IPL 2024 : आइपीएल में इस बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हो रही है. खूब रन बन रहे, तो बाउंड्री की बाढ़ भी आ गयी है. बुधवार को कोलकाता और दिल्ली नरेन की तूफानी पारी सभी ने देखी ही. क्लासेन, अभिषेक वर्मा, रसेल, सुनील नरेन, शिमव दुबे, रिषभ पंत सहित बल्लेबाज 25 से भी कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए दिखायी दिये हैं. इन बल्लेबाजों की तूफानी पारी का भी असर टीम स्कोर पर देखने को मिल रहा है. केकेआर ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ सात विकेट पर 272 बना कर आइपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बना दिया, तो इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 277 रन बनाये थे, जो आइपीएल का सर्वोच्च स्कोर है. तूफानी बल्लेबाजी का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि 16 मैचों में 299 छक्के लग चुके हैं, जो नया रिकॉर्ड है. इसके पहले 2023 के आइपीएल में 16 मैचों में 246 छक्के लगे थे. वहीं सबसे छक्कों के लिहाज से सबसे खराब सत्र 2013 रहा था, जिसमें सिर्फ 127 छक्के लगे थे.
एक ओवर में बन रहे 28-28 रन
कार एक्सीडेंट से उबरने के बाद रिषभ पंत भी तूफानी पारी खेलने में पीछे नहीं दिखायी दे रहे हैं. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले हार गयी, लेकिन कप्तान पंत ने वेंकटेश अय्यर की सभी गेंदों को बाउंड्री से बाहर पहुंचा कर रिकॉर्ड बना दिया. वेंकटेश अय्यर का ओवर इस सत्र का सबसे महंगा ओवर बन गये. पंत ने दो छक्के और चार चौकों की मदद से 28 रन बोटोरे.
![Ipl 2024 : इस बार छक्कों की आयी बाढ़, 16 ही मैचों में लग गये 299 छक्के 1 03041 Pti04 03 2024 000290A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/03041-pti04_03_2024_000290a-1024x655.jpg)
बाउंड्री मारने में क्लासेन आगे
छक्कों की बात करें, तो अभी हेनरिच क्लासेन आगे चल रहे हैं. क्लासेन ने कुल तीन मैचों में 17 छक्के जड़े हैं. दूसरे स्थान पर सुनील नरेन (केकआर), निकोलस पूरन (लखनऊ) व रियान पराग (राजस्थान) हैं. तीनों ने 12-12 छक्के जड़े हैं.
Also Read : IPL 2024: पेस बाजार में नहीं बिकता, कैगिसो रबाडा ने मयंक यादव की ऐसे की तारीफ
16 मैच बाद : 2024 में बना छक्कों का रिकॉर्ड
![Ipl 2024 : इस बार छक्कों की आयी बाढ़, 16 ही मैचों में लग गये 299 छक्के 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/six.jpg)