मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेपी कॉलोनी स्थित मोती दास के किराए के मकान में छापेमारी कर अंतरजिला के संगठित अपराधियों के एक गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी सुशील कुमार ने दी. एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि जेपी कॉलोनी में एक किराए के मकान में कुछ अपराधी एक बड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए हैं. ये लोग पूर्व में भी चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर उस मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. मोती दास के निर्माणाधीन मकान के प्रथम तल पर 8-9 अपराधी जमा थे. पुलिस बल से घिरते देख वे लोग रात के अंधरे में इधर उधर भागने लगे. इनमें से चार अपराधियों को पुलिस एवं पैंथर मोबाइल के सहयोग से पकड़ लिया गया. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में तीन दरभंगा जिला का एवं एक अपराधी मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार अपराधियों में मनिगाछी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के मो. कैफ, आसिफ फिरोज, मनीगाछी थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव के मो. अबू बकर सिद्दीकी एवं राजनगर थाना क्षेत्र के सतघरा गांव के अशरफ अली उर्फ अमन शामिल है. अपराधियों के पास से हथियार बरामद अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 6 गोली, दो चाकू, तीन मोबाइल, 690 ग्राम गांजा एवं चोरी व लूट की घटना में प्रयुक्त हाने वाले लोहे के औजार बरामद किए गए हैं. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि उनकी टीम में चार-पांच और लड़के हैं. सभी मिलकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने मकान के पार्किंग एरिया से भैरव स्थान, सकरी एवं पंडौल थाना में चोरी व लूट के तीन बाइक भी बरामद किया गया है. इस संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 134/24 दर्ज की गई है. शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में चारों अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है. शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गोली मारकर अपाचे लूटने की घटना का खुलासा एसपी ने बताया कि 6 फरवरी को पंडौल थाना क्षेत्र में अनिल यादव को गोली मारकर घायल कर इन्हीं अपराधियों द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट हुई उजले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को अपराधियों के पास से बरामद किया गया है. अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. छापेमारी में विशेष सदस्य पुलिस की विशेष टीम में सदर डीएसपी राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष टाउन थाना सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पंडौल इंस्पेक्टर रोहित, थानाध्यक्ष सकरी राहुल कुमार, थानाध्यक्ष भैरव स्थान एसआई सुनील कुमार झा, नगर थाना के एसआई मनोज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, राजा बाबू राय, लक्ष्मी कुमारी, रानी कुमारी, उपेंद्र कुमार सिंह, पैंथर मोबाइल के सिपाही सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार रजक, तकनीकी कोषांग के सिपाही इम्पू कुमारी एवं शिव शंकर उरांव भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
गर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेपी कॉलोनी स्थित मोती दास के किराए के मकान में छापेमारी कर अंतरजिला के संगठित अपराधियों के एक गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition