18.4 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:14 am
18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के बुंडू में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का आगाज

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रांची के बुंडू में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का आगाज

बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: टीसीसी मैदान में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का उद्घाटन विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया. इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता का भी सपना था युवा को प्रोत्साहित करना.वे उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता शिक्षा का एक अभिन्न अंग है. ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी देने का प्रयास की दिशा में यह कदम है. नौकरी के क्षेत्र में भी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए प्रदेश की हेमंत सरकार कार्य कर रही है. शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को आठ टीमों के बीच फुटबॉल खेला गया. इसमें रेडिकल एफसी कोटा की टीम पेनल्टी में तीन दो गोल से फुटबॉल टीम हुमता को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची. खेल प्रभारी सजल कुंडू ने बताया कि तमाड़ विधानसभा में कुल 4217 प्रतिभाओं ने भाग लिया है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, प्रोफेसर राजीव लोचन महतो, कालेश्वर मुंडा, बसु सेठ, शिवनाथ मुंडा, बबलू कुंडू, अरविंद कुमार, मोनू जायसवाल, रोहित महतो, यशपाल कुमार कार्तिक प्रमाणिक, बुंडू के थानेदार इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उमेश महतो, मेंथपाल एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

दुकान से आभूषण उड़ाने के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

कोडरमा बाजार : जयनगर पुलिस ने जेवरात दुकान से आभूषण उड़ा लेने की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त कार, दुकान से उड़ाया गया आभूषण आदि बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नी हैं और इन्होंने पिछले दिनों परसाबाद की आभूषण दुकान से सामान उड़ा लिया था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र के कटिया परसाबाद निवासी गोविंद प्रसाद बिहारी (पिता स्व जमुना प्रसाद बिहारी) के लिखित शिकायत पर पांच नवम्बर को (कांड संख्या 219/23) दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर आरोपी सोनू सिन्हा उर्फ सोनू कुमार सिन्हा (पिता दीपक प्रसाद सिन्हा) स्थायी निवासी बरवाडीह थाना चौपारण जिला हजारीबाग व उसकी पत्नी चांदनी देवी (वर्तमान पता चुना भट्ठा थाना सुखदेवनगर रांची) से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए जेवरात में से एक जोड़ा पायल, दो नकचन के अलावा घटना में प्रयुक्त मारुति वैगनआर व एक मोबाइल जब्त किया गया है. छापामारी दल में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, एसआई पंचम तिग्गा, सुनील पासवान व अन्य शामिल थे.

कोडरमा के तिलैया डैम ओपी से नाबालिग समेत दो का अपहरण, पूछताछ कर रही पुलिस

चंदवारा, कोडरमा : कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से नाना व नाती का अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि दोनों को अपने ही रिश्तेदार डीवीसी बाजार से जबरन उठा ले गए. इनके साथ सरेबाजार बेरहमी से मारपीट की गई और पिकअप वैन में बिठाकर कहीं ले जाया गया है. मंगलवार को मिली इस शिकायत के बाद ओपी पुलिस हरकत में आई और अपहृत लोगों की खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है.

लातेहार के चंदवा थाने के चौकीदार की गोली मारकर हत्या, विरोध में एनएच-75 व 99 जाम

चंदवा, सुमित : लातेहार जिले के चंदवा में मंगलवार की दोपहर बाद स्थानीय थाना में कार्यरत चौकीदार मो सदीक अंसारी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना चंदवा-माल्ह्न-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ स्थित दुबी पेट्रोल पंप के समीप की है. सदीक माल्हन पंचायत के चौकीदार थे. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी.

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार होंगे एसइसीएल के नये निदेशक तकनीकी

बेरमो, राकेश वर्मा: कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसएसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे हुए साक्षात्कार में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार का चयन किया गया.

चतरा में 15 लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर नवीन यादव ने किया सरेंडर

चतरा, दीनबंधु: चतरा में 15 लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर नवीन यादव ने आज मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. वह लातेहार के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सबजोनल कमांडर था.

खूंटी में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो पहिया वाहन चालक की मौत, लोगों में आक्रोश

तोरपा, खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के कतारी मोड़ के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में पप्पू (35 वर्ष ) की मौत हो गयी. वह मुरहू थाना क्षेत्र के घाघरा गांव का रहने वाला था. वह टीवीएस पर घूम-घूमकर सामान बेचने का काम करता था. घटना के समय भी वह टीवीएस से सामान लेकर डोड़मा की ओर जा रहा था. रास्ते में में कतारी मोड़ से पहले एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया परन्तु अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में उसके परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा व नौकरी देने, बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में कराने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण जाम स्थल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी मिलने थाना प्रभारी मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर विवेक प्रशांत वहां पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाकार जाम हटाने को कहा. बीडीओ कुमुद झा, सीओ सच्चिदानंद वर्मा भी जामस्थल पहुंचे. सभी के समझाने तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. विधायक कोचे मुंडा भी जाम स्थल पहुंचे तथा मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों का कहना था कि पल भर में घर का चिराग बुझ गया.

रांची के ओरमांझी में बने देश के सबसे बड़े तितली पार्क का उद्घाटन

ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो: झारखंड चिड़ियाघर प्राधिकरण, रांची के तत्वावधान में भगवान बिरसा जैविक उद्यान में भारत के सबसे बड़े तितली पार्क का उद्घाटन मंगलवार को वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद धुर्वा में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलों के चुनाव प्रबंधन की योजना, भेद्यता मानचित्रण, मतदान दल और मतदान दिवस की व्यवस्था एवं मतदान केंद्र के बारे में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी.

रांची में झारखंड स्वयंसेवक संघ ने किया नंग धड़ंग प्रदर्शन

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ झारखंड ने आज रांची के हरमू मैदान से लेकर के झामुमो कार्यालय तक नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वे राज्य सरकार के आश्वासन से ऊब चुके हैं.

Jharkhand Breaking News Live: रांची के बुंडू में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का आगाज
Jharkhand breaking news live: रांची के बुंडू में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का आगाज 1

गिरिडीह में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी महेंद्र मंडल और जमुआ थाना इलाके के चुंगलो निवासी हरिश कुमार शामिल है. इन शातिर साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक आईफोन समेत सात महंगे मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक के 33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार रुपये नगद समेत एक डायरी बरामद किया है, जिसमें साइबर अपराध के जरिये ठगी किये गए रुपयों का लेखा-जोखा लिखा हुआ है.

हजारीबाग कोयला व्यवसायी अभय सिंह के घर पर सेंट्रल GST का छापा

हजारीबाग में कोयला व्यवसायी अभय सिंह के सुरेश कॉलोनी स्थित आवास पर सेंट्रल GST ने छापेमारी की है. मंगलवार सुबह 9 बजे से सेंट्रल GST की टीम छापामारी कर रही है. हजारीबाग-रामगढ़ रोड डेमोटाड के पास कोयला फैक्ट्री में भी छापामारी चल रही है.

ईडी ऑफिस पहुंचे होटवार जेल के हेड क्लर्क मोहम्मद दानिश

ईडी अफसरों को धमकी मामले में होटवार जेल के हेड क्लर्क को ईडी ने समन किया था. ईडी समन पर हेड क्लर्क मोहम्मद दानिश ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं.

Jharkhand Breaking News Live: रांची के बुंडू में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का आगाज
Jharkhand breaking news live: रांची के बुंडू में शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव का आगाज 2

गिरिडीह के गावां में सड़क दुर्घटना, एक की मौत

गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पिहरा पथ पर पांडेयडीह बागी के पास बाइक व स्कूल वेन में टक्कर हो गई है, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना निवासी 35 वर्षीय अंजय कुमार (पिता स्व गोविंद मिस्त्री) पिहरा की ओर से माल्डा पटना की ओर जा रहे थे. पांडेयडीह बागी में एक स्कूल वैन से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर गए. आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लेकर गए, जहां डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजन शव को लेकर पटना चौक पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है.

पोटका में रोजगार मेला आज, 2000 से अधिक बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका में पहली बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से 7 नवंबर को पोटका प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी कर ली गयी है. रोजगार मेला में 18 कंपनियां भाग लेंगी. इसके 18 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें 2000 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी. सोमवार को गोलमुरी की टीम ने आयोजन स्थल का दौरा किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका भारती ने कहा कि विधायक संजीव सरदार की पहल पर पहली बार पोटका प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में 18 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर लगभग 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. इस अवसर पर नियोजन कार्यालय गोलमुरी के कलाधर राम, ऋतुराज, दीपक भगत आदि उपस्थित थे. इस आयोजन को लेकर युवाओ में उत्साह देखा जा रहा है.

लातेहार के नवोदय विद्यालय में आज नामांकन की अंतिम तिथि

लातेहार. सदर प्रखंड के बाजकुम गांव में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2024-25 में कक्षा नौ व 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम सात नवंबर है. प्रभारी प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि सभी आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे, जो सात नवंबर तक ही लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय की बेवसाइट के प्रवेश पोर्टल पर जाकर आवेदन नि:शुल्क भरा जा सकता है.

डीजीपी ने धनबाद एसएसपी व बोकारो डीआइजी को किया आज तलब

रांची. धनबाद में प्रिंस खान गिरोह द्वारा मेजर के नाम पर व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसको डीजीपी अजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस संबंध में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और बोकारो रेंज के डीआइजी कन्हैया मयूर पटेल को मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में तलब किया है. दोनों अधिकारियों को कहा गया है कि मामले में उनके स्तर पर क्या कार्रवाई की गयी है. पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों के खौफ के कारण व्यवसायियों ने धनबाद बंद भी किया था. बता दें कि नासिर उर्फ मेजर को एक मामले में धनबाद पुलिस ने करीब 25 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बावजूद इसके मेजर के नाम पर ही व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है.

जैप-1 आज में सिक्यूरिटी और साइबर क्राइम पर सेमिनार

रांची. जैप-1 के ऑडिटोरियम में मंगलवार से सीआईडी की ओर से साइबर क्राइम व सिक्यूरिटी पर दो दिवसीय सेमिनार होगा. इसमें झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के साइबर विशेषज्ञ और इससे जुड़े पुलिस के पदाधिकारी भाग लेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें