23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा के कोलेबिरा थाना पहुंचे डीआईजी, हवलदार की आत्महत्या मामले की ली जानकारी

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना पहुंचे डीआईजी, हवलदार की आत्महत्या मामले की ली जानकारी

सिमडेगा, रविकांत साहू: कोलेबिरा थाने में हवलदार द्वारा अपने ही हथियार से आत्महत्या कर लिए जाने की घटना के बाद डीआईजी अनूप बिरथरे थाना पहुंचे. एसपी व थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली. डीआईजी ने पत्रकारों को बताया कि सत्यजीत कच्छप 1 नवंबर को बगैर सूचना के ही सरकारी इंसास राइफल लेकर अपने घर चले गए थे. 2 नवंबर को वह अपने घर से निजी कार से लसिया होते बरसलोया की ओर जा रहे थे. लसिया गांव के समीप उनकी कार से एक बाइकर सवार को ठोकर लग गयी. बाइक सवार एवं कुछ लोगों के द्वारा सत्यजीत का पीछा किया गया तथा चांदोबाजार के समीप बाइक सवार व ग्रामीणों के द्वारा सत्यजीत की कार को रोककर उनके साथ मारपीट की गयी. इसी दौरान सत्यजीत के द्वारा सरकारी इंसास राइफल से हवाई फायरिंग की गयी. हवाई फायरिंग करने पर सभी लोग वहां से फरार हो गये. सत्यजीत जंगल में घुस गए. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस सत्यजीत को ढूंढ कर थाने ले आयी. थाना परिसर में ही पुलिस वाहन में सत्यजीत ने अपनी इंसास राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. डीआईजी ने कहा कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -

रिंग रोड पर ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या

नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित अनस ढाबा के मालिक समसुल हक की शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

खूंटी में बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, दो हाइवा समेत अन्य वाहन जब्त

खूंटी में बालू का अवैध खनन और तस्करी जारी है. बालू माफिया चोरी-छिपे बालू का अवैध बिक्री कर रहे हैं. रनिया में बालू लदे तीन हाइवा जब्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा से बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया गया है. लोधमा क्षेत्र में शुक्रवार को की गयी छापेमारी में बालू लदे दो हाइवा (ओडी 09पी 3569) और (जेएच 01डीबी 2608) को पकड़ा गया है. इसे जब्त कर कर्रा थाना को सुपुर्द किया गया है. इस संबंध में चालक और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, खूंटी थाना क्षेत्र के कालामाटी से पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को भी (जेएच01एक्स 5805) को पकड़ा गया है. इस संबंध में खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियान में खनन निरीक्षक सुबोध सिंह और पुलिस के जवान शामिल थे.

सूद कारोबारी धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड के दोषी विश्वजीत प्रधान को उम्रकैद की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना

जमशेदपुर, कुमार आनंद: एडीजे-1 राजेंद्र सिन्हा की अदालत ने शुक्रवार को काशीडीह के धर्मेंद्र सिंह (सूद कारोबारी) हत्याकांड में दोषी सह टाटा स्टीलकर्मी विश्वजीत प्रधान को उम्रकैद की सजा सुनायी और 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

कृषि मंत्री बादल ने प्रगति मैदान में वर्ल्ड फूड इंडिया के झारखंड पैवेलियन का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने प्रगति मैदान में झारखंड पैवेलियन का विधिवत उद्घाटन किया. बता दें कि भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने वर्ष 2017 में वर्ल्ड फूड इंडिया का पहला संस्करण लॉन्च किया था.

सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) बी साईराम होंगे एनसीएल के नए सीएमडी

बेरमो, राकेश वर्मा: कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी साईराम एनसीएल के अगले सीएमडी होंगे. शुक्रवार की सुबह 9 बजे एनसीएल के नए सीएमडी के चयन को लेकर पीईएसबी द्वारा लिए गए इंटरव्यू में बी साईराम का चयन किया गया.

खूंटी में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

खूंटी, चंदन: मारंगहादा थाना क्षेत्र के मारंगहादा बाजार टांड़ से पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, नकद 1030 रुपये और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सालेहातू निवासी रामसाय मुंडा उर्फ चड्डी और महादेव मुंडा शामिल हैं. एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि 15 अक्टूबर को मारंगहादा थाना क्षेत्र के लोटोर गांव में एक साबुन-डिटर्जेंट पाउडर बेचने वाले ऑटो वाले से लूटपाट किया था. उन्होंने दो हजार रुपये नकद और कुछ सामानों को लूट लिया था. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया है.

