18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग के बड़कागांव में ट्रैक्टर ने चार को कुचला, एक बच्चे की मौत, तीन घायल

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

हजारीबाग के बड़कागांव में ट्रैक्टर ने चार को कुचला, एक बच्चे की मौत

बड़कागांव, संजय सागर: हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी में रामदेव राम के घर के पास एक ट्रैक्टर (जे एच 02 ए एम 7970) ने कई लोगों को कुचल कर घायल कर दिया. इसमें से एक चार वर्षीय बालक रेहान रजा (पिता सयुब अंसारी) की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज बड़कागांव अस्पताल एवं हजारीबाग सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मंगलवार के 9:15 बजे पूर्वाह्न की है. ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर जमनीडीह निवासी कामेश्वर महतो (पिता जीवन महतो) की है.

- Advertisement -

सीएम हेमंत सोरेन ने नए साल पर अपने माता-पिता से लिया आशीर्वाद

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने नववर्ष के अवसर पर अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं माता रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया.

खूंटी में 13 साल से फरार उग्रवादी सिरिल सोय गिरफ्तार

खूंटी, चंदन कुमार: 13 साल से फरार चल रहे उग्रवादी सिरिल सोय उर्फ तिड़ू को मुरहू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या सहित अन्य कई कांड दर्ज हैं. रांची के बुंडू और जगरनाथपुर थाना के फरार वारंटी तुलसीदास भेंगरा को भी तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का रांची में अभिनंदन 

रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची में हैं. मोरहाबादी के संगम गार्डेन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता समारोह में शामिल हैं.

ईडी ऑफिस पहुंचे सीएमओ कर्मी, सीएम हेमंत सोरेन की ओर से बंद लिफाफे में सौंपा पत्र

झारखंड सीएमओ के कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. उन्होंने बंद लिफाफे में ईडी अधिकारियों को एक पत्र सौंपा है. मालूम हो कि सीएम को सातवीं बार ईडी समन भेजा गया. जिसके बाद पत्र के माध्यम से सीएम की ओर से जवाब भेजा गया. पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सीएम ने इससे पहले महाधिवक्ता से सलाह ली है. अपने पिता शिबू सोरेन से भी मिलकर बातचीत की.

झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पहुंचे रांची, हुआ भव्य स्वागत

झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

जेएमएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक

तीन जनवरी को जेएमएम विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे. इनके अलावा गठबंधन दलों यानी कांग्रेस, आरजेडी और माले के विधायकों को भी बैठक में बुलाया गया है. यह बैठक कांके रोड स्थित पुराने मुख्यमंत्री आवास के सभागार में शाम 4.30 बजे होगी.

हिट एंड रन मामले लाए गए बिल के विरोध में सड़क पर उतरा चालक संघ

बोरियो (साहिबगंज), सोनू ठाकुर : हिट एंड रन मामले में सजा और जुर्माना बढ़ाये जाने को लेकर चालक संघ दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे. चालकों ने विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ सड़क जाम कर दिया. बोरियो में जिला चालक संघ के अध्यक्ष हुसैन अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों चालक सड़क पर बैठे हैं. बोरियो में सुबह से ही वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है. जिससे यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी हो रही है. विधेयक रद्द कराने को लेकर चालक संघ 3 जनवरी तक आंदोलनरत रहेगा. चालक संघ के अध्यक्ष हुसैन अंसारी ने कहा कि सरकार ने चालकों के लिए काला कानून पारित किया है. सरकार जल्द से जल्द चालकों के खिलाफ पारित किए काला कानून को वापस लें, अन्यथा चालक संघ आगे भी लगातार आंदोलनरत रहेगा. उन्होंने कहा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सरकार और प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. इस मौके पर सुकुमार रुज, किशोर कुमार, आलम अंसारी, प्रभात रुज, हजरत अंसारी, रोहित कुमार, मल्लिक अंसारी, लियाकत अंसारी, निमाय दास, दीपक यादव, अनवर हुसैन, मुर्स्लीम अंसारी, करीम अंसारी, फैयाज अंसारी, अमृद्दिन अंसारी, कमिजुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

सीएम आवास पहुंचे महाधिवक्ता राजीव रंजन और सचिव विनय चौबे, मौजूदा हालात पर करेंगे चर्चा

महाधिवक्ता राजीव रंजन, सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंच गए हैं. इनके साथ सचिव विनय चौबे भी पहुंचे हैं. सीएम के साथ वे मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. मालूम हो कि सीएम को ईडी ने सातवां समन भेजा था. ईडी की ओर से उन्हें आखिरी मौका दिया गया है.

