Chinky-Minky Cars: कॉमेडियन कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को तो आप जानते ही होंगे. जब ये दोनों जुड़वां बहनें हरेक शनिवार और रविवार को दिखाए जाने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के स्टेज पर आती हैं, तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है. चिंकी-मिंकी की खासियत यह है कि इन दोनों ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से शुरुआत करके टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शोज में अपनी जगह बनाई. इंटरनेट पर इन दोनों जुड़वा बहनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. चिंकी-मिंकी का असली नाम समृद्धि और सुरभि मेहरा है. इन दोनों जुड़वां बहनों का जन्म 27 दिसंबर 1998 को दिल्ली से सटे नोएडा में हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों जुड़वा बहनों को लग्जरी, सुपर लग्जरी और एसयूवी कारें काफी पसंद हैं. इंस्टाग्राम पर ये महिंद्रा थार से लेकर एक से बढ़कर एक सुपर लग्जरी कारों के साथ दिखाई देती हैं, लेकिन इन कारों में से इनकी कौन है, किसी को पता नहीं. फिर भी चलिए देखते हैं कि इन्हें कौन-कौन सी कारें खास पसंद है.
Chinky-Minky Cars:महिंद्रा थार
![Chinky-Minky Cars: कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को पसंद हैं ये कारें, अपनी कौन…पता नहीं! 1 Chinki Minki Mahindra Thar 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Chinki-minki-mahindra-thar-1.png)
कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी की पसंदीदा कारों में ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार पहले पायदान पर है. महिंद्रा ने इस एसयूवी को 2010 में बाजार में उतारा था. तब से यह एसयूवी के शौकीनों के बीच काफी पॉपुलर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी हाल ही के दिनों में इसकी कीमतों में करीब 35,000 रुपये का इजाफा किया है और फरवरी, 2024 में इसकी बुकिंग 70,000 के पार कर गई है. एक्स-शोरूम में थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.20 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट में आती है.
![Chinky-Minky Cars: कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को पसंद हैं ये कारें, अपनी कौन…पता नहीं! 2 Chinki Minki Mahindra Thar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Chinki-minki-mahindra-thar.png)
महिंद्रा थार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में शामिल है. सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. जहां तक इसके फीचर्स की बात है, तो महिंद्रा थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं.
Chinky-Minky Cars:मर्सिडीज बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे
![Chinky-Minky Cars: कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को पसंद हैं ये कारें, अपनी कौन…पता नहीं! 3 Chinki Minki Mahindra Thar 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Chinki-minki-mahindra-thar-2.png)
चिंकी-मिंकी की पसंदीदा कारों में मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे शामिल है और शायद इन दोनों जुड़वा बहनों ने इसे खरीदा भी है. चिंकी-मिंकी ने इस के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया है. झारखंड की राजधानी रांची में मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे की प्राइस 1.71 करोड़ है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2999 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 5500-6100 आरपीएम पर 435 बीएचपी की पावर और 1800-5800 आरपीएम पर 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 8.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
Also Read: Mahindra Scorpio X से टोयोटा हाइलक्स की हवा टाइट!
![Chinky-Minky Cars: कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को पसंद हैं ये कारें, अपनी कौन…पता नहीं! 4 Chinki Minki Mahindra Thar 5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Chinki-minki-mahindra-thar-5.png)
मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे आठ कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें ओब्सीडियन ब्लैक, एमरल्ड ग्रीन, पोलर व्हाइट, केवनसाइट ब्लू, सेलेनाइट ग्रे मैटेलिक, ब्रिलिएंट ब्लू मैटेलिक, मोजावे सिल्वर और हाइसिंथ रेड शामिल हैं. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स-फ्रंट, पावर विंडो रियर और पावर विंडो फ्रंट दिए गए हैं.
Also Read: आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया Mahindra SUV Car
Chinky-Minky Cars: मैक लॉरेन सुपर लग्जरी कार
![Chinky-Minky Cars: कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी को पसंद हैं ये कारें, अपनी कौन…पता नहीं! 5 Chinki Minki Mahindra Thar 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Chinki-minki-mahindra-thar-4.png)
चिंकी-मिंकी की पसंदीदा कारों में मैक लॉरेन सुपर लग्जरी कार भी शामिल है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 3.72 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो 5.91 रुपये तक जाती है. यह कार तीन वेरिएंट में आती है, जिनमें मैकलारेन 720 एस, मैकलारेन 750 एस और मैकलारेन जीटी शामिल है. मैकलारेन 750 एस की कीमत 5.91 रुपये है. इसमें 3994 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 711 बीएचपी की अधिकतम पावर और 770 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 2.9 सेकेंड में 341 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. यह 8.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.