![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 1 Merry Christmas5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/merry-christmas5-1024x640.jpg)
Merry Christmas OTT: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस जनवरी में रिलीज हुई थी. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 2 Merry Christmas4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/merry-christmas4-1024x640.jpg)
मेरी क्रिसमस भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन आलोचक श्रीराम राघवन के निर्देशन से प्रभावित दिखे.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 3 Merry Christmas6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/merry-christmas6-1024x640.jpg)
मेरी क्रिसमस एक मर्डर मिस्ट्री है. पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने साथ में काम किया है. दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 4 Merry Christmas7](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/merry-christmas7-1024x640.jpg)
फिल्म में संजय कपूर, राधिका आप्टे, टीनू आनंद और विनय पाठकर ने भी काम किया है. बता दें कि मूवी का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया हा. उन्होंने अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्में बनाई है.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 5 Merry Christmas3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/merry-christmas3-1024x640.jpg)
फिल्म को को 2 घंटे और 24 मिनट के स्वीकृत रन टाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया है. वहीं, प्रभात खबर ने फिल्म को तीन स्टार दिए है.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 6 Katrina Kaif 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/katrina-kaif-1-1024x658.jpg)
कैटरीना कैफ ने एक फिल्म फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को लेकर कहा, मेरी क्रिसमस, उनके करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है. उन्होंने कहा कि निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करना उनका लक्ष्य रहा है.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 7 Katrina Kaif 5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/katrina-kaif-5-1024x608.jpg)
कैटरीना ने विजय सेतुपति के साथ काम करने के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें वह काफी मेहनती और क्लासी स्टार लगे. उन्हें हिंदी और तमिल भाषाओं के बीच स्विच करते हुए देखने काफी मजेदार था.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 8 Katrina Kaif Angry](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/katrina-kaif-angry-1024x538.jpg)
कैटरीना कैफ अगली बार फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएगी. इसमें कार्तिक आर्यन और श्रध्दा कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज की जाएगी.
![Merry Christmas Ott: फाइनली! कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ इस ओटीटी पर देखें 9 Tiger 3 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/tiger-3-4-1024x683.jpg)
पिछली बार कैटरीना कैफ फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.