जेल जाने से पहले पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन, बोले बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन जेल जाने से पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. अब राज्य में उप चुनाव नहीं हो सकता. राज्य की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में राज्यपाल विधिवेत्ताओं से परामर्श से विधिसम्मत निर्णय लें, ताकि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके.

विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे आज रांची आयेंगे

रांची. विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे मंगलवार की शाम 5:40 में रांची आयेंगे. वहां से वे होटल ग्रीन एकर्स जाएंगे और रात्रि में धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस से आठ बजे राउरकेला के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. यह जानकारी विहिप के प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो ने दी.

ईडी ऑफिस पहुंचे जेलर प्रमोद कुमार, साथ में लाए एक फाइल

रांची. बिरसा मुंडा कारा के जेलर प्रमोद कुमार ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. वे साथ में एक फाइल भी लेकर आए हैं. ईडी ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार को समन भेज कर उन्हें दो जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. उनसे प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से फोन पर दी गयी धमकी के सिलसिले में पूछताछ की जानी है. ईडी ने पूछताछ के लिए हाजिर होते वक्त जेलर को मनी लाउंड्रिंग के आरोपी योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज लाने का निर्देश दिया है. साथ ही जेल में लगे फोन के आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल से संबंधित ब्योरा भी साथ लाने को कहा गया है.

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग के बड़कागांव में ट्रैक्टर ने चार को कुचला, एक बच्चे की मौत, तीन घायल
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग के बड़कागांव में ट्रैक्टर ने चार को कुचला, एक बच्चे की मौत, तीन घायल 1

आज झारखंड पहुंचेंगे मीर, कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक

रांची : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर दो दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में दो जनवरी को राजधानी रांची पहुंचेंगे. वह दोपहर 12.50 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रभारी को एयरपोर्ट से लेकर संगम गार्डन आने के क्रम में शहर के कई चौक-चौराहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मोरहाबादी के संगम गार्डन में स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस के मंत्री, विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि तीन जनवरी को प्रदेश प्रभारी श्री मीर कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वह लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों के साथ बैठक करेंगे. प्रभारी श्री मीर बोर्ड निगम के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ भावी कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे. शाम को वह अग्रणी संगठन, विभाग के अध्यक्षों/चेयरमैन और संबंधित प्रभारियों के साथ सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे.

खरसावां शहीद पार्क के पास जनसभा : हेमंत सोरेन ने कहा मेरी गतिविधियों पर दिल्ली रख रही नजर, मुझे फंसाने की हो रही साजिश

खरसावां शहीद पार्क के पास जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी हर गतिविधि पर दिल्ली के लोग नजर रख रहे हैं. मुझे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. राजनीतिक मैदान में नहीं जीत सके, तो एजेंसियों के माध्यम से परेशान कर रहे हैं.

सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज दुनिया में सबसे गरीब व पिछड़ा है. देश की आजादी के बाद समाज के नीति निर्धारण करनेवालों ने आदिवासियों पर ध्यान नहीं दिया. झारखंड राज्य बनने के बाद आदिवासी वर्ष 2019 तक आंदोलन करते रहे, कभी सीएनटी-एसपीटी, तो कभी कुछ को लेकर. पूर्व में राज करनेवाले लोगों को आदिवासी कहने में शर्म आती थी, इसलिए वनवासी कहने लगते हैं. दुख है आदिवासी समुदाय के कुछ लोग उनकी जमात में शामिल हैं. वे अपने हाई कमान की भाषा बोलते हैं. इनका उद्देश्य सदैव जल, जंगल व जमीन उजाड़ने का रहा है. पूर्व की सरकार ने पत्थलगड़ी को लेकर आदिवासी समाज को तोड़ने का काम किया. झामुमो की सरकार बनी, तो तमाम लोगों के केस को वापस लिया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा : खरसावां शहीद स्थल को आदिवासियों का प्रेरणा स्थल बनायेंगे. हमारे पूर्वजों ने प्राणों का बलिदान दिया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें