![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 1 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/2dba3abe-79f2-4713-b432-87a9ec5ae633/the_kerala__1_.jpg)
पिछले साल 5 मई को फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ 5 रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्म को जितनी तारीफ मिली, उतनी ही इसे आलोचनाएं झेलनी पड़ी.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 2 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/57bf1374-23c1-4d4f-8456-9be49d7208b7/the_kerala_story.jpg)
जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के विषय पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी को विशेष रूप से केरल में राजनीतिक दलों से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 3 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/e12bded7-cfc1-40a8-aa20-3e0af48868e6/the_kerala_story.jpg)
एक लंबे इंतजार के बाद सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरल स्टोरी ओटीटी पर रिलीज हो रही है. द केरल स्टोरी 16 फरवरी, 2024 से जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 4 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1239805b-3b39-4b80-99b6-952a26a91bfd/adha5.jpg)
123Telugu.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अफवाहें हैं कि द केरल स्टोरी को डिजिटल रिलीज के लिए फिर से सेंसर किया गया है. जी5 की एक रिपोर्ट की मानें तो चर्चा है कि ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म को फिर से एडिट किया गया होगा.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 5 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/55a41c86-6e1d-427a-9712-da68c8bb2b3a/the_kerala_story.jpg)
द केरल स्टोरी जब रिलीज हुई थी, तो कहा गया था कि रिलीज के वक्त सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया था और करीब 10 सीन काट दिए थे. अब जब ओटीटी पर ये रिलीज हो रही है तो क्या अनकट वर्जन दर्शक देख पाएंगे?
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 6 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/ff5820d2-ddc0-448d-9784-f99b103afa7e/the_kerala.jpg)
फिल्म का अनकट वर्जन ओटीटी पर स्ट्रीम होगा या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि पहले कई मूवीज के विस्तारित कट फिल्मों में एड ऑन करके ओटीटी पर रिलीज किया गया है.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 7 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/96611c72-d7e0-4a38-ac73-a243fb12be51/the_kerala_story__1_.jpg)
कुछ दिन पहले ही जी5 ने अपने इंस्टाग्राम पर लिख, “आधिकारिक तौर पर इंतजार खत्म हो गया है! बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द ही ZEE5 पर आ रही है! #TheKeralaStory का प्रीमियर 16 फरवरी को.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 8 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/bd3a0e74-2574-4780-b927-d2113b911fe7/kerala_story4.jpg)
जागरण इंग्लिश के साथ एक एक इंटरव्यू में अदा शर्मा से जब पूछ गया कि क्या वो द केरल स्टोरी 2 का हिस्सा होगी या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा था, मैं बिल्कुल वही किरदार और भूमिका दोहराना नहीं चाहती जो मैंने किया है. इसलिए मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करूंगी.
![The Kerala Story Ott: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'! नोट कर लें डेट 9 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f5515f97-60f1-4ae8-af86-95aa20fb132d/kerala_story1.jpg)
अदा शर्मा अगली बार फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में दिखेंगी, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इसका टीजर आ चुका है.
Also Read: The Kerala Story OTT Release: ओटीटी पर कब आएगी ‘द केरल स्टोरी’? सुदीप्तो सेन बोले- हमारी बॉक्स ऑफिस सफलता…