लोकसभा चुनाव 2019 में भारत में 7 चरणों में 542 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में कितनी-कितनी सीटों पर वोटिंग हुई थी. किस दिन मतगणना हुई, इन सबके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 1 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-1-1024x640.jpg)
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए गए थे. 11 अप्रैल 2019 से शुरू होकर 19 मई 2019 तक मतदान की प्रक्रिया चली. इस दौरान देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 2 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 1St Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-1st-phase-1024x640.jpg)
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल 2019 को हुई. इस दिन देश भर के 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए गए थे.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 3 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 2Nd Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-2nd-phase-1024x640.jpg)
दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल 2019 को हुई. इस दिन देश के 13 राज्यों के कुल 95 संसदीय क्षेत्रों यानी लोकसभा सीटों पर लोगों ने वोट किया.
Also Read : 542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 4 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 3Rd Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-3rd-phase-1024x640.jpg)
तीसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 117 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस चरण में 15 राज्यों को शामिल किया गया था. तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल 2019 को हुआ था.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 5 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 4Th Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-4th-phase-1024x640.jpg)
चौथे चरण में कुल 71 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया था. चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को हुई थी. इसके बाद जितने चरणों की वोटिंग हुई, उसमें सीटों की संख्या इससे कम ही रही.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 6 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 5Th Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-5th-phase-1024x640.jpg)
लोकसभा के पांचवें चरण में 7 राज्यों में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन 7 राज्यों में कुल 51 लोकसभा सीटें थीं, जहां चुनाव कराए गए. वोटिंग 6 मई 2019 को हुई थी.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 7 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 6Th Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-6th-phase-1024x640.jpg)
छठे चरण का वोट 12 मई 2019 को हुआ था. इस दिन 7 राज्यों में चुनाव हुए थे. इनमें 59 लोकसभा क्षेत्र के वोटर्स ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार (मतदान) का इस्तेमाल किया था.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 8 Lok Sabha Election Photo Story Graphics 7Th Phase](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-7th-phase-1024x640.jpg)
सातवें और आखिरी चरण में कुल 59 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ था. आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई 2019 को हुई थी. इस दिन 8 राज्यों में चुनाव कराए गए थे.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 9 Lok Sabha Election Photo Story Graphics News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-News-1024x640.jpg)
देश की 543 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर तीसरे चरण में वोटिंग हुई थी. 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 117 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
![लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले जानें 2019 में वोटिंग और काउंटिंग की डिटेल 10 Lok Sabha Election Photo Story Graphics Result](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Lok-Sabha-Election-Photo-Story-Graphics-Result-1024x640.jpg)
11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक चली मतदान की प्रक्रिया के बाद मतगणना होती है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई 2023 को हुई थी. इसी दिन सभी लोकसभा सीटों के परिणाम की घोषणा कर दी गई थी.