- मदनगुंडी स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम कार ने ऑटो को मारी थी टक्कर
- हादसे में 7 अन्य लोग घायल, शव आने के बाद गुरुवार को लोगों ने की सड़क जाम
- पथराव में एक पुलिस जवान को भी लगी चोट, सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड पर मदनगुंडी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम को हुए सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की गुरुवार को मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीयलोगों ने रोड को जाम करके पथराव किया, जिसमें पुलिस के एक जवान को भी चोट लगी है. सरकारी वाहन को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 1 Road Accident Koderma](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-1024x640.jpg)
बुधवार देर शाम हुई दुर्घटना में अन्य 7 लोग घायल हुए हैं. सभी को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव का अंत्यपरीक्षण कराकर रांची से वापस लाने के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने जामू खाड़ी के पास गुरुवार को रांची-पटना रोड को जाम कर दिया.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 2 Road Accident Koderma News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-news-1024x640.jpg)
दोपहर बाद करीब 3:45 बजे से सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दबाव बढ़ाया, तो लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया, लेकिन पथराव में चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी राजेश कुमार घायल हो गए. थाना प्रभारी के सिर में चोट लगी है.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 3 Road Accident Koderma News Today](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-news-today-1024x640.jpg)
गुरुवार की रात को करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जितवाहन उरांव व भारी पुलिस बल पहुंचा. इसके बाद जाम को हटाया जा सका. थाना प्रभारी का इलाज तिलैया के निजी अस्पताल में किया गया. पथराव में कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए.
Also Read : Jharkhand News: कोडरमा में सड़क हादसा, दो ऑटो की टक्कर में एक यात्री की मौत, तीन घायल
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 4 Road Accident Koderma Today News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-today-news-1024x640.jpg)
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान 50 वर्षीय फुलांगी सिंह पिता स्व बुधन सिंह निवासी जामू खाड़ी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जामू खाड़ी से एक ही परिवार के लोग ऑटो (जेएच-12जी-1465) पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां डोमचांच गए थे. वहां से कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सभी ऑटो से ही लौट रहे थे.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 5 Road Accident Koderma Road Jam](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-road-jam-1024x640.jpg)
इसी दौरान मदनगुंडी में पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने ऑटो में हल्की टक्कर मार दी और फरार हो गया. इसके बाद पीछे से आ रही कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार रामेश्वर सिंह, बिरजू सिंह पिता स्व कारू सिंह, फुलांगी सिंह पिता स्व बुधन सिंह, बुधनी देवी पति रामेश्वर सिंह, यशोदा देवी पति अर्जुन घटवार, मेघनी देवी पति कन्हाई सिंह, सुदामा देवी पति फुलांगी सिंह, सपना कुमारी पिता भागी सिंह घायल हो गईं.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 6 Road Accident Koderma Road Jam News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-road-jam-news-1024x640.jpg)
घटना की सूचना पर पहुंचे चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल फुलांगी सिंह सहित तीन लोगों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. सुबह में फुलांगी सिंह की रिम्स में मौत हो गई. शव का अंत्यपरीक्षण करने के बाद जैसे ही शव चंदवारा पहुंचा, आक्रोशित लोगों ने जामू गाड़ी में रांची-पटना रोड को जाम कर दिया.
Also Read : कोडरमा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर से 1 की मौत
उचित मुआवजा, सड़क निर्माण करा रही कंपनी पर कार्रवाई की मांग
लोग उचित मुआवजा व फोर लेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम की वजह से कई किलोमटर तक वाहनों की कतार लग गई. लोग परेशान हो गए. सड़क जाम की सूचना पर पहले चंदवारा के अंचल अधिकारी अशोक कुमार भारती व अन्य मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग नहीं माने.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 7 Road Accident Koderma Road Jam News Today](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-road-jam-news-today-1024x640.jpg)
इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें थाना प्रभारी व एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. बाद में एसडीओ व एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
![कोडरमा के चंदवारा में हादसे के बाद रांची-पटना रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल, देखें लाठीचार्ज का Video 8 Road Accident Koderma Road Jam News Today 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/road-accident-koderma-road-jam-news-today-1-1024x640.jpg)
ग्रामीणों का आरोप था कि कार चालक की लापरवाही के अलावा फोरलेन सड़क बना रही कंपनी के ठेकेदार की अनदेखी से यह हादसा हुआ. निर्माण कंपनी राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के द्वारा कई जगह डायवर्सन का सिग्नल नहीं देने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. कई जगह सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है.