आपको ऐसी 7 पॉपुलर टीवी जोड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें फैंस आज भी एक साथ देखने के लिए तरस गए है.
Shivangi joshi-mohsin khan
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान पहली बार साथ में ये रिशता क्या कहलाता है में साथ नजर आए थे. शिवांगी ने नायरा और मोहसिन ने कार्तिक का रोल निभाया था. आखिरी बार नो म्यूजिक वीडियो बारिश में साथ में दिखे थे. इसके बाद दोनों किसी भी शो में साथ में नजर नहीं आए है.
Dheeraj dhoopar- shraddha arya
धीरज धूपर और श्रध्दा आर्या कुंडली भाग्य में नजर आए थे. दोनों की ही ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री काफी कमाल की थी. इसके बाद दोनों म्यूजिक वीडियो में नजर आए. दोबारा साथ में उन्हें देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे.
Ayesha singh- neil bhatt
आयशा सिंह और नील भट्ट ने साथ में गुम है किसी के प्यार में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है.
Vivian desena- drishti dhaami
विवियन डीसेना और दृष्टि धामी ने मधुबाला में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था और वो फैंस के काफी चहेते बन गए थे. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है.
Surbhi chandna- nakul mehta
सुरभि चंदना और नकुल मेहता ने इश्कबाज में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था और दोनों की जोड़ी को फैंस ने शिविका नाम भी दिया था. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है.
Sumbul touqeer khan- fahmaan khan
सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान ने इमली में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है. सुंबुल अभी एक जज्बा एक जुनुन में नजर आ रही है.
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने उड़ारियां में साथ में काम किया था. इसके बाद दोनों कुछ इतने हसीन म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. दोनों फिर बिग बॉस 16 में साथ में नजर आए थे. इसके बाद दोनों को फिर किसी शो में साथ में नहीं देखा गया है.
आपको ऐसी 7 पॉपुलर टीवी जोड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें फैंस आज भी एक साथ देखने के लिए तरस गए है.
Shivangi joshi-mohsin khan
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान पहली बार साथ में ये रिशता क्या कहलाता है में साथ नजर आए थे. शिवांगी ने नायरा और मोहसिन ने कार्तिक का रोल निभाया था. आखिरी बार नो म्यूजिक वीडियो बारिश में साथ में दिखे थे. इसके बाद दोनों किसी भी शो में साथ में नजर नहीं आए है.
Dheeraj dhoopar- shraddha arya
धीरज धूपर और श्रध्दा आर्या कुंडली भाग्य में नजर आए थे. दोनों की ही ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री काफी कमाल की थी. इसके बाद दोनों म्यूजिक वीडियो में नजर आए. दोबारा साथ में उन्हें देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे.
Ayesha singh- neil bhatt
आयशा सिंह और नील भट्ट ने साथ में गुम है किसी के प्यार में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है.
Vivian desena- drishti dhaami
विवियन डीसेना और दृष्टि धामी ने मधुबाला में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था और वो फैंस के काफी चहेते बन गए थे. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है.
Surbhi chandna- nakul mehta
सुरभि चंदना और नकुल मेहता ने इश्कबाज में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था और दोनों की जोड़ी को फैंस ने शिविका नाम भी दिया था. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है.
Sumbul touqeer khan- fahmaan khan
सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान ने इमली में साथ में काम किया था. दोनों को ही साथ में इस शो में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों अब तक किसी भी शो में साथ नजर नहीं आए है. सुंबुल अभी एक जज्बा एक जुनुन में नजर आ रही है.
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने उड़ारियां में साथ में काम किया था. इसके बाद दोनों कुछ इतने हसीन म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. दोनों फिर बिग बॉस 16 में साथ में नजर आए थे. इसके बाद दोनों को फिर किसी शो में साथ में नहीं देखा गया है.