जेनासाई डैम में लीकेज के कारण खेतों में घुसा पानी, 50 एकड़ से अधिक में लगी फसल बर्बाद

चक्रधरपुर: जल संसाधन विभाग की लापरवाही से जेनासाई डैम का पानी चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत अंतर्गत लाउजोडा काला गांव के खेतों में घुस गया है. डैम में लीकेज होने के कारण 50 एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. फसल बर्बाद होने से ग्रामीण चिंतित हैं. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई से की. ग्रामीणों की शिकायत पर वे शुक्रवार को गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी में डूबी धान की फसल को निकलने में मदद की. इतना ही नहीं गांव के घरों में भी डैम का पानी घुसने लगा है. डैम का पानी घरों में घुसने से श्याम लाल मुंडा का मिट्टी से बना कच्चा मकान गिर गया है, जबकि पालो पाडिया के घर में डैम का पानी घुस रहा है. इससे घर में रहने व खाने-पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते डैम का पानी नहीं रोका जाता है, तो गांव की और फसलों के साथ-साथ मिट्टी से बने कच्चे घर टूट जाएंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन का किया उद्घाटन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची के ऑड्रे हाउस में 3 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन का विधिवत उद्घाटन किया.

गिरिडीह में सीताराम यादव की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

गिरिडीह के परसन ओपी क्षेत्र के नौकाडीह घिसियाटांड़ में बीते 31 अक्टूबर को सीताराम यादव नाम के व्यक्ति की हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त किये गए एक सवारी गाड़ी जेएच 11 पी -4536, लोहे का झगर एवं रस्सी को बरामद किया है.

रांची में डंडा से मारकर की पत्नी की हत्या, फिर दर्ज कराया सनहा

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंतुबेड़ा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या डंडा से मारकर कर दिया व शव को खेत के किनारे दफना दिया. इसके बाद पति ने पत्नी के गायब हो जाने का सनहा भी दर्ज करा दिया.

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने निकाला अधिकार मार्च

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने मोरहाबादी से राजभवन तक अधिकार मार्च निकाला है. जेएसएससी पर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार से मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर स्टूडेंट यूनियन ने यह मार्च निकाला है.

स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे आज, राज्य के 3.22 लाख बच्चे होंगे शामिल

रांची. राज्य के स्कूली बच्चों की शैक्षणिक स्तर की जांच के लिए शनिवार को राज्य भर में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे कराया जा रहा है. यह सर्वे देश भर में एनसीइआरटी की देखरेख में हो रहा है. सर्वे के लिए स्कूलों का चयन भी एनसीइआरटी के द्वारा किया गया है. सर्वे में राज्य के 10,763 स्कूलों के 3.22 लाख बच्चे शामिल होंगे. सर्वे में कक्षा तीन, छह व नौवीं के बच्चे शामिल होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर जेसीइआरटी के उप निदेशक महीप कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की. उन्होंने परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली.

आज कैबिनेट करेगी जमशेदपुर औद्योगिक नगरी पर फैसला

लंबे समय से टल रहे जमशेदपुर औद्योगिक नगरी (जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउनशिप) के गठन की तैयारी पूरी हो गयी है. नगर विकास विभाग के संबंधित प्रस्ताव पर तीन नवंबर को होनेवाली कैबिनेट में सहमति के लिए भेज दिया गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि जमशेदपुर में नगर निगम नहीं बनाया जायेगा. यहां इंडस्ट्रियल टाउनशिप का गठन किया जायेगा. टाउनशिप में टाटा लीज क्षेत्र के अलावा बाहरी क्षेत्र को भी शामिल किया जा सकता है. टाटा स्टील के सहयोग से जिला प्रशासन की कमेटी टाउनशिप क्षेत्र का संचालन करेगी. कमेटी का नाम जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउनशिप होगा. नगर विकास विभाग ने समिति और औद्योगिक नगर गठित करने की योजना बना ली है. जमशेदपुर औद्योगिक टाउनशिप में राज्य सरकार के अलावा उद्योगों से जुड़े लोग और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. टाउनशिप के अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त होंगे.

खूंटी में आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक

खूंटी. केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा तीन नवंबर को खूंटी आयेंगे. वे पूर्वाह्न 11 बजे परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. श्री मुंडा संभवतः बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उलिहातू आगमन को लेकर बैठक में चर्चा करेंगे.

रिम्स के जूनियर डॉक्टर आज निकालेंगे कैंडल मार्च

रांची. रिम्स के पीजी स्टूडेंट डॉ मदन की मौत के विरोध में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन शुक्रवार को कैंडल मार्च निकालेगा. कैंडल मार्च शाम 5:30 बजे निकाला जायेगा. इसमें एमबीबीएस और पीजी स्टूडेंट शामिल होंगे. जेडीए ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. वहीं, रिम्स परिसर को सुरक्षित बनाने की भी मांग की.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें