The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा और उनकी कॉमेडी नाइट्स की टीम जल्द ही नेटफ्लिक्स के अपकमिंग शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ एक नए अवतार में लौटने के लिए तैयार है.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 1 The Great Kapil Show 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/the-great-kapil-show-3-1024x683.jpg)
द कपिल शर्मा शो के लगभग सभी कॉमेडियन, जिनमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. शो की खास बात यह है कि इस बार सुनील ग्रोवर भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 2 The Great Kapil Show 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/the-great-kapil-show-2-1024x683.jpg)
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कलाकार 30 मार्च, 2024 को अपने बड़े लॉन्च के लिए तैयार हैं. ऐसे में आज सभी ने अनोखे स्टाइल में फैंस को हैप्पी होली विश की है.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 3 The Great Kapil Show](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/the-great-kapil-show-1024x683.jpg)
उन्होंने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया. वीडियो की शुरुआत सुनील ग्रोवर की ओर से दर्शकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए दो लाइन वाली शायरी छोड़ने से होती है.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 4 Sunil Grover Aka Dr Mashoor Gulati Of The Kapil Sharma Going To Be Share Screen With Shah Rukh Khan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Sunil-Grover-aka-dr-mashoor-gulati-of-the-kapil-sharma-going-to-be-share-screen-with-Shah-Rukh-Khan-1024x683.jpg)
सुनील ग्रोवर कहते हैं, अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाल ली है… आप सभी को हैप्पी होली. इसके बाद कृष्णा अभिषेक बोले- सुबह ये बंदा जैकेट में बैठा है.. शाम में डालेगा चोली.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 5 Kapil Sharma](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/kapil-sharma-pic-819x1024.jpg)
इसके बाद कपिल कहते हैं, अब कहती है प्यार नहीं है तुमसे.. पहले क्यों नहीं बोली, हैप्पी होली. इसके बाद होस्ट कहते हैं, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पूरे परिवार की तरफ से आपको होली की शुभकामनाएं.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 6 Kapil 13](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/kapil-13.jpg)
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च 2024 को रात 8 बजे लॉन्च होगा. शो में कपिल शर्मा द्वारा सेलिब्रिटी गेस्ट के इंटरव्यू होंगे. शो का हाल ही में आय़ा था. जिसने खूब एंटरटेनमेंट का वादा किया.
![अब मेरे पर रंग न डालना, मैंने बनियान डाली है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम ने यूं फैंस को कहा हैप्पी होली 7 The Great Kapil Show 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/the-great-kapil-show-1-1024x683.jpg)
टीजर में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, परिणीति चोपड़ा, क्रिकेटर रोहित शर्मा और आमिर खान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं.