आजकल के समय में बेव सीरीज का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग घर बैठकर फैंमिली संग मूवीज और वेब सीरीज एंजॉय करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपको फुल ऑन टाइमपास होगा.
![Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, Ott पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट 1 Kotafactory Love Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/kotafactory-love-film-1024x683.jpg)
कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री की कहानी कोटा में सेट की गई है. इसमें वैभव पांडे IIT-JEE क्लियर करने के जी तोड़ मेहनत करता है. इस ड्रामा-कॉमेडी को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, Ott पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट 2 Delhicrime Cop Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/delhicrime-cop-film-1024x683.jpg)
दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को साल 2019 में रिलीज किया गया था. इसमें दिल्ली में हुए गैंगरेप और हत्या की कहानी और कैसे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था वो दिखाया है. इस क्राइम-ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, Ott पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट 3 Bandishbandits Love Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/bandishbandits-love-film-1024x683.jpg)
बंदिश बैंडिट्स
बंदिश बैंडिट्स एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. इसे आनंद तिवारी ने निर्देशित किया है. सीरीज में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी लीड रोल में नजर आ रही है. यह सीरीज आपको अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.
![Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, Ott पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट 4 Panchayat Love Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/panchayat-love-film-1024x683.jpg)
पंचायत
पंचायत में जीतेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) नाम के एक लड़के की है, जिसकी पोस्टिंग गांव में हो जाती है. इसको आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, Ott पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट 5 Brokenbutbeautiful Love Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/brokenbutbeautiful-love-film-1024x683.jpg)
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को साल 2018 में रिलीज किया गया था. इस रोमांटिक वेब सीरीज को एकता कपूर ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी दो लोगों के बीच प्यार, दिल टूटने और कभी न खत्म होने वाले प्यार की कहानी के आगे पीछे घूमती है. आपको यह सीरीज जी5 पर मिल जाएगी.
![Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, Ott पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट 6 Madeinheaven Love Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/madeinheaven-love-film-1024x683.jpg)
मेड इन हेवन
मेड इन हेवन एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है. इसमें तारा और करण के जीवन को दिखाया है, जो दिल्ली में वेडिंग प्लॉनर हैं. आपको यह सीरीज अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.