16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: खरसावां गोलीकांड के शहीदों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

खरसावां गोलीकांड के शहीदों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

खरसावां: आप नेता बिरसा सोय के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की ओर से खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर आप नेता बिरसा सोय ने कहा कि खरसावां गोलीकांड को हुए 76 वर्ष साल हो गये, परंतु अब तक सरकारी स्तर पर न तो शहीदों की पहचान हो सकी और न ही उनके आश्रितों को सम्मान मिला. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के 23 साल के बाद भी खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को राज्य सरकार न्याय नहीं दिला पायी. आम आदमी पार्टी शहीदों के सपनों को साकार करेगी. उन्होंने राज्य सरकार से खरसावां गोलीकांड के शहीदों की पहचान के लिये उच्च स्तरीय समिति गठन करने की मांग की. साथ ही खरसावां गोलीकांड की घटना को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है.

- Advertisement -

पलामू में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत, तीन घायल

पलामू: पांकी-मेदिनीनगर मार्ग के बांदूबार गांव चौक स्थित दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक अरूण सोनी की मौत हो गयी. मृतक अरूण पांकी थाना क्षेत्र के सुडी पंचायत के बुढ़ाबार का रहने वाला था. दूसरी बाइक पर सवार बबलू मोची, विवेक पासवान व नवल कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पांकी के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. तीनों घायल युवक सुड़ी पंचायत के सखुइयाटाड़ के रहने वाले हैं. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार अरुण सोनी कुंदरी से पिता नरेश सोनी से मिलकर गांव लौट रहा था. मृतक के पिता नरेश सोनी कुंदरी में ही सोना चांदी का व्यवसाय करते हैं. मूल गांव बुढ़ाबार में है. ग्रामीणों ने बताया कि पांकी की ओर अरूण जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा आ रही बाइक ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे अरुण सोनी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पांकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों की सूचना दे दी गयी है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकल राज एस ने किया पदभार ग्रहण

बोकारो, रंजीत: बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकल राज एस सोमवार को बोकारो पहुंचे. बोकारो परिसदन में एसपी प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में डॉ माइकल का स्वागत किया गया. आईजी डॉ माइकल ने एसपी से बोकारो के बारे में जानकारी ली. विभिन्न विषयों पर देर तक बातचीत की. इसके बाद डॉ माइकल सेक्टर चार स्थित कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. डॉ माइकल का स्वागत करनेवालों में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह, यातायात डीएसपी पूनम मिंज, इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर प्रभाकर मुंडा, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर दुल्लड चौडे, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. आईजी डॉ माइकल राज एस वर्ष 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. प्रारंभिक शिक्षा तमिलनाडु से हुई. दिल्ली में पूसा कृषि विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की. झारखंड में बतौर एसपी रांची ग्रामीण, गढ़वा, लातेहार, चाइबासा, विशेष शाखा में कार्य कर चुके हैं. इसके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में गये. छह साल तक सीबीआइ में रहे. सीबीआई चेन्नई में लंबे समय तक काम किया. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद विशेष शाखा के डीआईजी थे. आईजी पद पर प्रोन्नति मिलने के बाद तैनाती बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी के पद पर की गयी. आईजी असीम विक्रांत मिंज के जाने के बाद लंबे समय तक आईजी बोकारो प्रक्षेत्र का पद खाली था.

अयोध्या श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण अभियान का शुभारंभ

रांची: 1 जनवरी से 15 दिनों के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण अभियान का शुभारंभ बिरसा नगर से किया गया. प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने हरदाग के पास चिटीर गांव के सेवा बस्ती में जनजातीय परिवार को पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक एवं श्री राममंदिर का प्रस्तावित चित्र देकर निमंत्रण दिया. इस अवसर पर मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा भगवान राम सामाजिक समरसता के सबसे बड़े उदाहरण हैं. सभी लोग इस उत्सव में सम्मिलित हों, समाज का कोई वर्ग अछूता ना रहे इस दृष्टि से हर जगह आमंत्रण पहुंचना है. इस गांव के लोगों ने निधि समर्पण अभियान में भी बढ़ चढ़कर योगदान किया था और आज श्री राममंदिर का निर्माण होने और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी मिलने पर बहुत ही प्रसन्न हु. ग्रामीणों ने कहा समय निकालकर वे भी अयोध्या धाम को दर्शन के लिए अवश्य जाएंगे. बिरसानगर के अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाया गया, जिसमें महानगर बजरंग दल संयोजक अंकित सिंह ,बिरसानगर संयोजक विजय मिश्र, मुकेश गिरी, अर्चना सिंह, परमेश्वर वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

नए साल पर रांची के पहाड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, करीब दो लाख ने किया बाबा का दर्शन

रांची: नववर्ष पर रांची के पहाड़ी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. सुबह 3 बजे पहाड़ी मंदिर में सरकारी पूजा आरंभ हुई और पहाड़ी बाबा का श्रृंगार एवं आरती मंदिर के मुख्य पुजारी कबीरदास बाबा एवं पिंटू बाबा द्वारा किया गया. सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. जैसे-जैसे दिन शुरू हुआ भक्तों का जनसैलाब बढ़ता ही गया और मंदिर बन्द होने तक भक्तों का आना जारी रहा. करीब 150000 से 200000 लाख भक्त पहुंचे. रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के लगभग दो सौ वोलेंटियर तैनात थे. समिति के द्वारा भोग वितरण किया गया. सभी के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. मौके पर रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा, राजेश साहू, बादल सिंह, मेहुल प्रसाद, अरुण वर्मा, मृत्युंजय सिंह, दीपक नंदा, राज कुमार तलेजा, रजत शर्मा , उर्मिला चौधरी, राम सिंह, अमृत रमन आदि मौजूद रहे.

अयोध्या से पूजित अक्षत से खूंटी विधायक ने लोगों को दिया निमंत्रण

खूंटी, चंदन: विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नगर इकाई के द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत देकर लोगों को निमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर स्थानीय नेताजी चौक स्थित देवी मंडप में पूजित अक्षत से माता को निमंत्रण दिया गया. विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर अक्षत को मंदिर से बाहर निकाला गया. इस अवसर पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने मंदिर परिसर तथा आसपास के घर एवं दुकान में जाकर लोगों को पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दिया. विधायक ने कहा कि राम मंदिर में सभी की आस्था है. उस राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है. राम लला के दर्शन के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. लोगों से राम मंदिर के उद्घाटन का साक्षी बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लोग अपने-अपने घरों में पांच दीया जरूर जलाएं. विश्व हिन्दू परिषद के मुकेश जायसवाल ने बताया कि पूजित अक्षत से सभी जिलेवासियों को घर-घर जाकर न्योता दिया जायेगा. 22 जनवरी को लोग अपने परिवार के साथ नजदीक के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे. शाम में महाआरती का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी सनातनी हिस्सा लेंगे. रात में लोग अपने-अपने घरों में प्रभु श्रीराम के नाम का दीया जलाकर दिव्य दीपावली मनायेंगे. मौके पर शशि पांडेय, सुरेश मिश्र, विकास मिश्र, विशाल कुमार, प्रकाष अधिकारी, ज्योतिष भगत, अनूप साहू, जयभाला, संजीव चौरसिया, बालमुकुंद कश्पय, विषाल साहू, संजय साहू, सुरेष जायसवाल, प्रियंक भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

नववर्ष पर रांची के गुरुद्वारे में सजा विशेष दीवान

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में नववर्ष के उपलक्ष्य में आज सुबह विशेष दीवान सजाया गया. विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 07:45 बजे भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. विशेष रूप से पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई प्रिंस पाल सिंह जी, पटियाला वाले ने कर किरपा तेरे गुण गांवां... एवं राजन के राजा महाराजन के महाराजा तुम हो... शबद गायन कर संगत को गुरवाणी से जोड़ा. सुबह 09:45 बजे तो 10:30 बजे तक साबका हेड ग्रंथी श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर ज्ञानी मान सिंघ जी ने कथावाचन करते हुए कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की आरंभता गुरु प्रसाद से है और समूची वाणी में इसका जिक्र है. वाणी में कहा गया है ' जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवै' अर्थात हम अकाल पुरख से जो भी मांगे वो बख्शीश कर के हमे देते हैं. उन्होंने कहा कि सांसारिक जिम्मेवारियों के अलावा हमें अकाल पूरख का सिमरन भी करना चाहिए और रोजाना गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद लेने के बाद ही दिनचर्या शुरू करनी चाहिए.

कोडरमा के वृंदाहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया बिहार का युवक लापता

झुमरीतिलैया : कोडरमा के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदाहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए एक युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. युवक बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है.

राजयोगिनी निर्मला बहन बोलीं, नए संकल्पों से करें नववर्ष का स्वागत 

रांची: नववर्ष के अवसर पर अपने संदेश में राजयोगिनी निर्मला बहन ने कहा कि नया वर्ष हमारे जीवन में उमंग-उत्साह और उल्लास लेकर आता है. हम सब भी नए वर्ष का स्वागत नए संकल्पों के साथ करें. हमारा प्रत्येक पल शुभ और श्रेष्ठ संकल्पों से भरपूर होगा तो वर्ष के हरेक पल जीवन को नई दिशा प्रदान करेगी. पुराना वर्ष बीतने के साथ-साथ अब अपने स्वार्थ व अहंकार रूपी पुराने संस्कारों को परिवर्तन कर इस संसार को बदलना है. शांति और सम्पन्नता के लिए सभी मानव प्रार्थना करते हैं. इस नये वर्ष में आध्यात्मिक शक्ति को पहचान कर पवित्रता, प्रेम, सच्चाई व खुशी के दिव्य गुणों द्वारा सभी अपना योगदान देंगे. मन का रोल हमारे जीवन में सबसे अधिक है जिसका मन शक्तिशाली और मजबूत है वह जीवन के प्रत्येक आपदा को खुशी खुशी पार कर लेता है. इसलिए हमें हमारे मन को सदा सकारात्मक और महान विचारों की खुराक देते रहना जरूरी है. हमारा मन बच्चे की तरह है जिसे हर समय गाइड और कन्ट्रोल करना जरूरी है. अच्छे संग तथा ईश्वर के ध्यान से मन मजबूत बनता है.आगे उन्होंने कहा अब शीघ्र ही स्वर्णिम दुनिया हम सबकी नजरों के सामने होगी. इस नये वर्ष में जन-जन को ऊँचा भाग्य बनाने की बधाई और विकार-बुराई-लड़ाई को विदायी. आध्यात्मिकता के दिव्य मंत्र सभी लोगों के कानों में फूंककर ही सबमें अपनत्व का नाता पैदा हो सकता है. नैतिक पतन के इस समय संहारक अस्त्रों के प्रसार से जो विनाश विगुल बज रहा है उसके साथ नये सदयुगी विश्व की स्थापना के कार्य को पूरा कराने के लिए शांति सागर परमात्मा सहनशीलता की अनुभूति करा रहे हैं. इस अवसर पर विशेष झारखंड की खुशहाली के लिए राजयोग अभ्यास सत्र रखा गया.

धनबाद में तेज आवाज के साथ तीन घर जमींदोज

धनबाद जिला के कतरास थाना क्षेत्र के लकडका 9 नंबर में अहले सुबह एक जोरदार आवाज के साथ तीन घर जमींदोज हो गये, जिससे घर का सारा समान जमीन के अंदर समा गया. बताया जाता है कि सुबह नारायण भारती अपने परिवार के साथ ठंड के कारण घर पर बैठे हुए थे. तभी घर के अंदर कुछ हलचल हुई. जिसके बाद वह दौड़कर बाहर निकले. धीरे-धीरे दीवारों में दरारें पड़ने लगी और एकाएक घर जमींदोज हो गया. घर में रखे सारे सामान जमीन के अंदर समा गये. हो-हल्ला के बाद अगल-बगल से मोहल्ले के लोग बाहर निकले. घटना से लोग भयभीत हैं.

रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत, चार घायल

रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग चक्रधरपुर शहर के नीमडीह पास तेज रफ्तार स्कूटी व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं चार घायल हैं. घटना रविवार रात करीब 12:30 बजे की है. सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात को पोटका में दोस्तों के साथ कुछ युवक न्यू ईयर पार्टी मना रहे थे.

गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने दिया इस्तीफा

झारखंड मुक्ति मोर्चा में आंतरिक कलह की खबर है. पार्टी से नाराज होकर गांडेय से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है.

खरसावां के गोंडपुर मैदान में किसान मेला आज

सरायकेला. खरसावां के गोंडपुर मैदान में एक जनवरी को किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला परिसदन में तैयारी बैठक की. इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो एवं वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए. मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उदय सिंहदेव, मनोज चौधरी के अलावे काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

आज बंद रहेगा जुबिली पार्क गेट

जमशेदपुर. नववर्ष के पहले दिन जुबिली पार्क का गेट बंद रहेगा. नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में सैलानी पार्क में पहुंचते हैं. इसको देखते हुए पार्क के गेट को बंद करने का निर्णय लिया गया है. सैलानियों को पार्क गेट के बाहर की वाहनों की पार्किंग करनी होगी. जुबली पार्क के साकची छोर वाले गेट के बायीं ओर रवींद्र भवन की तरफ सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. सोनारी की ओर से आने वाले को-ऑपरेटिव कॉलेज रोड, बिष्टुपुर स्टेट माइल रोड से आने वाले लोग सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के आगे वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे. जिला पुलिस के अलावा टाटा स्टील यूएसआइएल (जुस्को) की ओर से भी जुबिली पार्क में अतिरिक्त प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.

नये साल के पहले दिन जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में नये साल के पहले दिन बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में 6 की मौत हो गई. जबकि दो की स्थिति गंभीर है.

महामृत्युंजय महादेव मंदिर एदलहातू में 22 से अखंड कीर्तन

रांची. 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में रामलला की होनेवाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महामृत्युंजय महादेव मंदिर एदलहातू में 24 घंटे का अखंड कीर्तन होगा. प्रदेश के जाने-माने साधु-संत व महामृत्युंजय मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित संतोष उपाध्याय इसकी शुरुआत करेंगे. इस दौरान 12 किलो के पीतल के घंटे बजाये जायेंगे.

खरसावां के गोंदपुर में आज होगा किसान समागम, राज्यपाल होंगे शामिल

खरसावां के गोंदपुर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को किसान समागम (कृषि मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम) का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे. सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसकी तैयारी को लेकर केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी जोन के निदेशक डॉ अंजनी कुमार, प्रसार शिक्षा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव आदि मौजूद थे. बताया गया कि कृषि प्रक्रिया व उत्पादों के विभिन्न आयामों, नवीनतम कृषि मशीनरी, कृषि इनपुट और किसान अनुकूल प्रथाओं के अन्य पहलुओं को प्रदर्शित करना है. किसान समागम में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े सरकारी विभागों, निजी संस्थानों, स्टार्टअप आदि द्वारा 100 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. इस दौरान किसानों को प्राकृतिक खेती, ड्रोन का कृषि में उपयोग तथा कृषि को उद्यम के रूप में विकसित करने सहित अन्य संबंध में जानकारी दी जायेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें