27 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025 | 06:13 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पीएम मोदी के 15 नवंबर को खूंटी आगमन को लेकर बीजेपी ने की बैठक, बनायी रणनीति

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर बीजेपी ने की बैठक

खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी और उलिहातू आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. इसे लेकर सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में खूंटी सहित दस जिलों के जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस अवसर पर उपस्थित संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि सौ वर्ष में एक बार परिवर्तन होता है. जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद आये, सुभाष चंद्र बोस आये. उसी तरह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी भी सौ वर्ष में आए हैं. आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूंटी आगमन ऐतिहासिक होगा. उनके आगमन पर होने वाले जनसभा को तन मन से सफल बनायें. खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के गांव आ रहे हैं. अपने व्यस्तम कार्यक्रमों से समय निकालकर वे आ रहे हैं. यह जिले के लिए सौभाग्य की बात है. उनका आगमन हम सभी के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ेगी. उन्होंने कहा कि खूंटी में वे चौथी बार आ रहे हैं. संचालन सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सिमडेगा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने किया. मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, रांची विधायक सीपी सिंह, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, कांके विधायक समरी लाल, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश एसटी मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर उरांव, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.

सीयूजे में जेनरेटिव एआई पर कार्यशाला का आयोजन

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में जेनरेटिव AI पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका संचालन NXT WAVE द्वारा एआई, ब्लॉकचेन और मशीन लर्निंग के विशेषज्ञ, आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र त्रिविक्रम कोथिन्ति द्वारा किया गया था. इसमें सीयूजे के विभिन्न विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जहां उन्होंने एआई मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के माध्यम से एआई, एजीआई, एएनआई, बुद्धिमान मशीनों के निर्माण के विभिन्न पहलुओं को सीखा. विश्लेषणात्मक एआई का उपयोग पूर्वानुमान लगाने जैसी सुविधाओं के साथ-साथ एडीएएस सुविधाओं के लिए भी किया जाता है. जेनरेटिव एआई की मदद से विभिन्न AI ऐप्स जैसे चैट जीपीटी, ड्रीम स्टूडियो, मिड जर्नी और गूगल बार्ड का उपयोग करके छवियां, आर्किटेक्चर, 3डी मॉडल तैयार करने की जानकारी छात्रों को दी गयी तथा प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, एमएल रिसर्चर, एप्लाइड एमएल इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट और अन्य जैसे नए जॉब सेगमेंट के बारे में बताया गया.

एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान होंगे सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी

बेरमो: सोमवार को कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए हुए साक्षात्कार में कुल 12 अधिकारी शामिल हुए. इसमें एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान को सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी पद के लिए चुना गया.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात की.

Jharkhand Breaking News Live: पीएम मोदी के 15 नवंबर को खूंटी आगमन को लेकर बीजेपी ने की बैठक, बनायी रणनीति
Jharkhand breaking news live: पीएम मोदी के 15 नवंबर को खूंटी आगमन को लेकर बीजेपी ने की बैठक, बनायी रणनीति 1

गुजरात में झारखंड के बोकारो के मजदूर की मौत, गांव में शोक

ललपनिया: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ चुटे पंचायत के खरना ग्राम निवासी प्रवासी मजदूर भुनेश्वर महतो (42 वर्ष) की मौत गुजरात में पुल निर्माण का कार्य करने के दौरान गिरने से हो गयी. यह घटना बीते 4 नवंबर की है. जानकारी के अनुसार भुनेश्वर महतो गुजरात में भीटीएल कंपनी में कार्य करते थे. कार्य करने के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें निकट के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले गए, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया.

अमृत स्टेशन योजना के तहत पिस्का स्टेशन का चयन, दक्षिण पूर्व रेलवे के डीजीएम ने सांसद संजय सेठ को दी जानकारी

रांची: पिस्का रेलवे स्टेशन का चयन अमृत स्टेशन योजना के तहत किया गया है. यहां 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अच्छी छत के साथ लिफ्ट व अन्य कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस आशय की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने सांसद संजय सेठ को दी.

कैपिटल यूनिवर्सिटी के भूमि पूजन में बोले स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, पठन-पाठन का स्तर हो बेहतर

कोडरमा : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा है कि आज तक झारखंड प्रारंभिक शिक्षा देने की व्यवस्था से आगे नहीं बढ़ पाया है. यही कारण है कि यहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सामान्य कोर्स करने के लिए दूसरे राज्यों का रुख करते हैं. झारखंड तभी अग्रणी होगा जब यहां की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और इसके लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत है. श्री महतो सोमवार को चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत के बेलारो गांव में कैपिटल विश्वविद्यालय कोडरमा के नए परिसर के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य सिर्फ डिग्री बांटना नहीं, बल्कि ज्ञान देना होना चाहिए़़. विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर अच्छा करने की जरूरत है.

रांची की होटवार जेल के अधीक्षक, जेलर व बड़ा बाबू को ईडी का समन

रांची: होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) के अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू को ईडी की ओर से समन भेजा गया है. होटवार जेल के अधीक्षक को 9 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जेलर को 8 नवंबर को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है, जबकि बड़ा बाबू को 7 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है.

झारखंड में वेटरिनरी यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना, बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर वेटरिनरी यूनिवर्सिटी की स्थापना की पहल की जा रही है. ये बातें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने हेसाग स्थित पशुपालन भवन में आदर्श हॉस्पिटल एवं वीडियो कॉल बेस्ड टेलीमेडिसीन सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं.

रांची के बीआईटी, लालपुर में चार दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ, निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने किया उद्घाटन

रांची: बीआईटी लालपुर में सोमवार से चार दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ सेंटर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने किया. आज से दो दिन बालक और बालिकाओं के बीच टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) महामुकाबले की शुरुआत हुई. आज के मुकाबले में टग टैक्टिकन्स, यूरेका, रोप वारियर्स, टग स्टार ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित किया. आज के इस मुकाबले में खेल प्रभारी डॉ संदीप नाथ शाहदेव, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, जलेश्वर भगत, शांतनु सिन्हा, मनोज कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. यह आयोजन स्पोर्ट्स क्लब बीआईटी लालपुर के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. अध्यक्ष निखिल आनंद, अपूर्वा झा, दीपक जेना, अदिति सहाय, तुषार कुमार आदित्य कुमार, सुमित सिन्हा, हृतिका, आस्था मिश्रा की टीम इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रही है.

ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान के नवनिर्मित तितली पार्क का 7 नवंबर को उद्घाटन

रांची: वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते मंगलवार की दोपहर 12 बजे ओरमांझी के भगवान बिरसा जैविक उद्यान के नवनिर्मित तितली पार्क का उद्घाटन करेंगे.

गिरिडीह सदर अस्पताल के कर्मी नहीं कर रहे मरीजों का डायलिसिस, सड़क पर बैठे मरीज

पिछले कुछ माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर गिरिडीह सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के कर्मियों ने मरीजों का डायलिसिस करने से किया इनकार कर दिया, जिसके बाद सदर अस्पताल का गेट बंद कर मरीज सड़क पर बैठ गए और डायलिसिस कराने की मांग कर रहे हैं.

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के 6 सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वे सभी हथियार से लैस होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने एवं क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने हेतु रनिया के खखसी टोली होते हुए बनई सदान टोली तरफ आ रहे थे.

गीता कोड़ा की भाजपा में जाने की अटकलें, रामेश्वर उरांव ने कही ये बात

गीता कोड़ा की भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है. रामेश्वर उरांव का बयान आ रहा है कि समुद्र से एक लोटा पानी कम होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ बीर दिशोम अभियान का किया शुभारंभ

सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ बीर दिशोम अभियान का शुभारंभ किया है. कार्यक्रम में डीसी-डीएफओ मौजूद रहे. इस अभियान के तहत वन पर आश्रित लोगों को फायदा होगा. वन निर्भर पर लोगों को ही वनपट्टा दिया जाएगा.

बिरसा मुंडा जेल के अधिकारी के नंबर से दी गई ईडी अफसरों को धमकी, फोन जब्त

झारखंड में ईडी के अधिकारियों को जेल से ही टार्गेट करने के मामले में नई बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों को बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों के नंबर से धमकी दी जा रही थी. जिस नंबर से धमकी दी जा रही थी, वह फोन जब्त कर लिया गया है.

पलामू में अमानत नदी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी स्थित रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच मिडिल ट्रैक के रेल लाइन के बीच युवक और युवती का शव मिला. घटना अहले सुबह चार बजे के आसपास की बतायी जाती है. युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है. लड़का-लडकी का शव शत-विक्षत स्थिति में है, युवक का सिर धड़ से अलग था. युवक के शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहना हुआ था. लड़की लाल रंग का टी शर्ट पहनी हुई थी. युवक-युवती की मौत आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पड़वा पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

राजनगर के गोविंदपुर में 6 नवंबर से ओडिया नाटक का होगा मंचन

सरायकेला. राजनगर प्रखंड के टींटीडीह में रविवार को जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक हुई. बैठक में ओडिया भाषा के विकास व संरक्षण के उद्देश्य से ओडिया नाटक मंचन करने का निर्णय लिया गया. गोविंदपुर मैदान में 6 से 9 नवंबर तक चार दिवसीय ओडिया ओपेरा का आयोजन किया जायेगा. ओडिया नाटक मंचन का शुभारंभ चंपई सोरेन करेंगे. मौके पर चतुर्भुज प्रधान, मनोज कुमार राउत, रत्नाकर साहू, दिनेश प्रधान, सुमन साहू, मुकेश कुमार साहू, रंजीत सतपथी, प्रमोद साहु, हरेराम साहु, पुरुषोत्तम साहु, अमन बिरुली, राजेश महतो, मनोज कुमार साहू, मनोज कुमार पांडा, श्रीकांत साहु, विकास ज्योतिषी, पंकज ज्योतिषी, कपिल विषेई, सुभाष चंद्र महतो, राजाराम महतो, मलय पति, सपन पति, दिलीप महतो, सरोज चंद्र महापात्रा व मनोज महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

व्यवसायी पुत्र की मौत मामले को लेकर आज बरही बंद

हजारीबाग में बरही के व्यवसायी पुत्र मोहित राज के इलाज में निजी अस्पताल के कथित लापरवाही से हुई मौत के विरोध में बरही व्यवसायी संघ के आह्वान पर आज बरही बंद है. सुबह से ही सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान व व्यसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे. व्यवसायी निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दीपावली को लेकर मिठाई दुकानों की आज से होगी जांच

जमशेदपुर. दीपावली में लोगों को मिलावटी मिठाई न मिले, इसको लेकर सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अभियान चलायेगी. फूड सेफ्टी ऑफिसर मंजर हुसैन ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी के निर्देश पर अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत मिठाई दुकानों से सैंपल लेने के बाद जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. मिलावट पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान फूड लाइसेंस, साफ-सफाई सहित अन्य चीजों की जांच की जायेगी.

आदर्श अस्पताल और टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन आज

रांची. पशुपालन विभाग के आदर्श अस्पताल और टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन सोमवार को होगा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह पशु चिकित्सकों को संबोधित भी करेंगे. मौके पर विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख भी मौजूद रहेंगे.

आज एनएच किनारे खड़े वाहनों से जुर्माना वसूलेगी पुलिस

जमशेदपुर. एनएच किनारे खड़े वाहनों से सोमवार को जिला पुलिस के अलावा परिवहन विभाग के द्वारा जुर्माना वसूला जायेगा. सुबह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अगुवाई में अभियान चलेगा. ग्रामीण एसपी ने बताया कि एनएच किनारे वाहन खड़ा करने वालों को पूर्व में चेतावनी दी गयी थी. रविवार के बाद जो वाहन एनएच किनारे खड़े मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

पूर्वी टुंडी में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता ने कहा- भारत के विरोध में सात मानसिकताएं

पूर्वी टुंडी (धनबाद), भागवत : राष्ट्रीय स्वाभिमान अभियान की राष्ट्रीय संयोजक एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबुही खान ने पूर्वी टुंडी आईं, जहां उन्होंने शंकरडीह स्थित शाश्वत वाटिका में चल रहे राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पूर्वी भारत प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विरोध में सात मानसिकताएं काम कर रही हैं. वामपंथी मानसिकता, अलगाववादी कट्टरवादी एवं आतंकवादी संगठन, बौद्धिक आतंकवाद, अंतर्राष्ट्रीय ताकतें, विधर्मी राजनीतिक दल, कन्वर्जन माफिया एवं कॉरपोरेट माफिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस भारत में रहीम, रसखान और कबीर जैसे मुसलमान हुए, उस भारत के मुस्लिम बच्चों को भारत के विरुद्ध भड़काया जा रहा है. इस समस्या से निबटने के लिए उनके मन में सनातनी मुस्लिम विचारधारा का उदय हुआ है. उन्होंने कहा कि धर्म, पंथ और संस्कृति की परिभाषा और अंतर को जानना होगा. धर्म का मतलब कर्तव्य परायणता है और इसी के अनुसार मेरा धर्म सनातन, पंथ इस्लाम और संस्कृति हिंदू है. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप वहां की भाषा, भूसा, भोजन, भवन दवाई और भजन संस्कृति होती है जो मेरा हिंदू है. बता दें कि वो वर्ष 2018 से गोविंदाचार्य के सानिध्य में राष्ट्रीय जागरण अभियान चला रहीं हैं.

एसएसएलएनटी में आज होगा 235 केवी के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को 235 केवी के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. इसका उद्घाटन प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार करेंगे. कॉलेज में यह प्लांट जेआरइडीए के सहयोग से लगाया गया है. इस प्लांट के शुरू होने से कॉलेज का बिजली बिल शून्य हो जायेगा. अगले चरण में बीबीएमकेयू के नये परिसर में जेआरइडीए के सहयोग से 1400 केवी का सोलर प्लांट लगाया जाना है. इसमें एकेडमिक ब्लॉक के ऊपर 950 केवी, प्रशासनिक भवन के ऊपर 290 केवी, परीक्षा व केंद्रीय पुस्तकालय भवन के ऊपर 140 केवी और कुलपति आवास के ऊपर 20 केवी का सोलर प्लांट लगाया जायेगा.

भाजपा नेत्री कल्याणी शरण के पति का निधन, अंत्येष्टि आज

झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री कल्याणी शरण के पति उपेंद्र शरण का रविवार की शाम निधन हो गया. टाटा मोटर्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उपेंद्र शरण टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा से जुड़े थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जायेगा. शवयात्रा उनके टेल्को स्थित रोड नंबर 7, के-3-74 से दिन में 12 बजे घाट के लिए निकलेगी. भाजपा नेता कुणाल षाडंगी, अंकित आनंद समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

सिंहभूम चेंबर भवन में आज से दीपावली का दो दिवसीय ट्रेड फेयर

जमशेदपुर. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में सोमवार से दो दिवसीय दीपावली ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल, धालभूम के एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा व चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका संयुक्त रूप से करेंगे. उपाध्यक्ष अनिल मोदी एवं सचिव भरत मकानी ने बताया कि इस बार का ट्रेड फेयर का आयोजन स्थानीय कारीगरों, महिला उद्यमिता एवं स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. दो दिवसीय मेला सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े आठ बजे तक चलेगा. मेला में डॉक्टर विवेक केडिया एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच भी की जायेगी.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels