17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : रोनाल्डिन्हो ने राजारहाट में किया आर-10 फुटबॉल एकेडमी का उद्घाटन

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

एथलेटिक्स सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की देखरेख में तथा बांकुड़ा सब डिवीजन अंतर्गत उच्च विद्यालय समूह के सब डिवीजन स्तरीय एथलेटिक्स सिलेक्शन ट्रायल 2023 का आयोजन किया गया. यह बांकुड़ा स्टेडियम में आयोजित हुआ. एथलेटिक्स सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन बांकुड़ा सबडिवीजन विद्यालय क्रीडा संसद की तरफ से किया गया. आयोजकों के मुताबिक प्रतियोगिता में 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस बारे में सब डिवीजन विद्यालय क्रीड़ा संसद के महासचिव मलिंद हांसदा ने बताया कि बांकुड़ा सबडिवीजन अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित हो रही है. यहां से चयनित छात्र राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे.

- Advertisement -

विश्व भारती के दलित छात्र के निलंबन पर शिक्षाविदों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

बोलपुर ,मुकेश तिवारी : विश्व भारती के एक पीजी दलित छात्र सोमनाथ सौ को विश्व भारती प्रबंधन द्वारा किए गए निलंबन के खिलाफ देश और विदेश के करीब 260 अकादमिक प्रोफेसरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है. आरोप है कि छात्र को नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का सोशल मीडिया में समर्थन करने पर निकाला गया. प्रोफेसरों का आरोप है कि नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के लिए प्रथम वर्ष के पीजी छात्र सोमनाथ सौ का निलंबन किया जाना अनैतिक है. प्रोफेसरों ने इसके खिलाफ विरोध जताया है. राष्ट्रपति को भेजे गए हस्ताक्षरकर्ताओं में कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद शामिल हैं. इनमें अमित भादुड़ी, सुनंदा सेन, सबुजकली सेन, सुप्रियो टैगोर, पी साईनाथ, जॉन हैरिस, प्रभात पटनायक, निवेदिता मेनन, जेन्स लेर्चे, जवाहर सरकार समेत अन्य कई महत्वपूर्ण लोग हैं. उन्होंने उक्त छात्र का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति को अपने हस्ताक्षर के साथ पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि सोमनाथ सौ को बिना किसी औपचारिक शिकायत के निलंबित कर दिया गया था और विश्व भारती ने कोई आरोप पत्र जारी नहीं किया था. इसके बावजूद, प्रॉक्टर ने उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की, जो पूर्वाग्रह से ग्रसित कदम है.


पानागढ़ : फंदे से झूलता मिला शव

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ कैनल पाड़ा इलाके में मंगलवार सुबह किराये के मकान में रह रहे एक ठेका कर्मी का फंदे से झूलता हुआ शव पाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृत युवक का नाम प्रदीप कुमार (35) बताया है. पुलिस ने बताया कि प्रदीप दक्षिण दिल्ली का रहने वाला था. मानकर में चल रहे रेलवे के कार्य में वह बितौर ठेका कर्मी कार्यरत था. पानागढ़ में ही किराये का मकान लेकर वह रह रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोनाल्डिन्हो ने राजारहाट में किया आर-10 फुटबॉल एकेडमी का उद्घाटन

कोलकाता में फुटबॉल प्रेमियों के बीच का उत्साह देखते बना, जिसका मुख्य कारण फुटबॉल के दिग्गज रोनाल्डिन्हो का कोलकाता में मौजूद होना रहा. इस दिन उन्होंने कोलकाता के राजारहाट स्थित मार्लिन राइज में रोनाल्डिन्हो फुटबॉल एकेडमी का उद्घाटन किया. बता दें रोनाल्डिन्हो द्वारा दुनियाभर में स्थापित 13 एकेडमी में से यह भारत में एकमात्र आर-10 फुटबॉल एकेडमी है. मर्लिन ग्रुप का लक्ष्य इस दिग्गज के साथ जुड़कर आर-10 के माध्यम से बंगाल की फुटबॉल प्रतिभा को विश्व पटल पर एक नयी पहचान दिलान है.

रोनाल्डिन्हो ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो अभी महानगर दौरे पर हैं. सोमवार शाम को वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उत्तरीय ओढ़ा कर स्वागत किया. फुटबॉल आइकॉन रोनाल्डिन्हो ने भी मुख्यमंत्री को उपहार के रूप में जर्सी प्रदान की. रोनाल्डिन्हो दस मिनट तक मुख्यमंत्री आवास पर रहे. इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास, शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, दमकल मंत्री सुजीत बोस सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने अभिषेक-पत्नी रुजिरा मामले में मीडिया और ईडी पर लगाई रोक

अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने मीडिया पर नियंत्रण की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में केस दायर किया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मीडिया के दायरे को प्रतिबंधित कर दिया. जस्टिस सब्यसाची भट्टाचार्य ने ईडी और मीडिया को दिशा-निर्देश जारी किए.

सियालदह बलिया ट्रेन समेत अप में काठगोदाम और डाउन में मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का सांसद करेंगे उद्घाटन

पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर आगामी 18 अक्तूबर को दुर्गापुर बर्दवान के भाजपा सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया 13105/13106 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का पानागढ़ में ठहराव का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही अप 13019 हावड़ा काठगोदाम (बाघ) एक्सप्रेस ट्रेन और डाउन में 13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के भी ठहराव का उद्घाटन सांसद करेंगे. एक बार फिर सांसद के प्रयास से पानागढ़ के लोगों के लिए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिल रहा है.

जेयू : एंटी रैगिंग स्क्वाड के चेयरमैन ने पद छोड़ने की जतायी इच्छा

जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग की दो घटनाएं होने का आरोप लगा है. इसे लेकर एंटी रैगिंग स्क्वाड की मीटिंग बुलाने के लिए चेयरमैन ने पहल की थी. लेकिन कुछ कारणों से वह बैठक नहीं हो सकी.इसे लेकर चेयरमैन सन्मय कर्मकार ने अंतरिम वीसी को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात में वह एंटी रैगिंग स्क्वाड के चेयरमैन पद पर रहना नहीं चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक, रैगिंग की ये दोनों घटनाएं हॉस्टल में नहीं हुई हैं. लेकिन जेयू कैंपस में हुई है. एक घटना जादवपुर विवि के मेन कैंपस में इकोनॉमिक विभाग के एक छात्र के साथ व दूसरी घटना साल्टलेक कैंपस में हुई है. इसी महीने इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी. हालांकि जेयू प्रशासन की ओर से इस पर कोई बयान नहीं मिल पाया है.

राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में लिप्त है राज्य सरकार : अधीर

राज्य में राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में इडी ने तृणमूल नेता बकीबर रहमान को गिरफ्तार किया है, जो राज्य मंत्रिमंडल के एक बड़े मंत्री का करीबी बताया गया है. अब इसे लेकर कांग्रेस ने ममता सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि राशन भ्रष्टाचार के मामले में पूरी ममता बनर्जी सरकार शामिल है. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. घर-घर राशन या घर-घर चोरी. घर-घर राशन के नाम पर पते दिये गये हैं. घर-घर राशन के नाम पर बंगाल में कितने युवाओं को नौकरी का मौका मिला? किसी आदमी ने नहीं कहा कि मुझे राशन की दुकान पर नहीं जाना चाहिए. दुआरे राशन के नाम पर एक और घोटाला किया गया है. गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्री को मामले की जानकारी है.

बंगाल एसटीएफ ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के ड्रग्स सप्लायरों को किया अरेस्ट

 गुप्त जानकारी के आधार पर बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इसमें मणिपुर की तीन महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद मेफताहुल ईस्लाम (42), मर्लिन खोलनेलहिंग (37), नेम्पी नगैलुट (41) और नगाहनीकिम हाओकिप (42) बताये गये हैं. इनके कब्जे से एक किलो 130 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है. मार्केट में इसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है.

कोलकाता में पंचमी से 14000 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती

दुर्गोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिए कोलकाता पुलिस तत्पर है. महालया से ही चार हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है. पंचमी से नवमी तक शिफ्ट के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाकर 14 हजार कर दी जायेगी. इसमें छह हजार पुलिसकर्मी ट्रैफिक विभाग के होंगे. चतुर्थी से 10 हजार पूजा वॉलंटियर को भी सड़कों पर उतारा जायेगा. होम गार्ड और सिविक वॉलंटियर की भी ड्यूटी लगायी जायेगी. 18 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 82 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) रैंक के अधिकारी, 230 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी लोगों की सुरक्षा एवं ट्रैफिक विभाग को सामान्य रखने में तैनात रहेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें