13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:53 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिष्टाचार मुलाकात

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिष्टाचार मुलाकात

Bihar Breaking News Live: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिष्टाचार मुलाकात
Bihar breaking news live: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिष्टाचार मुलाकात 1

पटना पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की है. यह मुलाकात पटना स्थित राजभवन में हुई. इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को शॉल देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि बिहार के राज्यपाल रहने के दौरान ही राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए 19 जून, 2017 को उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई थी. 20 जुलाई, 2017 को वे राष्ट्रपति बन गये थे.

- Advertisement -

धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस अब सासाराम तक चलेगी

पटना. ट्रेन संख्या 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस अब सासाराम तक चलेगी. यह परिचालन विस्तार 15 सितंबर से प्रभावी होगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से 5:30 बजे खुलकर 11:32 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और यहां से यह 11:34 बजे खुलकर 11:48 बजे करवंदिया स्टेशन पर रुकते हुए 12:45 बजे सासाराम पहुंचेगी. वहीं, 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस सासाराम से 15:25 बजे खुलकर 22:20 बजे धनबाद पहुंचेगी.

पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

शाहपुर पटोरी. बांदे गांव में नहाने के दौरान डूबने से एक बालक की मौत हो गई. उसकी पहचान राम कुमार पासवान के पुत्र श्यामसुंदर पासवान के रूप में हुई है. वह आसपास के बच्चों के साथ नहाने गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

नाव हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागमती नदी में हुये नाव हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस घटना को काफी दुखद बताया है. साथ ही कहा है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत और मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को राहत व बचाव कार्य तेज करने और प्रभावित परिवारों को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

यूपी से आने वाले एक-एक वाहन की हुई जांच

सासामुसा. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व शराब तस्करी रोक लगाने को लेकर सीमावर्ती व दियारा इलाके के विश्वंभपुर, सलेहपुर व बलिवन सागर चेक पोस्टों पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया. यूपी की तरफ से आने वाले हर शख्स के अलावा दोपहिया व चरपहिया वाहनों की डिक्की, कागजात, हेलमेट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. हेलमेट नहीं होने पर जुर्माना भी वसूला गया. वाहन जांच से हड़कंप मचा रहा. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तलाशी अभियान के साथ ही बॉर्डर इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पटना पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कल जायेंगे नालंदा

नालंदा विवि के कार्यक्रम में भाग लेने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को पटना पहुंचे. वे शुक्रवार को हेलीकाप्टर से नालंदा जायेंगे, जहां नालंदा विवि और आइसीसीआर द्वारा आयोजित वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेशी कार्यक्रम में भाग लेंगे. पटना पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद राजभवन पहुंचे. यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. शुक्रवार को नालंदा से लौटने के बाद वे नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे.

करेंट की चपेट में आने से मीट विक्रेता की मौत

शेखपुरा.शहर के चांदनी चौक, केनरा बैंक मछलहट्टा के समीप करेंट की चपेट में आने से मुर्गा मीट विक्रेता दुकानदार चन्द्रमणि प्रसाद की मौत हो गयी. मृतक शहर के बाईपास रोड के निवासी बताये गये हैं. इस संबंध में लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपना दुकान खोलकर दूकान को साफ़-सुथरा कर रहे थे. इसी दौरान दुकान में ही वह करंट की चपेट में आ गए. दूकान का कमरे का जमीन भींगा होने के कारण वह करंट से बुरी तरह से प्रभवित हो गए. इस दौरान लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया.लेकिन शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.दुकानदार की मौत की खबर मिलते ही घर वालों के बीच कोहराम मच गया.

सड़क दुर्घटना में किसान नेता की पत्नी की मौत, शोक

रीगा. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिपुरारी मोहन शर्मा के पत्नी उषा शर्मा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. 60 वर्षीया उषा शर्मा विगत दिनों अपने पिता के घर गयी थी. उधर से लौटने के दौरान सीतामढ़ी में बाइक से नीचे गिर गयी. तत्काल उन्हें पटना ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. उषा शर्मा धर्मपरायण महिला थी. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. त्रिपुरारी मोहन शर्मा किसानों के सवाल पर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं. वर्तमान समय में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष के पद पर हैं. उषा शर्मा के निधन पर मोर्चा के नेता डॉ आनंद किशोर, प्रखंड अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, शंकर मंडल, कौशल किशोर सिंह, मोहन राम, नथुनी राय पटेल, संजीव कुमार चौधरी, रामजन्म गिरी, रामप्रवेश साह, लालबाबू गुप्ता, प्रकाश वस्त्रालय के गुड्डू कुमार, किशोर कुमार, अशोक ठाकुर, राजकुमार गुप्ता आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, युवक की मौत

इंद्रपुरी. चकहां गांव के पास एनएचटूसी मार्ग पर बुधवार की देर शाम ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इससे ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गयी. वह डेहरी नगर थाने के वार्ड 35 बाबूगंज निवासी स्व धरमू विश्वकर्मा का 28 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार है. वह तिलौथू काम करने गया था. शाम में ऑटो से डेहरी लौट रहा था. इसी क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पर सवार युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के माथे से खून निकलने लगा. वहां जुटे ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल डेहरी ले जाया गया. वहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले गयी. ऑटो तिलौथू से डेहरी आ रहा था. उस पर करीब पांच लोग सवार थे.

फतुहा- इस्लामपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

करायपरसुराय. गुरुवार को फतुहा- इस्लामपुर रेलखंड के डियावां हॉल्ट के पास रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि फतुहा से चलकर पैसेंजर ट्रेन इस्लामपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान महिला डियावां हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गयी. मृतक महिला की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव निवासी राम लगन प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी शकुंती देवी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.

मुंगेर में चोरी की गयी बाइक के साथ युवक धराया

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के ममई गांव से दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें बाइक चोरी गिरोह इन दिनों लगातार सक्रिय है.

के के पाठक आज सीमांचल में..

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक आज सीमांचल के जिलों का दौरा कर रहे हैं. के के पाठक अचानक पूर्णिया और अररिया पहुंच गए. जिससे स्कूल और शिक्षा विभाग के कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.

मुजफ्फरपुर नाव हादसे पर बोले सीएम नीतीश

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव डूबने की घटना को लेकर डीएम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी.

गया में तालाब में मिला अज्ञात शव

गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के रुक्मणि तालाब में एक युवक का शव मिलने क्षेत्र में हड़कंप है. शव को एसडीआरएफ के गोताखोर ने तालाब से बाहर निकाला . शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक के कपड़े से एक चाकू बरामद हुआ है. साथ ही में एक चप्पल भी बरामद किया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है.

भागलपुर में एडमिट कार्ड के लिए लगी लंबी कतार..

भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में कल से शुरू होने वाले बीए बीएससी बीकॉम पार्ट 2 होने वाले परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया. जबकि कल से परीक्षा शुरू हो रही है. छात्र-छात्रा लंबी कातरो में खड़े होकर एडमिट कार्ड लेने के लिए परेशान दिखे. भागलपुर के टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज एवं अन्य कॉलेज में लंबी कतार लगी है.

बक्सर में किसान को कुदाल से काटकर मार डाला

बक्सर जिले के डूमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिघनपुरा गांव में गुरुवार की सुबह भतीजे ने अपने 55 वर्षीय चाचा की हत्या कर दी. मृतक किसान थे. जिन्हें कुदाल से वार करके मार दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव निवासी हरेराम चौधरी थे.

नवादा में बालू माफियाओं का खनन विभाग की टीम पर हमला

नवादा में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है. कादिरगंज के बैरमीं गांव के पास कार्रवाई करने गयी खनन विभाग की टीम पर हमला बोला गया. इसमें कई अधिकारी व सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं. अवैध खनन की सूचना पर टीम कार्रवाई करने गयी थी. अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी.

मुजफ्फरपुर में बच्चों से भरी एक नाव पलटी

मुजफ्फरपुर में बच्चों से भरी एक नाव पलटने की सूचना है. गायघाट थाना क्षेत्र की यह घटना है जहां नाव बागमती नदी में पलटी है. एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. बताया जा रहा है कि कई लोग अभी तक लापता हैं.

16 सितंबर को अमित शाह का बिहार दौरा

गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को बिहार आने वाले हैं. मधुबनी के झंझारपुर में उनकी रैली होने जा रही है. वहीं अररिया के जाेगबनी में भी गृह मंत्री का कार्यक्रम है. भाजपा की ओर से इसकी तैयारी चल रही है.

समस्तीपुर के चार बच्चों में जेई की पुष्टि

जेई बीमारी से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में सीतामढ़ी के रहने वाले चार बच्चों में जेई बीमारी की पुष्टि हुई है.

पूर्णिया में एक साथ तीन बाइक में टक्कर से दो महिला समेत चार घायल

पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग के आंखा अस्पताल तारानगर के निकट तीन बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में कुल चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो महिला भी शामिल है. जानकारी के अनुसार खोखा उत्तर पंचायत खोखा गांव निवासी प्रीतम कुमार अपनी माता को लेकर पूर्णिया की ओर से श्रीनगर की ओर जा रहा था. इसी बीच श्रीनगर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दी जिस कारण दोनों बाइक पर सवार चालक सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसी बीच एक मवेशी भी इस घायल के निकट से सड़क पार करने लगा. तीसरी बाइक पर सवार ओबैदुर रहमान भी मवेशी से टकरा गये और नियंत्रण खो दिया. सड़क पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक जा टकरायी. इस कारण सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल व्यक्ति को इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि अपनी गाय को लेने पहुंची तारानगर निवासी एक महिला भी इस चपेट में आने से घायल हो गयी है. घायलों में कसबा प्रखंड क्षेत्र के सीज टोला के उबैदुर रहमान, तारानगर की जुबैदा और खोखा गांव निवासी एक महिला व एक युवक शामिल है.

दरभंगा में दुकानदार से मांगी रंगदारी, दुकान में फायरिंग करके भागे बदमाश

दरभंगा - कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ के बनदेवी नगर स्थित बिरौल इलेक्ट्रिकलस दुकान में दो बदमाश युवकों ने दुकानदार से रंगदारी मांगी. रुपये नहीं होने की बात सुनकर दुकान में ही फायरिंग कर दी. जान से मारने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए.

 मुंगेर सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

 मुंगेर सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज के दौरान एक वृद्धा की मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजनों ने वार्ड में मौजूद नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस बीच सूचना पर देर रात 10 बजे अस्पताल प्रबंधन मनीष कुमार प्रणय सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को समझाकर शांत किया.

बांका में सड़क हादसों में तीन की मौत

बांका में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. जमदाहा मुख्य मार्ग पर जयपुर थाना क्षेत्र के पलनियां मोड़ के पास हादसा हुआ है. जिसमें एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं बौंसी में कंटेनर से कुचलकर मंदिर के पंडा की मौत हुई है.

स्वीटी पटना सदर की नयी डीएसपी

गृह विभाग ने दो आइपीएस समेत 64 डीएसपी का स्थानांतरण बुधवार को किया है. आ इ प ी ए स अधिकारी व पटना सदर की डीएसपी काम्या मिश्रा को सीआइडी में सहायक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, स्वीटी सहरावत पटना सदर की डीएसपी होंगी. वर्तमान में वे औरंगाबाद की डीएसपी हैं. कृष्ण मुरारी प्रसाद को डीएसपी विधि व्यवस्था, पटना बनाया गया है.

समस्तीपुर में महिला सिपाही ने की आत्महत्या

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र में डायल 112 के ऑफिस में एक महिला सिपाही ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बंद दरवाजे को तोड़कर महिला सिपाही को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल ले गए. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला सिपाही की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में की गई है और उसके पति सुमन कुमार भी बिहार पुलिस के जवान हैं जो समस्तीपुर में ही पद स्थापित हैं. जो फिलहाल 3 महीने से विभागीय कार्रवाई के कारण निलंबित है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें