OTT Movies: बॉलीवुड में फीमेल फ्रेंडशिप पर बहुत ही कम फिल्में बनती है, जिसमें ये दिखाया गया है कि लड़कियों की दोस्ती कैसी होती है और वो लोग साथ मिलकर कितना मस्ती करते हैं. ये दोस्त जीवन भर आपके साथ रहते हैं. अगर आपके पास भी ऐसे दोस्त हैं, तो उनके साथ ये फिल्में जरूर ओटीटी पर एंजॉय करें.
![Ott Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी 1 Veere Di Wedding Women Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/veere-di-wedding-women-film-1024x683.jpg)
वीरे दी वेडिंग
वीरे दी वेडिंग को साल 2018 में रिलीज किया गया था. यह कॉमेडी फिल्म है. इसे शशांक घोष ने निर्देशित किया है. इसमे करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में है. इसकी कहानी कालिंदी और उसकी सहेलियां अवनि, साक्षी और मीरा के आगे पीछे घूमती है. आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते है.
![Ott Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी 2 Sonata Women Flm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/sonata-women-flm-1024x683.jpg)
सोनाटा
सोनाटा फिल्म का निर्देशन अपर्णा सेन ने किया है. इसमें अपर्णा सेन, शबाना आजमी और लिलेट दुबे लीड रोल में है. फिल्म में तीन महिलाएं है, जो पेशे से प्रोफेसर, बैंकर और पत्रकार होते हैं. तीनो बेस्ट फ्रेंडस हैं, जो अपनी खुशी और मुश्किले एक दूसरे के साथ बांटती है. आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते है.
![Ott Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी 3 Cocktail 1 Women Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/cocktail-1-women-film-1024x683.jpg)
कॉकटेल
कॉकटेल एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, इसे होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है. इसमें दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, सैफ अली खान लीड रोल में है. इस फिल्म में वेरोनिका और मीरा की दोस्ती को दिखाया गया है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.
![Ott Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी 4 Aisha Women Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aisha-women-film-1024x683.jpg)
आयशा
रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा आयशा साल 2010 में रिलीज किया गया था. इसका निर्देशन राजश्री ओझा ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर, इरा दुबे, अमृता पुरी लीड रोल में नजर आ रही है. इनके अलवा अभय देओल, साइरस साहूकार आनंद तिवारी, अरुणोदय सिंह और लिसा हेडन भी मुख्य भूमिका में है.
![Ott Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी 5 Aisha 1 Women Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/aisha-1-women-film-1024x683.jpg)
फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाली आयशा (सोनम कपूर) और उसकी दो दोस्तों शैफाली (अमृता पुरी) और पिंकी (इरा दुबे) की है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.
![Ott Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी 6 Queen 1 Women Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/queen-1-women-film-1024x683.jpg)
क्वीन
क्वीन साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें कंगना रनौत लीड रोल में है. फिल्म रानी की बारे में है, जिसकी शादी टूट जाती है और वह अकेले ही अपने ‘हनीमून’ पर पेरिस जाने का फैसला लेती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
Also Read- Murder Mubarak OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मर्डर मुबारक, अभी घर बैठे करें एंजॉय