27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:07 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, हजारीबाग के नगर आयुक्त बने शैलेंद्र कुमार लाल

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. शैलेंद्र कुमार लाल को हजारीबाग नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. वे देवघर नगर निगम में नगर आयुक्त थे.

मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों ने रांची के न्यू मधुकम में की शस्त्र पूजा

रांची: विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा न्यू मधुकम रोड नम्बर 05, चूना भट्ठा मार्केट, देवी मंडप रांची की दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति की बहनों के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया. इस मौके पर रेणु अग्रवाल प्रांत धर्म प्रसार सह परियोजना सहप्रमुख ने कहा कि महिला को शास्त्र रखना जरूरी है. सभी को शस्त्र चलाना आना चाहिए. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की युवा महिला इकाई दुर्गा वाहिनी की बहनों को प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही उन्होंने सभी को मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी ने से जुड़ने का निवेदन किया. इस मौके पर रेणु अग्रवाल, बबीता हिन्दू, समृद्धि कुमारी, मधु देवी मीनादेवी बबिता वर्णवाल, संजू देवी , किरण देवी, संध्या सिंह, फुलमानी साहू, कांति साहू, जया देवी, नम्रता सोनी, रिया सोनी एवं अन्य महिलाएं शामिल हुई.

शहीद सांसद सुनील महतो की मूर्ति स्थापित करने के केस में दो आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी

जमशेदपुर: चाईबासा सदर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार की अदालत ने गुरुवार को 15 वर्ष पूर्व वर्ष 2008 को कदमा गणेश पूजा मैदान में शहीद सांसद कुमार महतो के मूर्ति स्थापित करने के केस में साक्ष्य के अभाव में दो आरोपियों सह झामुमो नेता योगेंद्र कुमार निराला व विनोद डे को बरी किया.इस मामले में पूर्व सांसद सुमन महतो, वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन व अन्य झामुमो नेताओं को एक वर्ष पूर्व ही बरी कर दिया गया था. केस में योगेंद्र कुमार निराला एवं विनोद डे को मुख्य आरोपी मानकर 2023 तक केस चला.

रंगदारी के केस में अपराधी अमलेश सिंह के साले अमित सिंह को मिली जमानत

जमशेदपुर, कुमार आनंद: प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सौदामणि सिंह की अदालत ने गुरुवार को रंगदारी के केस में अपराधी अमलेश सिंह के साले अमित सिंह को जमानत प्रदान की. मालूम हो कि छह साल पूर्व 14 सितंबर 2017 को सिदगोड़ा थाने में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार राय ने अपराधी अमलेश सिंह, अमलेश सिंह के साले अमित सिंह, नमित चंद्र सिंह, विजय कुमार, विनोद कुमार, सूर्या, डायमंड रोडवेज के अरविंद सिंह, ब्लू स्कोप के इंचार्ज मास्टर, पटेल जक्शन दुकान के केएम सिंह, मगध ट्रांसपोर्ट के राजू सिंह, गाड़ाबासा के राजू गिरी के खिलाफ शहर के ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी वसूलने का केस दर्ज किया था. पुलिस डायरी में आरोपी अमित सिंह के बारे में सीधे कोई आरोप नहीं होने के कारण कोर्ट ने आरोपी को इसका लाभ दिया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता विद्या सिंह ने पैरवी की. इधर, सिदगोड़ा पुलिस केस में नामजद आरोपी अमित कुमार सिंह को 16 सितंबर 2023 को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी.

रांची के इटकी में अपराधियों ने तीन शिवसेना कार्यकर्ताओं को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

रांची: इटकी में गुरुवार को अपराधियों ने गोलीबारी की है. जानकारी के अनुसार तीन शिवसेना कार्यकर्ताओं को अपराधियों ने गोली मारी है. इनकी हालत नाजुक है. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का किया अनावरण

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शारदीय नवरात्र की पंचमी के अवसर पर रातू रोड के आरआर स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल का अनावरण किया. देवी दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर उन्होंने उन्नति, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

मनी लाउंड्रिंग केस में योगेंद्र तिवारी गिरफ्तार

रांची: मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्ति विवाद में चार साल के बच्चे की ले ली थी जान, कोडरमा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

कोडरमा बाजार: पुलिस ने मरकच्चो थाना क्षेत्र के मूर्कमनायटांड़ में 15 अक्टूबर को चार वर्षीय बच्चे की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है और हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सुरेशनाथ गोस्वामी (पिता हरखूनाथ गोस्वामी), रूमा देवी (पति सुरेशनाथ गोस्वामी) व दिलीप कुमार गोस्वामी (पिता सुरेशनाथ गोस्वामी) तीनों मूर्कमनायटांड़ निवासी शामिल हैं. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदिप सिंह ने गुरुवार को दी.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला कर दिया गया है. 25 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. ये सभी अधिकारी राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के हैं. विभाग की ओर से 19 अक्टूबर को इसकी अधिसूचना जारी की गई.

कुमार गौरव ने संभाला रांची ट्रैफिक एसपी का पदभार

रांची: कुमार गौरव ने गुरुवार को ट्रैफिक एसपी का पदभार ग्रहण किया.

सांसद संजय सेठ ने किया रेलवे अंडरपास का उद्घाटन

रांची: झारखंड के रांची जिले की खिजरी विधानसभा की सौदाग पंचायत में रेलवे लाइन के नीचे बनाए गए अंडरपास सबवे का उद्घाटन सांसद संजय सेठ ने किया. इस अवसर पर रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार सहित कई अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.

रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा अपोलो अस्पताल

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हेमंत सोरेन की उपस्थिति में रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में अपोलो अस्पताल के निर्माण के लिए रांची नगर निगम और अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई के बीच सब लीज डीड पर हस्ताक्षर हुआ.

कोल क्राइसिस से बंद टीटीपीएस की यूनिट दो को किया चालू

बोकारो : कोल क्राइसिस से बीते बुधवार की सुबह बंद की गई तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की दो नंबर यूनिट से गुरुवार की सुबह आठ बजकर चौदह मिनट पर उत्पादन शुरू हो गया है. रात्रि ढाई बजे एक रेलवे रैक कोयला मिलने के बाद प्रातः चार बजे दो नंबर यूनिट को लाइटअप किया गया. जो सुबह सवा आठ बजे उत्पादन से जुड़ गया. इस बीच दस बजे एक रैक कोयला और मिला है. दो नंबर यूनिट से 142 मेगावाट के करीब उत्पादन हो रहा है. जबकि, एक नंबर यूनिट से 160 मेगावाट हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, एक और रैक कोयला देर शाम तक मिलने की प्रबल संभावना है.

धनबाद के बाघमारा में पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा

धनबाद : नारी शक्ति महिला समूह द्वारा कम राशन देने के खिलाफ बुधवार को मुराइडीह के कार्डधारियों ने बाघमारा प्रखंड कार्यलय मे जमकर हंगामा किया. पूर्व मुखिया संजय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे कार्डधारियों का कहना था कि मंगलवार को समूह द्वारा एक किलो चावल दिया जा रहा था. जिसपर काफी हंगामा हुआ था, तब आपूर्ति पदाधिकारी रघुवंश भारती जांच करने  दुकान में पहुंचे. जांच के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रति यूनिट सभी कार्ड धारियों को 5 किलो अनाज दिया जायेगा. जब वे लोग सुबह दुकान पहुंचे तो उन लोगों को ढाई किलो प्रति यूनिट ही अनाज दिया जाने लगा. इसका विरोध किया गया तो संचालक द्वारा लाभुकों के साथ अभद्रता करने लगे. जिससे आक्रोशित होकर सभी कार्ड धारी प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. कार्ड धारियों ने प्रखंड कार्यालय मे आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कार्ड धारियों का कहना है कि संचालक द्वारा ऑफलाइन अनाज लेने की बात कही जा रही है. लेकिन जब से समूह द्वारा दुकान संचालित की जा रही है, तब से वे लोग फिंगर लगाकर ऑनलाइन अनाज ले रहे है, तो फिर आनज शॉर्ट कहा से होगा. काफी देर तक हंगामे के बाद बीडीओ सुषमा आनंद ने कार्ड धारियों को बुलाकर वार्ता किया. बीडीओ ने आपूर्ति पदाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली और लोगों को आश्वस्त किया कि उनको पुरा अनाज दिया जायेगा.

सालखन मुर्मू आज से तीन दिनों तक संताल परगना के दौरे पर

जमशेदपुर. करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान की एक बैठक संयोजक बिमो मुर्मू की अध्यक्षता में हई. बैठक में आठ नवंबर को रांची मोरहाबादी मैदान में आहूत सरना धर्म कोड जनसभा को सफल बनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. श्री मुर्मू ने बताया कि आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू और सुमित्रा मुर्मू ने जनसभा को सफल बनाने के लिए ओडिशा, बंगाल, असम व बिहार प्रदेश का दौरा पूरा कर लिया है. वे 19 से 21 अक्तूबर तक संताल परगना के जामताड़ा, पाकुड़ व दुमका जिले का दौरा करेंगे. वहीं 29 से 31 अक्तूबर तक बंगाल के पुरुलिया, बांकुड़ा और बर्नपुर में सरना सभाओं को संबोधित करेंगे. बैठक में तिलका मुर्मू, डॉ सोमाय सोरेन, सेंगेल माझी अर्जुन मुर्मू, बिमो मुर्मू, किसुन हांसदा, सुधीर हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

स्वास्थ्य कर्मियों को आज मिलेगा वेतन

जमशेदपुर. राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गुरुवार तक वेतन देने का आदेश दिया है. इसको लेकर एमजीएम, सदर, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की हाजिरी अपसेंटी बनाने का काम तेजी से हो रहा है ताकि इसको जमा किया जा सकें. सभी कर्मचारियों की अपसेंटी के आधार पर ही वेतन दिया जाता है. इसमें आउटसोर्स, अनुबंध व स्थायी कर्मचारी मिलाकर दो हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल है. वहीं सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी व एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारियों को गुरुवार को वेतन मिल जाये इसके लिए तैयारी की जा रही है. कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अमरनाथ सिंह ने कहा कि पर्व के पहले वेतन देने के फैसले का स्वागत योग है.

पलामू के ईंट भट्ठा में काम कर रहे तीन बच्चे जख्मी

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा में काम कर रहे बाल मजदूरों के साथ दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में काम कर रहे तीन बच्चे जख्मी हो गए है. इन बच्चों को चिकित्सा के लिए MMCH में भर्ती कराया गया है. मौके पर श्रम अधीक्षक एतवारी महतो और डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रकाश कुमार पहुंच चुके है. दुर्घटना कैसे घटी और कैसे बच्चों को काम पर लगाया गया था, इसकी जांच की जा रही है.

आज खुल जायेंगे राजधानी के कई प्रमुख पंडालों के पट

आज पंचमी है. इस अवसर पर राजधानी के कई प्रमुख पंडालों के पट खुल जायेंगे. हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. यहां गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी तैयारी पूरी है. परिसर के समीप मेला भी लगाया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें