![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 1 Gullak3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak3-1024x640.jpg)
Gullak 4 OTT: टीवीएफ (द वायरल फीवर) का वेब सीरीज ‘गुल्लक‘ के चौथे सीजन का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 2 Gullak5 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak5-1-1-1024x640.jpg)
‘गुल्लक‘ सीजन 4 की शूटिंग खत्म हो गई है और इसकी जानकारी सामने आई है. निर्देशक श्रेयांश पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘गुल्लक’ 4 की शूटिंग पूरी हुई. हर -हर महादेव.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 3 Gullak4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak4-1024x640.jpg)
‘गुल्लक’ की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली के जीवन की छोटी-छोटी बारीकियों को खूबसूरती से दिखाती है. इसमें हर एक छोटे पहलू को बड़े गौर से दिखाया गया है.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 4 Gullak](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak-1024x550.jpg)
इस वेब सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर ने लीड रोल निभाया है. जमील और गीतांजलि इसमें पति-पत्नी के रोल में दिखे है.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 5 Gullak5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak5-1024x640.jpg)
ये शो लोगों के इमोशन्स को छूने में कामयाब हुआ है. इसके अब तक तीन सीजन आएं है और हर सीजन दर्शकों के दिल-दिमाग में बस गया. चौथे सीजन को लेकर दर्शक उत्साहित है.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 6 Gullak2 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak2-1-1024x640.jpg)
इस वेब सीरीज की खासियत ये है कि इसे देखकर लोगों को ऐसा अनुभव होता है कि सीरीज की कहानी उनके जीवन से काफी मिलती जुलती है. निर्देशकों ने इस फिल्म को बड़े ही नेचुरल तरीके से प्रस्तुत किया है.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 7 Gullak8 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak8-1-1024x640.jpg)
गुल्लक 4 की शूटिंग खत्म हो गई है, लेकिन इसके रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस कर देंगे.
![Gullak 4 Ott: वेब सीरीज 'गुल्लक 4' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 8 Gullak6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/gullak6-1024x640.jpg)
हाल ही में हर्ष मायर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था, जो इसके सेट से ली गई थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “ये चार लोग एक साथ, इसका सिर्फ एक ही मतलब हो सकता है, दर्शकों को अब गुल्लक के चौथे सीजन के लिए तैयार रहना चाहिए.”
Also Read: Gullak 4 OTT: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4! नोट कर लें टाइम