West Bengal: पश्चिम बंगाल के जामुड़िया के जादूडांगा स्तिथ एक फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. पता चला है कि पेट्रोलियम उत्पादों से संबंधित पीपी फोम का इस फैक्ट्री में उत्पादन होता है.
जामुड़िया की फैक्ट्री में सुबह 6:30 बजे लगी आग
ड्रीम पॉलीपैक नाम की इस फैक्ट्री के गोदाम में शनिवार (24 फरवरी) की सुबह करीब 6:30 बजे आग लगी. इस भयानक आग की वजह से आसपास के इलाके के लोग डर के मारे अपना घर छोड़कर बाहर निकल गए.
![West Bengal: जामुड़िया में जादूडांगा के ड्रीम पॉलीपैक फैक्ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी 1 Jamuria Dream Polypack Factory Fire1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jamuria-dream-polypack-factory-fire1-1024x640.jpg)
घनी आबादी के पास है फैक्ट्री
इस फैक्ट्री के आसपास कई अन्य कारखाने हैं. इस फैक्ट्री के आसपास घनी आबादी है. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए पहुंचे. सबसे पहले दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इस बात की जांच की कि आग किसी और यूनिट तक तो नहीं फैली है.
फैक्ट्री के दूसरे छोर पर है
फैक्ट्री में जिस जगह पर आग लगी है, वह गोदाम फैक्ट्री के एक छोर पर है. इसलिए फिलहाल आग फैलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही यह भी मालूम नहीं हो पाया है कि आग कहां तक फैली है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं. साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि आग ज्यादा न फैले.
![West Bengal: जामुड़िया में जादूडांगा के ड्रीम पॉलीपैक फैक्ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी 2 Jamuria Fire](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jamuria-fire-1024x576.jpeg)
2015-16 में भी इसी फैक्ट्री में लगी थी आग
मालूम हो कि वर्ष 2015-16 में भी इसी फैक्ट्री में भयानक आग लगी थी, जब फैक्ट्री की एक बड़ी यूनिट जलकर राख हो गई थी. शनिवार को पेट्रोलियम पदार्थ के गोदाम में लगी आग की लपटें और धुआं देखकर लोग परेशान हो गए. धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैल गया.
आग लगने की वजह से खराब हो गए गोदाम के शेड
चारों ओर आग लगने से गोदाम के शेड खराब हो गए हैं. आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. इस भयावह आग के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, कर्मचारियों का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. इस संबंध में जब फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.