अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां की फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी नजर आएंगी.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 1 Maidaan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/maidaan-1024x683.jpeg)
मैदान फिल्म का कुछ समय पहले ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन की परफॉरमेंस की काफी चर्चा हुई थी. फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. ये एक पीरियड-ड्रामा है, जहां भारत की आजादी के कुछ ही साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज की जाएगी.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 2 Chamkila](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/chamkila-1024x683.jpeg)
चमकीला फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है. इसमें परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी पंजाब के लोकप्रिय सिंगर अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर के बारे में है. दोनों की ही साल 1988 में हत्या कर दी गई थी. इस फिल्म को 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 3 Mr And Mrs Mahi](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/mr-and-mrs-mahi-1024x683.jpeg)
मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म में फिर एक बार जान्हवी कपूर और राजकुमार राव साथ में नजर आने वाले है.’मिस्टर एंड मिसेज माही’ काफी बीते लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई थी. फिल्म इंडियन क्रिकेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इस फिल्म को 19 अप्रैल को थियेटर में रिलीज किया जाएगा.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 4 Do Aur Do Pyaar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/do-aur-do-pyaar-1024x683.jpeg)
दो और दो प्यार एक रोमांटिक कॉमडी है. फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंथिल राममूर्ति साथ में नजर आएंगे. इसमें सेंथिल और विद्या एक कपल हैं और इलियाना और प्रतीक एक कपल हैं और फिल्म में दोनों ही कपल्स की कहानी दिखाई है. इस फिल्म को 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 5 Tehran](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/tehran-1024x683.jpeg)
तेहरान एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जो 26 अप्रैल को थिएटर में रिलीज कि जाएगी, इसका निर्देशन अरुण गोपालम ने किया है. इसमें जॉन अब्राहम और मानुषी चिल्लर लीड रोल में नजर आएंगे.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 6 Jnu](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/jnu-1024x683.jpeg)
जेएनयू एक स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर आधारित फिल्म है. फिल्म में ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ के राजनीति और इससे जुड़े कई मुद्दे को दिखाया जाएगा. इसमें रवि किशन, रश्मि देसाई, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा और अतुल पांडे साथ में नजर आएंगे. आप इस फिल्म को 5 अप्रैल को थिएटर में देख पाएंगे.
![Films Releasing In April 2024: अप्रैल में आ रही ये धमाकेदार फिल्में, नोट कर लें डेट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका 7 Srikanth 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/SRIKANTH-1-1.jpg)
श्रीकांत फिल्म जिसे पहले हम श्री के नाम से जानते थे, उसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. वो 10 मई को थिएटर में रिलीज की जाएगी. यह एक बायोपिक फिल्म होगी. इसमें राजकुमार राव नजर आएंगे. यह बायोपिक फिल्म बिजनेसमैन श्रीकांत बोला के ऊपर बनी है.