रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा ने एक बार फिर से सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक के स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है. सीरियल को 2.8 रेटिंग मिली है. अपकमिंग ट्विस्ट के लिए मेकर्स नयी एंट्री करवाने वाले है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 1 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin-3-1024x683.jpg)
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी लिस्ट में हर बार की तरह दूसरे नंबर पर है. सीरियल को 2.4 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान और सवी की शादी हो गई है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 2 Jhanak1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jhanak1-1024x640.jpg)
स्टार प्लस पर कुछ ही समय पहले सीरियल झनक शुरू हुआ है और इसे 2.3 रेटिंग मिली है. सीरियल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान ले लिया है. शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध की मंगेतर को पता चल गया है कि झनक से अनिरुद्ध की शादी हो गई है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 3 Ye Rishta1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/ye-rishta1-1-1024x640.jpg)
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार तीसरे स्थान से गिररकर चौथे स्थान पर आ गया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा को अरमान से प्यार हो गया है. सीरियल को 2.3 रेटिंग मिली है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 4 Imlie](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/imlie-1024x640.jpeg)
स्टार प्लस के हिट सीरियल इमली में इन दिनों दर्शकों को खूब सारा ट्विस्ट देखने मिल रहा है. अगस्त्य की मौत हो गई है और उसके जाने से इमली टूट गई है. हालांकि अगस्त्य की दोबारा शो में एंट्री होगी. शो को 1.9 रेटिंग मिली है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 5 Pandya Store3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/pandya-store3-1024x640.jpg)
पांड्या स्टोर की रेटिंग इस बार छठे स्थान पर है. सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है. शो हर बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में रहता है. शो में मेकर्स नया टर्न एंड ट्विस्ट लेकर आने वाले है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 6 Teri Meri Dooriyann1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/teri-meri-dooriyann1-1024x640.jpg)
तेरी मेरी डोरिया इस बार सातवें स्थान पर है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि कीरत और वीर की शादी टूट गई है. साहिबा और अंगद भी तलाक लेने वाले है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 7 Shiv Shakti1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/shiv-shakti1-1024x640.jpg)
कलर्स का पॉपुलर सीरियल शिव शक्ति इस बार आठवें नंबर है. ये शो दर्शकों को काफी पसंद आता है.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 8 Baatein Kuch Ankhaee1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/baatein-kuch-ankhaee1-1-1024x640.jpg)
स्टार प्लस के सीरियल बातें कुछ अनकही सी इस बार टीआरपी लिस्ट में नौवें स्थान पर है. शो की वर्तमान कहानी दर्शकों को पंसद आ रही है और आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बहुत कुछ देखने मिलेगा.
![Trp Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी 9 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-3-1024x575.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. इस बार सीरियल को 1.7 रेटिंग मिली है.
यहां पढ़ें- TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी