16.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 11:14 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jamtara: बराकर नदी पर झारखंड के सबसे बड़े 4 लेन पुल का चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास, परिसंपत्तियों का वितरण

Advertisement

झारखंड के संताल परगना स्थित जामताड़ा में बराकर नदी पर झारखंड के सबसे बड़े वीरग्राम-बरबेंदिया 4 लेन पीएससी ब्रिज का शिलान्यास मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jamtara News: झारखंड के संताल परगना स्थित जामताड़ा में बराकर नदी पर झारखंड के सबसे बड़े वीरग्राम-बरबेंदिया 4 लेन पीएससी ब्रिज का शिलान्यास मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया. झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा इस पुल का निर्माण किया जाएगा. इससे जामताड़ा और निरसा की दूरी न केवल कम होगी, बल्कि बंगाल से भी जामताड़ा की सीधी कनेक्टिविटी सुलभ हो जाएगी.

- Advertisement -

जामताड़ा से निरसा की दूरी हो जाएगी कम

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार (10 मार्च) को जामताड़ा के वीरग्राम फुटबॉल मैदान में आयोजित जामताड़ा-निरसा पथ पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद उनकी सरकार थी. उन्होंने आदिवासियों-मूलवासियों के दुख-दर्द को नहीं समझा. सिर्फ दुष्प्रचार किया. झारखंड की जनता के उत्थान के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया.

  • जामताड़ा के बरबेंदिया-वीरग्राम में बराकर नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
  • झारखंड कभी गरीब प्रदेश नहीं रहा, लेकिन यहां के लोग गरीबी में रहने को मजबूर रहे : सीएम चंपाई सोरेन
  • पुल निर्माण से जामताड़ा समेत पूरे संताल परगना का धनबाद से रोड कनेक्टिविटी मजबूत होगी
  • 263 करोड 88 लाख रुपए की लागत से बराकर नदी पर बनेगा फोर लेन (1584 मीटर) उच्चस्तरीय पुल
  • कार्यक्रम में कुल 340 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये की लागत से कई योजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्ति का वितरण

भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर : चंपाई सोरेन

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नजर सिर्फ यहां की खनिज संपदा पर थी. उन्होंने कहा कि झारखंड कभी गरीब नहीं रहा. यह राज्य अमीर है, लेकिन यहां के आदिवासियों को उस संपत्ति से दूर रखा गया. वे आज भी गरीब हैं. उन्होंने कोरोना काल का भी जिक्र किया. कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 5 साल के लिए जनादेश मिला, लेकिन भाजपा ने सरकार बनने के बाद से ही इसे गिराने की साजिश रचनी शुरू कर दी.

भाजपा ने स्कूल बंद किए, हेमंत सोरेन ने बनाए मॉडल स्कूल

चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने राज्य के लोगों को उनके पैरों पर खड़ा करने वाली नीतियां बनाईं. हमारी सरकार ने लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान देने का निश्चय किया. हमने 50 साल की उम्र के लोगों के लिए पेंशन योजना लागू कर दी है. कहा कि झारखंड को विकास करना है, तो शिक्षा जरूरी है. लेकिन, भाजपा की सरकार ने 5000 से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया, ताकि आदिवासियों के बच्चे शिक्षित न हो सकें. लेकिन, हेमंत सरकार ने मॉडल स्कूल बनाना शुरू किया.

Also Read : जामताड़ा में बोले बसंत सोरेन- हां, पूरे झारखंड की जमीन हमारी है…, बाबूलाल मरांडी को दिया ये चैलेंज

जनविरोधी पार्टी है भाजपा : चंपाई सोरेन

झामुमो नेता और झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा भाजपा पर झारखंड के साथ भेदभाव का भी आरोप लगाया. कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक सभी को अपना पक्का मकान देंगे. लेकिन, झारखंड को पक्का मकान नहीं दिया. तब हेमंत सोरेन ने अपने दम पर अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. हमारी सरकार जनता की हितैषी सरकार है. भाजपा वाले जनविरोधी हैं. हमारी सरकार झारखंडियों की सरकार है. आपकी सरकार है. इसलिए हम किसानों के हित में काम करते हैं. विद्यार्थियों के हित में काम करते हैं. गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और विधवा के बारे में सोचते हैं.

बसंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर बोला हमला

बसंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले दिनों एक नौटंकी वाला यहां आया था. बहुत भीड़ थी. ये हायर किया हुआ नौटंकीवाला है. वह कह रहा था-अबकी बार 400 पार. चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि सोरेन परिवार परिवारवाद करता है. हेमंत सोरेन जमीन लूटता है. साहिबगंज से लेकर बहरागोड़ा तक.

हां, झारखंड की पूरी जमीन हमारी है : बसंत सोरेन

बसंत सोरेन ने कहा- हां, हम कहते हैं कि झारखंड की पूरी जमीन हमारी है. झारखंड की पूरी भूमि हेमंत सोरेन की भूमि है. तुम्हारा वजूद क्या है? बसंत ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हमेशा एक बात कही कि हर घर में हेमंत है. जब हर घर में हेमंत है, तो तुम हेमंत को ढूंढ़ रहे हो साहिबगंज से बहरागोड़ा? हर जगह हेमंत सोरेन है. फिर कौन-सी जमीन तलाश रहे हो.

अप्रिय घटना में कई जानें गईं, भाजपा सरकार ने संज्ञान नहीं लिया

इस अवसर पर झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री और झामुमो नेता बसंत सोरेन ने कहा कि एक-डेढ़ साल पहले कुछ अप्रिय घटना की वजह से हमारे परिवार के कुछ सदस्य हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटनाएं निरंतर होती रही, लेकिन पिछली सरकारों ने संज्ञान नहीं लिया.

Also Read : रांची: कांटाटोली फ्लाईओवर का काम अगस्त तक होगा पूरा, सीएम चंपाई सोरेन ने हर हफ्ते मांगी प्रगति रिपोर्ट

इरफान अंसारी बोले : भाजपा सरकार ने नहीं बनाया ये पुल

इस अवसर पर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि रघुवर दास की सरकार के कार्यकाल में उन्होंने कई बार आग्रह किया कि इस पुल का निर्माण करवा दिया जाए. आश्वासन तो मिला, लेकिन पुल नहीं मिला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से इतना कहा गया कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है. पुल बन जाने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. आदिवासियों का विकास होगा. यह जाताड़ा ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए लाइफलाइन साबित होगी.

हादसे में चली गई थी 14 लोगों की जान

इरफान अंसारी ने कहा कि एक हादसा हुआ. 14 लोगों की जान चली गई. मैं रांची जा रहा था. लौटकर मुझे यहां आना पड़ा. लोगों का आक्रोश मुझे झेलना पड़ा. लोगों ने मेरी कार के शीशे फोड़ दिए. तभी मैंने यहां की अवाम के लोगों से कहा था कि मैं यह पुल बनवाकर रहूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पुल बना और कमीशनखोरी की वजह से पुल गिर गया. आज बगल की विधायक घड़ियाली आंसू बहा रहीं हैं. तब हमारे चंपाई सोरेन यहां आए थे लोगों के आंसू पोंछने. आज सीएम साहब लोगों को पुल की सौगात देने आए हैं.

डॉन-1 और डॉन-2 सरकार : इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा वाले कहते थे कि ये हेमंत सोरेन पार्ट-2 सरकार है, लेकिन हम कहते हैं कि वो (हेमंत सोरेन की सरकार) डॉन-1 सरकार थी, ये (चंपाई सोरेन की सरकार) डॉन-2 सरकार है.

Read Also : सीएम चंपाई सोरेन की सरायकेला को 356 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात, बोले पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधक

263.88 करोड़ से बनेगा 4 लेन पीएससी पुल

इस परियोजना की कुल लागत 263.88 करोड़ रुपए है. इस 4 लेन पीएससी ब्रिज की लंबाई 1584 मीटर होगी. इसके लिए 1400 मीटर का पहुंच पथ भी बनाया जाएगा. इस तरह पुल की कुल लंबाई 2984 मीटर होगी.

चंपाई सोरेन ने परिसंपत्तियों का वितरण भी किया

मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र, सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत परिसंपत्तियों के वितरण के साथ-साथ हाथियों के हमले में घायल लोगों को मुआवजा राशि का भी वितरण किया गया.

विकास योजनाओं से जामताड़ा की बदलेगी तस्वीर

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 340 करोड़ 95 लाख 40 हज़ार रुपए की लागत से कई विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसमें 263 करोड 87 लाख रुपए की बरबेंदिया पुल का शिलान्यास तथा 26 करोड़ रुपए की 12 अन्य योजनाओं का लोकार्पण और नींव रखी गयीं. वहीं 69631 लाभुकों के बीच 52 करोड़ 80 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ.

शिबू सोरेन समेत ये लोग थे कार्यक्रम में उपस्थित

मौके पर मंत्री बसंत सोरेन, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, संताल परगना के आयुक्त लालचंद्र दादेल, पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, झामुमो नेता अशोक मंडल सहित अन्य थे.

पुल के बनने से होने वाले फायदे

  • धनबाद और संताल परगना के जामताड़ा समेत अन्य जिलों की दूरी घट जाएगी
  • अत्याधुनिक तकनीक से उच्चस्तरीय सेतु का होगा निर्माण
  • बरबेदिया में बनने वाले पुल की लंबाई
  • पुल के लिए बने पहुंच पथ की लंबाई
  • पुल में 44 स्पैन होंगे, हर स्पैन की लंबाई 36 मीटर होगी
  • व्यापारियों को धनबाद समेत अन्य जिलों में जाने में होगी सहूलियत
  • निरसा की दूरी अभी 60 से 70 किलोमीटर है, जो सेतु बनने के बाद घटकर 30-35 किमी रह जाएगी
  • सेतु निर्माण जामताड़ा को धनबाद व अन्य जिलों में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा
  • चित्तरंजन और धनबाद तक वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा
  • बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, गोड्डा का संताल परगना सीधे जुड़ जाएगा
  • पर्यटन का विकास होगा, रोजगार सृजन होगा

Table of Contents

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें