15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:47 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रांची में झमाझम बारिश, एक दिन में 9.8 डिग्री तक गिरा झारखंड का अधिकतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इससे पहले एक दिन की बारिश से अधिकतम तापमान धड़ाम हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इससे पहले एक दिन की बारिश से अधिकतम तापमान धड़ाम हो गया. मौसम विभाग ने सोमवार (4 मार्च) को तात्कालिक चेतावनी जारी कर कहा है कि राजधानी रांची समेत आधा दर्जन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

रांची, धनबाद समेत इन 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

तात्कालिक चेतावनी में कहा गया है कि राजधानी रांची के अलावा बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम केंद्र ने कहा है कि इस दौरान बादल भी गरजेंगे. इससे पहले रविवार की देर रात भी रांची में झमाझम बारिश हुई थी, जिसकी वजह से उच्चतम तापमान में भारी गिरावट आई.

अधिकतम तापमान में 9.8 डिग्री तक की आई गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 9.8 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट दर्ज की गई है. उच्चतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट पलामू में दर्ज की गई है. यहां 9.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

Also Read : IMD Alert: मौसम ने ली करवट, कई जिलों में शुरू हुई बारिश, वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी

रांची का अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री घटा

झारखंड की राजधानी रांची में भी तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यहां का अधिकतम तापमान 24 घंटे के दौरान 6.8 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम हो गया. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री घट गया है. रांची का अधिकतम तापमान अब 22.4 डिग्री रह गया है, जो सामान्य से 7.1 डिग्री कम है.

जमशेदपुर में इतना गिरा उच्चतम तापमान

जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट के साथ 29 डिग्री सेल्सियस हो गया है. यह सामान्य से 4.6 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 21.8 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जो सामान्य से 10.4 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.

बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि

अगर न्यूनतम तापमान की बात करें, तो रविवार को हुई बारिश के बाद इन तीनों जिलों का न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. रांची का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 189.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 18.4 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. इसी तरह डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री चढ़कर 17.8 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

Also Read : Jharkhand Weather Forecast : रांची में आज होगी बारिश, इस दिन तक मौसम में होगा सुधार

झारखंड में 24 घंटे के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 39 मिलीमीटर वर्षा धनबाद जिले के मैथन में रिकॉर्ड की गई. सिमडेगा में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. वहीं, सबसे अधिक उच्चतम तापमान जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां का उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

झारखंड में कहां, कितनी हुई बारिश

मैथन डीवीसी39.0 मिलीमीटर
पुटकी38.2 मिलीमीटर
मैथन36.0 मिलीमीटर
पंचेत35.4 मिलीमीटर
पंचेत डीवीसी35.2 मिलीमीटर
पापुनकी30.4 मिलीमीटर
हेंदगीर29.4 मिलीमीटर
आईसीएआर नामकुम27.8 मिलीमीटर
रांची एयरपोर्ट27.5 मिलीमीटर
गोविंदपुर डीवीसी27.2 मिलीमीटर
धनबाद26.4 मिलीमीटर
सीआईटी टाटीसिल्वे25.2 मिलीमीटर
बोकारो थर्मल22.8 मिलीमीटर
भवनाथपुर21.5 मिलीमीटर
बोकारो केवीके20.5 मिलीमीटर
रामगढ़ केवीके19.5 मिलीमीटर
चास19.2 मिलीमीटर
चंदवा18.0 मिलीमीटर
बुढ़मू16.0 मिलीमीटर
मांडू15.8 मिलीमीटर
कुड़ू14.2 मिलीमीटर
नावाडीह14.2 मिलीमीटर
रामगढ़12.8 मिलीमीटर
बीएयू कांके12.4 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी11.6 मिलीमीटर
धुरकी11.5 मिलीमीटर
लोहरदगा केवीके11.5 मिलीमीटर
हरिहरगंज11.1 मिलीमीटर
ओरमांझी10.6 मिलीमीटर
गुमला बिशनपुर केवीके10.5 मिलीमीटर
खलारी10.0 मिलीमीटर
सरयू10.0 मिलीमीटर
लातेहार10.0 मिलीमीटर
तिलैया09.6 मिलीमीटर
डालटेनगंज09.6 मिलीमीटर
रामगढ़09.4 मिलीमीटर
हजारीबाग डीवीसी08.6 मिलीमीटर
बंदगांव08.4 मिलीमीटर
तोपचांची08.0 मिलीमीटर
गारू08.0 मिलीमीटर
गढ़वा केवीके07.5 मिलीमीटर
लोहरदगा07.4 मिलीमीटर
परसाबाद07.2 मिलीमीटर
कोनेर06.8 मिलीमीटर
पांकी06.6 मिलीमीटर
कोनेर डीवीसी06.4 मिलीमीटर
चतरा06.0 मिलीमीटर
महगावां05.6 मिलीमीटर
दियाकेल खूंटी केवीके05.5 मिलीमीटर
हजारीबाग केवीके05.5 मिलीमीटर
कुरडेग05.4 मिलीमीटर
जामताड़ा05.2 मिलीमीटर
कोडरमा डीवीसी 05.2 मिलीमीटर
मुरहू05.0 मिलीमीटर
गोमिया04.6 मिलीमीटर
बरही डीवीसी04.6 मिलीमीटर
रायडीह04.2 मिलीमीटर
फुसरो04.2 मिलीमीटर
करमाटांड़04.2 मिलीमीटर
बालूमाथ04.0 मिलीमीटर
पालगंज04.0 मिलीमीटर
सारठ04.0 मिलीमीटर
चतरा केवीके03.5 मिलीमीटर
महारो02.6 मिलीमीटर
गढ़वा02.6 मिलीमीटर
मसानजोर02.6 मिलीमीटर
बरकीसुरिया02.6 मिलीमीटर
हिरणपुर02.4 मिलीमीटर
रनिया02.2 मिलीमीटर
सिकटिया02.2 मिलीमीटर
गोड्डा केवीके01.5 मिलीमीटर
पथरगामा01.2 मिलीमीटर
नंदाडीह01.2 मिलीमीटर
महेशपुर01.2 मिलीमीटर
गिरिडीह बेंगाबाद केवीके00.5 मिलीमीटर
बोराम00.2 मिलीमीटर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें