Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले मैक्सटर्न संग लड़ाई-झगड़े को लेकर वो चर्चा में रहे. अब सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में वो सुर्खियों में है.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 1 Elvish Yadav1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-yadav1-1024x640.jpg)
एल्विश को सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने यूट्यूबर ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 2 Elvish Yadav2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-yadav2-1024x640.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एल्विश यादव ने पूछताछ में रेव पार्टियों के लिए सांपों और उनके जहर के सप्लाई करने की बात को स्वीकार कर लिया है.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 3 Elvish3 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish3-4-1024x683.jpg)
फिलहाल यूट्यूबर लुक्सर जेल में है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनकी पहली रात जेल में कैसी कटी. कहा जा रहा है कि वो जेल में काफी उदास दिख रहे थे.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 4 Elvish2 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish2-4-1024x683.jpg)
कहा जा रहा है कि जेल में जो उन्हें खाना खाने के लिए मिला, उसे भी उन्होंने आधा खाकर छोड़ दिया. एल्विश ने करवट बदलते हुए रात गुजारी.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 5 Elvish5 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish5-4-1024x640.jpeg)
बता दें कि एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि उन्होंने कबूल किया है कि वो अलग-अलग रेव पार्टियों में आरोपियों से मिला था. साथ ही वो उनसे संपर्क में था.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 6 Munawar On Elvish Yadav Arrest 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Munawar-On-Elvish-Yadav-Arrest-1-1024x640.jpg)
वहीं, उनके करीबी दोस्त और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने एल्विश की गिरफ्तारी की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ”मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है इस बारे में. फोन तो बंद था. मेरे फोन की बैटरी पूरी डेड हो चुकी है. मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ.”
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 7 Elvish2 1 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish2__1_-4-1024x640.jpg)
गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है. सलमान खान के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है.
![Elvish Yadav News: जेल में यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात, लेते रहे करवट, खाना भी नहीं खाया पूरा 8 Elvish Yadav Arrested](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/elvish-yadav-news-1024x640.jpg)
एल्विश दो कपड़ों के ब्रांड -‘सिस्टम क्लोदिंग’ और ‘एल्ग्रो वुमेन’ के ऑनर है. साथ ही वो एक एनजीओ चलाते है, जिसका नाम ‘एल्विश यादव फाउंडेशन’ है.
Elvish Yadav: एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारूकी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात