15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:17 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Breaking News Live: डीजीपी ने पुलिस में बड़े पैमाने पर पदोन्नति के आदेश जारी

Advertisement

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आज पीलीभीत में रहेंगे, यहां वन्य प्राणि सप्ताह पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होगें. वे वन्य जीव संरक्षण और सतत इको पर्यटन विकास कार्यशाला का 1 बजे शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 7 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. फिर 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ में दर्शन कर पूजन करेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

डीजीपी ने पुलिस में बड़े पैमाने पर पदोन्नति के आदेश जारी

पुलिस में बड़े पैमाने पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीजीपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

- Advertisement -

तीन दिनी उत्तराखंड दौरे पर रवाना हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रवाना हुए. वह शनिवार पूर्वाह्न नरेंद्रनगर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में प्रतिभाग करेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेजबान उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीगणों की उपस्थिति में अंतर्राज्यीय संपर्क, बिजली, नदी जल के बंटवारे और सामान्य हितों के अन्य मामलों पर चर्चा होगी. तीन दिनी उत्तराखंड दौरे के पहले दिन शुक्रवार को देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी का भव्य स्वागत किया. जीटीसी हेलीपैड पहुंचने के बाद वह सीधे सेफ हाउस के लिए रवाना हो गए. तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी, शनिवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के उपरांत रुद्रप्रयाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार को दोपहर 1 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचेंगे, जहां से वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

लखनऊ के अपोलो मेडिमिक्स अस्पताल से मरीजों का डाटा लीक, एफआईआर

लखनऊ के अपोलो मेडिमिक्स अस्पताल से मरीजों का डाटा लीक. अस्पताल के एक कर्मचारी ने भर्ती मरीजों का डाटा लीक किया. अस्पताल के चीफ सिक्योरिटी आफिसर ने इस मामले में एक मेडिकल स्टोर संचालक और आरोपी कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में नर्सिंग सुपरवाइजर की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. अस्पताल प्रशासन मामले की जांच अभी कर रहा है.

अवैध संबंध के शक में  हापुड़ में देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या की

हापुड़ में देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या कर दी. देवर ने तमंचे से गोली मारी. उसे शक था कि भाभी के अवैध संबंध हैं. इसी शक में भाभी की हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खगोई की है.

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कुल्हाड़ी से काट दिया पिता, फरार

चित्रकूट में बेटे ने बुजुर्ग पिता की निर्मम हत्या कर दी. पिता को कुल्हाड़ी से काट दिया. बुजुर्ग पिता से शराब के लिए रूपये मांगने पर विवाद हुआ था. रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही के पास का मामला है. पिता की हत्या कर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है.

प्रयागराज में गंगा में डूबे पांच युवकों में से तीन के शव निकाले

प्रयागराज में गंगा में नहाते समय पांच युवक डूब गए. इनमें से तीन युवकों के शव निकाल लिए गए हैं. दो युवकों की तलाश जारी है. प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सुहास एल.वाई. ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन में भारत के लिए कांस्य पदक जीता

Up Breaking News Live: डीजीपी ने पुलिस में बड़े पैमाने पर पदोन्नति के आदेश जारी
Up breaking news live: डीजीपी ने पुलिस में बड़े पैमाने पर पदोन्नति के आदेश जारी 1

उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सुहास एल.वाई. ने शुक्रवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन में भारत के लिए कांस्य पदक जीता.

अयोध्या में 25-30 नवंबर तक तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी अयोध्या पहुंच गए हैं. सीएम के सलाहकार ने यहां तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर बैठक की है. अयोध्या में 25-30 नवंबर तक तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतियोगिता इसका उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रतियोगिता का समापान करेंगे .

आगरा की एत्मादपुर तहसील परिसर में बहू ने पति और ससुर को पीटा

आगरा की एत्मादपुर तहसील परिसर में बहू ने पति और ससुर को पीट दिया इसके बाद हुई दोनों तरफ से मारपीट हो कई. तहसील परिसर में मारपीट की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला के मायके और ससुराल पक्ष में विवाद चल रहा है. पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पक्ष तहसील पहुंचे थे.

कानपुर में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मियों ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया

सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- पूरे देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा

देवरिया का जवान सिक्किम में बादल फटने से लापता, अभी तक नहीं लगा सुराग

देवरिया जिले के जंगल ठकुरही निवासी सेना के जवान सिक्किम में बादल फटने से हुई दुर्घटना के बाद से लापता हैं. सिक्किम में खराब मौसम के कारण सेना की ओर से किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के बाद भी कई लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है. दरअसल, जिले के जंगल ठकुरही निवासी गणेश मिश्र के दूसरे नंबर के पुत्र संदीप मिश्र वर्ष 2009 में सेना की मेडिकल कोर में भर्ती हुए थे. उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के बिना गौड़ी में सेना नायक पद पर थी. सैन्य अभ्यास के लिए वह अन्य जवानों के साथ सिक्किम गए थे. अभ्यास से लौटते समय उत्तरी सिक्किम में उनका दल रुका था. बुधवार को अचानक बादल फटने से हुई दुर्घटना में उनके साथ गए 15 जवान भी लापता हो गए. सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में अभी दो दिन बीतने के बाद भी कई जवानों का पता नहीं चल पाया है. घर में मां कुसुम देवी और पत्नी श्वेता उनकी राह देख रही हैं.

लखनऊ हाईकोर्ट ने चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों को बहाल करने का दिया आदेश

लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस मनीष माथुर ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुराने कर्मचारी आपने हटा दिए और नए तैनात नहीं प्रदेश में बच्चे किससे गुहार लगाएंगे ?? बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वात्सल्य के तहत बच्चों के लिए प्रदेश सरकारों को कहा था कि नई योजना के तहत सरकार जिला स्तर पर भर्ती करके सुचारु रूप से चाइल्ड लाइन चलाए और उसे 112 से जोड़े. साथ ही यह भी निर्देश थे कि पुराने कर्मचारियों की सेवाएं लेते हुए भर्ती में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में मंत्री अनिल राजभर के विभाग ने इस बात को नजरंदाज कर मनमाने तरीके से आउटसोर्सिंग से नई भर्ती की जा रही, पुराने कर्मचारियों को बिना संज्ञान लिए बेरोजगार कर दिया गया है. जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के कर्मचारियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.

अमेठी में युवक की हत्या मामले में जल्द होगी कार्रवाई- एडिशनल एसपी 

कानपुर देहात में मामूली विवाद पर दो लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

कानपुर देहात में गजनेर के निनाया गांव में पिकअप खड़ा करने व खाट हटाने के विवाद में आरोपितों ने परिवार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस दौरान दो भाइयों की हत्या कर दी. साथ ही परिवार के छह लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एसपी व एएसपी ने गांव पहुंचकर जानकारी ली. आरोपितों की तलाश में दो टीमें लगी हुईं हैं.

सीएम योगी ने किया TRANSCON 2023 का शुभारम्भ, डॉक्टरों को कर रहे सम्मानित

कानपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर

प्रयागराज में 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना का फुल ड्रेस में रिहर्सल

रायबरेली में मालगाड़ी का कोयले से भरा एक डिब्बा पलटा, अनलोडिंग करते समय हुआ हादसा

रायबरेली में मालगाड़ी का कोयले से भरा एक डिब्बा अनलोडिंग करते समय पलट गया. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में NTPC के अंदर अनलोडिंग करते समय यह हादसा हुआ है.

गाजियाबाद में किशोरी पर वार करने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद में मोडिंगरन के जगतपुरी में किशोरी पर तलवार से वार करने वाला शौकीन पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. जिसके वजह से घायल हो गया. बता दें कि किशोरी पर हमला के बाद पब्लिक द्वारा पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया था.

अयोध्या धाम के व्यापारियों ने पुलिस उत्पीड़न के विरोध में आज दुकान की बंद

अयोध्या धाम के व्यापारियों ने पुलिस उत्पीड़न के विरोध में आज दुकान बंद का आवाहन किया है. पुलिस ने मामूली मारपीट और कहासुनी के मामले व्यापारी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही व्यापारी के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंदी का आवाहन किया है. आज अयोध्या की सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगी.

मथुरा में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार हो गए. वहीं तीन फरार हो गए. बदमाशों ने सोने की ईंट के नाम पर नकली सोने की ईंट दे कर 25 लाख की ठगी किया था.

अखिलेश यादव आज कन्नौज जाएंगे, यहां पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे को देंगे श्रद्धांजलि

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सुबह 9 बजे कन्नौज जाएंगे. यहां पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही अनिल दोहरे के परिजनों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व MLA अनिल दोहरे का गुरुवार को निधन हुआ था. उनका शव कन्नौज पहुंच चुका है, आज अंतिम संस्कार होगा.

सीएम योगी आज पीलीभीत दौरे पर रहेंगे, यहां वन्य प्राणि सप्ताह कार्यक्रम में होगें शामिल

सीएम योगी आज पीलीभीत में रहेंगे, यहां वन्य प्राणि सप्ताह पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होगें. वे वन्य जीव संरक्षण और सतत इको पर्यटन विकास कार्यशाला का 1 बजे शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 7 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. फिर 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ में दर्शन कर पूजन करेंगे. वहीं सीएम योगी 9 अक्टूबर को उन्नाव दौरे पर रहेंगे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें