18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: जहानाबाद में अपराधी को पकड़ने गया से पहुंची DEO की टीम, लोगों ने किया हमला

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

जहानाबाद में अपराधी को पकड़ने गया से पहुंची डीआईओ की टीम, लोगों ने किया हमला

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची जिले के डीआईओ की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पुलिस की गिरफ्त में आया सिविल लाइन थाना क्षेत्र का इनामी बदमाश श्यान कलीम मौका पाकर भाग निकला. अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम ने हंगामा बढ़ता देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक शख्स को हिरासत में लिया, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो. बताया जा रहा है.

- Advertisement -

बहन के श्राद्धकर्म में दिल्ली से आ रहे अधेड़ की नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने की हत्या

वैशाली जिला के भगवानपुर थाने के भगवानपुर में अपनी बहन के श्राद्धकर्म में दिल्ली से आ रहे एक अधेड़ की नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी. मृतक 50 वर्षीय शंभू साह मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना अंतर्गत रामनगर भोसड़ा गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम साह का पुत्र था. वह दिल्ली में गार्ड की नौकरी करता था. शनिवार को उसका शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 

दस बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की गश्ती टीम ने शनिवार को प्लेटफॉर्म नंबर छह से दस बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. महिला की पहचान मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी पार्वती देवी के रूप में हुई. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में प्लेटफार्म नंबर छह पर बैठी महिला गश्ती दल को देख कर भागने की कोशिश की. रोक कर चेकिंग के दौरान उसके झोला से दस विदेशी शराब की बोतल मिली. जब्त शराब के साथ गिरफ्तार महिला को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

गोपालगंज में ओडिशा से लाए गए 50 लाख रुपये के गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर लाये गये 50 लाख की गांजा (मादक पदार्थ) के साथ एक माफिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयोग किये गये ऑल्टो कार को जब्त किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव में की गयी. एक क्विंटल 80 किलोग्राम गांजा को मक्के की खेत में छिपाकर रखा गया था. गिरफ्तार माफिया की पहचान दलेया गांव निवासी राम दयाल यादव के रूप में किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर बैकवर्ड व फरवर्ड लिंक की जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने वाले प्रोफेसर का फूंका गया पुतला

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत नारायण महाविद्यालय, गोरियाकोठी के राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर लगातार राष्ट्रविरोधी पोस्ट किये जाने पर गोपालगंज में भी छात्र संगठन द्वारा आक्रोश जताया जा रहा है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कमला राय कॉलेज के मेन गेट पर असिस्टेंस प्रोफेसर का पुतला दहन किया तथा नारेबाजी की. इस दौरान छात्र नेताओं ने प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा करने तथा टीम गठित कर जांच कराने की मांग की. छात्र नेताओं ने कहा कि संदेह है कि ये प्रोफेसर आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं.

बोधगया में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव किया बरामद

बोधगया थाना क्षेत्र के धनावा गांव के पास झाड़ियों से पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं बोधगया के एसडीपीओ सौरभ जसवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, सूचना की पुष्टि के लिए मौके पर पहुंचे, जांच के बाद शव को बरामद किया गया. एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, शव किसका है, कहां का है, फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. हां, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव 15 दिन पुराना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टर से ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई और किसका शव है, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के लिए कॉलेज, कुत्ता. दस्ते और फॉरेंसिक जांच की ली जाएगी मदद! कुछ लोग कपड़ा देखकर सोच रहे हैं कि यह मेरे परिवार का शव है

सीतामढ़ी में लव-कुश रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

पटना से सतीश कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी लव-कुश रथ यात्रा के काफिले व रथ के रून्नीसैदपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. शनिवार को पुनौरा धाम से चल कर रथ यात्रा काफिले के साथ रून्नीसैदपुर थाना चौक पहुंची, जहां हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में लव-कुश रथ यात्रा का जय श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया. मौके पर उमड़े पुरूष व महिला श्रद्धालुओं की भीड़ ने रथ में अवस्थित भगवान राम लला की मूर्ति का दर्शन किया व श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की. वहीं साथ चल रहे दूसरे रथ में बने हवन कुंड में हवन भी किया.

वन क्षेत्र में बढ़ायी गयी गश्ती, वन कर्मियों को किया गया अलर्ट

बगहा में वन क्षेत्र में गश्ती बढ़ायी गयी है. साथ ही वन कर्मियों को अलर्ट किया गया है. वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा के बिंदु को ध्यान में रखते हुए वन क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दी गयी है. 

बेतिया में रैली के आयोजन की तैयारी में जुटी भाजपा, 13 को बिहार आ सकते है PM

गणेश वर्मा. बेतिया के बड़ा रमना मैदान में रैली के आयोजन की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है. इसके अलावा एनएच व रेलवे की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास संभव है. 13 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ सकते है.

मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना से बिहार के 81 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र

मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अंतर्गत बिहार के 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी योदव ने मिलकर खिलाड़ियों को यह नियुक्ति पत्र सौंपा है.

पटना में फाइनेंस कंपनी से लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पटना में फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना सामने आई है. यहां नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह वारदात बिहटा थाना क्षेत्र के पास की है. एक कंपनी के कार्यालय से लूट हुई है.

सीट शेयरिंग को लेकर मंत्री विजय चौधरी का बयान, बोले- जल्द हो सीटों का बंटवारा

I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन की तस्वीर साफ की जाए. फिलहाल, यह साफ नहीं है. साथ ही बिहार में जल्द सीटों का बंटवारा होना चाहिए.

पटना के कई इलाकों का लालू यादव ने किया भ्रमण, आवास से निकले बाहर

शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना के कई इलाकों का भ्रमण किया. वह अपने आवास से बाहर निकले और उन्होंने कई इलाकों में भ्रमण किया है.

तेजस्वी यादव पहुंचे सीएम नीतीश के आवास, कार्यक्रम में होंगे शामिल

तेजस्वी यादव सीएम नीतीश के आवास पर पहुंचे है. इसके बाद दोनों कार्यक्रम में शामिल होंगे. शनिवार को सरकार की ओर से 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. इन्हें सरकारी नौकरी मिलने वाली है.

जमुई में हुआ सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से शख्स की मौत

जमुई में सड़क हादसा हुआ है. यहां अज्ञात वाहन टक्कर से शख्स की मौत हो गई है. यह घटना जिले के पिरहिंडा गांव के पास की है. शनिवार सुबह को यह हादसा हुआ है. फिलहाल, शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.

दारोगा रश्मि रंजन की स्थिति में सुधार नहीं, बुधवार को सिर में मारी थी गोली

दारोगा रश्मि रंजन की स्थिति में तीन दिने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने बुधवार को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में अपने सिर में गोली मारी थी. दारोगा को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, कोर्ट परिसर के कार्यालय में मायूसी छाई हुई है.

बिहार में आज भी हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बिहार में आज भी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. वहीं, कल से और ठंड बढ़ने के आसार है. शुक्रवार को पटना के साथ ही आसपास के इलाके में बारिश हुई थी.

बिहार के 81 खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी, आज बंटेगा नियुक्ति पत्र

बिहार के 81 खिलाड़ियों को आज सरकारी नौकरी मिलेगा. इसके लिए सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत यह नौकरी मिलेगी और नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें