15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:56 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : सरकारी अस्पतालों में आउटडोर दुर्गापूजा के दौरान भी रहेंगे खुले

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ग्वालतोड़ : हाथियों को खदेड़ने के दौरान पेड़ से टकरा कर हुल्ला पार्टी के सदस्य की मौत

ग्वालतोड़ रेंज के पाथरमारी जंगल में हाथियों को खदेड़ने के दौरान पेड़ से टकराने से हुल्ला पार्टी के सदस्य की मौत हो गयी. मृतक का नाम राजू माल (35) बताया गया है. वह बाबूइबासा गांव का निवासी था. गौरतलब है कि हेमगढ़ के हदहदी जंगल में 20-25 हाथियों के दल ने डेरा डाला था. हाथियों के दल को वनकर्मियों के साथ-साथ हुल्ला पार्टी के सदस्य इलाके से खदेड़ रहे थे. इस दौरान पाथरमारी जंगल में हाथियों को खदेड़ने के दौरान हुल्ला पार्टी के कुछ सदस्य हाथियों के सामने पड़ गये. हाथियों ने उन पर हमला करने की कोशिश की. हमले से बचने के लिए हुल्ला पार्टी के सदस्य दौड़े. इस दौरान राजू जंगल में मौजूद एक पेड़ से टकरा कर बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. फिर उसे मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- Advertisement -

शिवपुर में जानवरों के लिए विशेष श्मशान बनाने का निर्देश

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हावड़ा नगर निगम को शिवपुर में मृत जानवरों के दाह संस्कार या दफनाने के लिए विशेष श्मशान बनाने का निर्देश दिया. हावड़ा निवासी शैलेश उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी के न्यायाधीश अमित स्थलेकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया. गौरतलब है कि शैलेश उपाध्याय नामक व्यक्ति ने एनजीटी के समक्ष याचिका दायर कर कहा था कि हावड़ा में मृत जानवरों के अंतिम संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है. मृत जानवरों विशेष कर कुत्ते एवं बिल्लियों को मरने के बाद कूड़ेदान, नालियों या नदी में फेंक दिया जाता है. इससे पर्यावरण दूषित होता है. इसलिए जानवरों के लिए एक विशेष श्मशान बनाया जाना चाहिए. इस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी के न्यायाधीश ने कहा कि शिवपुर में स्थित श्मशान घाट की खाली पड़ी जमीन पर जानवरों के दाह-संस्कार या दफनाने के लिए श्मशान का निर्माण करना होगा. एनजीटी ने इस बाबत हावड़ा नगर निगम एवं जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.

हुगली : 1.71 लाख रुपये के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

हुगली के गुड़ाप थाना अंतर्गत बसीपुर इलाके के दुर्गापुर एक्सप्रेस हाइवे पर एक ट्रक चालक को चार लुटरे हथियार दिखा कर ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की खबर मिलते ही हुगली ग्रामीण पुलिस के गुड़ाप थाना के डीएसपी एंड डीएनटी प्रियब्रत बक्शी व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और सर्च अभियान चला कर शंकरपुर गांव से घंटे भर के अंदर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 1.71 लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये. गिरफ्तार हुए लोगों में हावड़ा जिले के लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर, कयालपाड़ा, कुंडू माठ इलाके के राजू अधिकारी और डानकुनी थाना के कालीपुर, पूर्वाशा इलाके के समीर विश्वास को गिरफ्तार किया गया. इसके अन्य दो साथियों की तलाश जारी है.

हालतु इलाके में डिप्टी मेयर ने चलाया अभियान

दुर्गापूजा के दौरान महानगर के होटल व रेस्तरां सह स्ट्रीट फूड की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है. ज्यादा मुनाफा की चाह में व्यवसायी ऐसा करते हैं. ऐसे में कोलकाता के डिप्टी मेयर व निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद के सदस्य अतिन घोष ने हालतु इलाके में अभियान चला कर व्यवसायियों को सचेत किया. उन्होंने बताया गया कि भोजन में तरह-तरह के हानिकारक पदार्थ की मिलावट ना करें. अतिन घोष ने बताया कि पूजा के बाद भी इस अभियान को जारी रखा जायेगा. दीपावली तक निगम द्वारा अभियान चला कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की जायेगी.

कोलकाता मेट्रो से 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक सेवाएं चालू रखने को कहा गया

पश्चिम बंगाल सरकार ने मेट्रो रेलवे कोलकाता के अधिकारियों से 27 अक्टूबर को मध्यरात्रि तक ट्रेन सेवाएं चालू रखने के लिए कहा है जिससे इस दिन 'दुर्गा पूजा उत्सव' को देखने आए लोग आसानी से आवाजाही कर सकें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

परिवहन या सुरक्षा से संबंधित समस्या हो तो यहां करें फोन

* परिवहन से जुड़ी समस्या होने पर 1073, 100 नंबर पर फोन करें

* पूजा मंडप परिक्रमा के दौरान कोई भी परेशानी हो, कोई शरारती तत्व परेशान कर रहा हो तो 100, 1090 नंबर पर फोन करें

* दुर्गापूजा के दौरान पुलिस की मदद की जरूरत हो तो 033-22141310, 3024 नंबर पर करें फोन

आज से 23 तक इन सड़कों के किनारे पार्किंग प्रतिबंधित

दुर्गा पूजा के दौरान शहर में जाम न हो, इसके लिए कुछ सड़कों किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं. यह प्रतिबंध 20 से 23 अक्तूबर तक प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक लागू रहेगा. उत्तर कोलकाता में बागबाजार स्ट्रीट, श्यामबाजार 5-प्वाइंट क्रॉसिंग और गैलिफ स्ट्रीट से विधान सरणी, श्यामबाजार 5-प्वाइंट क्रॉसिंग से अरबिंद सरणी से विधान सारणी का पश्चिमी भाग, रवींद्र सारणी से बीके पाल एवेन्यू और बागबाजार स्ट्रीट से अभय मित्रा स्ट्रीट तक, शोभाबाजार स्ट्रीट और डीसी बनर्जी स्ट्रीट, निमू गोस्वामी लेन और केके टैगोर स्ट्रीट से रवींद्र सरणी तक, एपीसी रोड से विधान सरणी के बीच अरबिंद सरणी, निमतला घाट स्ट्रीट पर पार्किंग पर रोक रहेगी.

खुले रहेंगे सरकारी अस्पतालों के आउटडोर

दुर्गोत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार ने 18 से 29 नवंबर तक सरकारी छुट्टी घोषित की है. हालांकि, इस दौरान सरकारी अस्पतालों में आउटडोर खुले रहेंगे. आमतौर पर महाअष्टमी को सरकारी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जाता है. इस वर्ष रविवार को महाष्टमी है. रविवार को आम दिनों में भी आउटडोर भी बंद रहते हैं. लेकिन इस बार पूजा के दौरान एक दिन भी आउटडोर बंद नहीं रहेंगे. आपातकालीन विभाग भी खुले रहेंगे. 29 अक्तूबर तक स्वास्थ्य विभाग की भी छुट्टी रहेगी. छुट्टियों के दौरान सरकारी अस्पतालों के कामकाज पर असर न पड़े, इसके लिए चिकित्सकों की 29 अक्तूबर तक विशेष तरह का रोस्टर बनाया गया है. रोस्टर के अनुसार, अधिकारियों की अलग-अलग टीमें 18 से 29 अक्तूबर के बीच स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहेंगी. स्वास्थ्य विभाग से ही राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों आदि पर नजर रखेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें