15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:59 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: 8 अक्टूबर को रांची में होगी धर्मसभा, चंद्रकांत रायपत बने कार्यक्रम के संयोजक

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

8 अक्टूबर को रांची में होगी धर्मसभा, चंद्रकांत रायपत बने कार्यक्रम के संयोजक

रांची: विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत टोली की एक आवश्यक बैठक शुक्ला कॉलोनी हिनू में हुई. झारखंड में बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 29 सितंबर से निकाली जाएगी. 8 अक्टूबर को रांची में धर्मसभा के साथ यात्रा पूर्ण होगी. इसकी व्यवस्था संबंधी बैठक की गई. सर्वसम्मति से विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत को कार्यक्रम संयोजक एवं सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्रा व रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी को सहसंयोजक बनाया गया. बैठक के बाद पदाधिकारी ने सभा स्थल का भी निरीक्षण किया. बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, रांची विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख सुरेंद्र तिवारी, सामाजिक समरसता महानगर प्रमुख पारसनाथ मिश्र उपस्थित थे.

- Advertisement -

पंजाबी हिंदू बिरादरी का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 16 सितंबर को

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी के सौजन्य से पारस हेल्थ द्वारा पंजाबी भवन, लाला लाजपत राय पथ, ओवरब्रिज के पास (महात्मा गांधी मार्ग) नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 16 सितंबर को लगाया जाएगा. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक हृदय रोग, स्त्री रोग एवं सामान्य रोग, ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड शुगर, रक्त ऑक्सीजन स्तर, ईसीजी इत्यादि की जांच की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए 9031653731 पर संपर्क कर सकते हैं.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

रांची : झारखंड सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

विधान चंद्र चौधरी : अपर सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग : अपर सचिव, भवन निर्माण विभाग, रांची

अखौरी शशांक सिन्हा : संयुक्त सचिव, वित्त विभाग : संयुक्त सचिव, पथ निर्माण विभाग

मनोज कुमार रंजन : भूमि सुधार उप समाहर्ता, रामगढ़ : संयुक्त सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग

ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया : संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग : संयुक्त सचिव, जल संसाधन विभाग

सौरव कुमार सिन्हा : निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी सिंहभूम : संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग, रांची

सुधीर कुमार गुप्ता : अपर समाहर्ता, गुमला : संयुक्त सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, रांची

विनोद कुमार : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, हजारीबाग : अपर समाहर्ता, धनबाद

अरविंद कुमार लाल : अनुमंडल पदाधिकारी, लोहरदगा : उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, रांची

सुषमा नीलम सोरेंग : भूमि सुधार उप समाहर्ता, गुमला : उप निदेशक, पंचायत राज निदेशालय, पंचायत राज विभाग, रांची

नरेश रजक : अंचल अधिकारी, जरीडीह, बोकारो : भूमि सुधार उप समाहर्ता, बोकारो

उदय रजक : कार्यपालक दंडाधिकारी, देवघर : अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद.

चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग के तारणी मंदिर के समीप एक व्यक्ति का मिला शव

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के सानीपदमपुर चौक स्थित तारणी मंदिर के समीप पुलिया किनारे एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, पर किसी ने शव को नहीं पहचान पाया. ग्रामीणों की मानें, तो एक-दो दिनों से एक व्यक्ति तारणी मंदिर के समीप पुलिया किनारे बैठा हुआ था. मानसिक रूप से बीमार भी लग रहा था. सोमवार की देर रात वो जोर-जोर से चिल्ला रहा था. सुबह ग्रामीणों ने पुलिया किनारे नग्न अवस्था में उसका शव देखा. उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था. सांप काटने से मौत की संभावना जतायी जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंगलवार की सुबह पुलिस को दी, लेकिन शाम तक पुलिस नहीं पहुंची. इसके कारण शव को पुलिया किनारे से नहीं उठाया गया. पुलिस की इस लापरवाही से ग्रामीण नाराज दिखें.

पूर्वी सिहंभूम के चाकुलिया में सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Jharkhand Breaking News Live: 8 अक्टूबर को रांची में होगी धर्मसभा, चंद्रकांत रायपत बने कार्यक्रम के संयोजक
Jharkhand breaking news live: 8 अक्टूबर को रांची में होगी धर्मसभा, चंद्रकांत रायपत बने कार्यक्रम के संयोजक 1

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में अमर शहीद सबुआ हांसदा और वीर सपूत गणेश हांसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, केरूकोचा में शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होते हुए लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.

जेसीआई रांची उड़ान ने खाद्य पदार्थों का किया वितरण, आजीविका के लिए दीं सिलाई मशीनें

रांची: जेसीआई रांची उड़ान ने जैथरा जेसीआई सप्ताह के चौथे दिन सेवा सदन अस्पताल के पास 700 लोगों को लाभान्वित करने के लिए खाद्य पदार्थों का वितरण किया. अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव प्रीति पंकज बागला, कार्यक्रम की समन्वयक नितीशा जालान, पूजा केशरी, प्रीति बागला, रितु गारोदिया, संतोष तुल्सियान, उषा खेमका, निमीषा धानूका, डॉली खेतावत, शिल्पा केजरीवाल उपस्थित थीं. निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों में तीन में से एक बच्चा कुपोषण से पीड़ित है. इस परियोजना के माध्यम से हमारा लक्ष्य समाज में कुपोषण खत्म करना है. जरूरतमंद परिवार को उनकी आजीविका के लिए सिलाई मशीनें वितरित कीं. बरियातू के पास वृद्धाश्रम में दान भी किया. वृद्धाश्रम में 150 लोगों को भोजन के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट दान किये गये. वरिष्ठजनों के मनोरंजन और उन्हें खुश करने के लिए उनके बीच खेल भी खेले गए. इसके बाद लिटिल एंजल्स स्कूल और रानी सती विद्यालय स्कूल में क्लीन प्लेट जागरूकता अभियान चलाया. इस क्लीन प्लेट जागरूकता कार्यक्रम में कुल 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया. क्लीन प्लेट चैलेंज अभियान के लिए स्कूलों में शपथ समारोह भी किया गया. जेसी सदस्यों के 150 बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लीन प्लेट जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया. इस अभियान में हमारे 100 जेसी सदस्यों ने भी भाग लिया.

चौपारण की दनुआ घाटी में चलती ट्रक में लगी आग

Jharkhand Breaking News Live: 8 अक्टूबर को रांची में होगी धर्मसभा, चंद्रकांत रायपत बने कार्यक्रम के संयोजक
Jharkhand breaking news live: 8 अक्टूबर को रांची में होगी धर्मसभा, चंद्रकांत रायपत बने कार्यक्रम के संयोजक 2

हजारीबाग : चौपारण एनएच-टू स्थित दनुआ घाटी में मंगलवार को इंदौर से कोलकाता जा रही एक ट्रक में आग लग गयी. चलती ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और खलासी कूद कर अपनी जान बचाए. वहीं, ट्रक सड़क पर जलती रही. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. ट्रक चालक के मुताबिक चलती ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लगी है.

पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा में IED विस्फोट, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, दो घायल

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर हाथिबुरु सीआरपीएफ कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था. इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लोड कर हाथिबुरु कैंप जा रहा ट्रैक्टर का पहिया आईईडी के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. इस घटना में ट्रैक्टर चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा लाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

साहिबगंज के वृंदावन में चावल कालाबाजारी कर रहे प्रधानाध्यापक को किया गिरफ्तार

तीनपहाड़, मो हसामुद्दीन : साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में पिकअप वाहन से चावल की कालाबाजारी कर रहे प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह को छात्रों ने रंगे हाथ पकड़ा. इधर, सुचना मिलते ही तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद व आईटीडीए निदेशक सुनील कुमार ने जांच किया. तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी के बयान पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध तीनपहाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कांड संख्या 59/23 में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. चावल लदा वाहन भी जब्त है. प्रधानाध्यापक ने अपने ऊपर लगे आप को बेबुनियाद बताया है. इधर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई जारी है. वरीयता के आधार पर अन्य शिक्षक को प्रभार सौंपते हुए विद्यालय के कार्य को सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा.

अनगड़ा में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ

अनगड़ा. चिलदाग पंचायत में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया. राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो व जिप सदस्य अनुराधा मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र करते हुए शहीदों को नमन किया. आशा लकड़ा ने कहा कि यह अभियान वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है. पूर्व विधायक ने मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि एक ओर देश के हर गरीब को निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, जन धन खाता तथा हर घर बिजली और हर घर नल से जल की योजनाएं लागू की, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा 35 ए की समाप्ति, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन का महालोक तथा प्रयागराज का दिव्य भव्य कुम्भ, कोविड महामारी पर नियंत्रण और निशुल्क टीकाकरण के साथ ही जी 20 की अध्यक्षता तथा मंगलयान और चंद्रयान मिशन को भी पूरा करके पूरी दुनिया को भारत का लोहा मनवाया.

गिरिडीह से रांची के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन

गिरिडीह के लोगों को आज ट्रेन की बड़ी सौगात मिली है. रांची स्टेशन के लिए इंटरसिटी ट्रेन की केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. ट्रेन में सफर करते हुए सुनहरे अवसर को अपने कमरे में कैद किया. लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर ईडी ने दाखिल किया जवाब, कल होगी बेल पर सुनवाई

जमीन घोटाले में आरोपी व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख बुधवार यानी 13 सितंबर को निर्धारित की है. बता दें कि पिछले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल की बेल पर ईडी से जवाब मांगा था, जिसके बाद ईडी की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

झारखंड विस की लोक लेखा समिति की टीम शहर पहुंची, आज करेगी बैठक

जमशेदपुर. झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति की तीन सदस्यीय टीम सोमवार रात नौ बजे के बाद जमशेदपुर पहुंची. साकची स्थित कैनेलाइट होटल में जिला प्रशासन ने टीम के ठहरने का इंतजाम किया था. टीम में समिति के चेयरमैन सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सदस्य सह भाजपा विधायक अमर बाउरी, सदस्य सह कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं. समिति मंगलवार सुबह 11बजे से डीसी समेत सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक करेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चाकुलिया दौरा

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चाकुलिया जायेंगे. यहां वे बांशदा स्थित शहीद स्थल में शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. केरूकोचा चौक स्थित फुटबॉल मैदान में शहीद साबुआ हांसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे. इधर, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी तैयारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल व टीम ने पूरी कर ली है.

संगठित अपराध के मामलों की समीक्षा बैठक आज

रांची. राज्य में संगठित अपराध गिरोह से जुड़े मामलों के साथ फरार अपराधियों पर हुई कार्रवाई की सीआइडी डीजी मंगलवार को समीक्षा करेंगे. सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक करेंगे. बैठक के लिए सीआइडी मुख्यालय के स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. ज्ञात रहो कि राज्य में संगठित अपराध के मामले में समय- समय पर समीक्षा करने की जिम्मेवारी पुलिस मुख्यालय ने सीआइडी को दी है. जिसके आधार पर सीआइडी ने यह कार्रवाई शुरू की है.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की माता का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की माताजी का आज सुबह अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद में निधन हो गया है. पूरे जिले में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती हुई थी. लंबे समय से बीमार चल रही थी. पूर्व में भी इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था इलाज के दौरान आज सुबह अशरफी अस्पताल में आखिरी सांस ली. लिलोरी स्थान घाट पर होगा अंतिम संस्कार. निधन के खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस को आज दिखायी जायेगी हरी झंडी

रांची से न्यू गिरिडीह के लिए 12 सितंबर से नयी ट्रेन सेवा शुरू हो रही है. पहले दिन यह ट्रेन उदघाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. इस दिन यह ट्रेन नियमित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग बरकाकाना, मुरी, टाटीसिल्वे होकर चलेगी. 13 से इसकी सेवा नियमित कर दी जायेगी. वहीं मंगलवार को इस ट्रेन को न्यू गिरिडीह में हरी झंडी दिखायी जायेगी. इस ट्रेन में एक विस्ता डोम कोच लगा है. यह ट्रेन सुबह 06.05 बजे रांची से खुलेगी और दिन के एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. वहां से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी और रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचेगी. रांची से इस ट्रेन का नंबर 18617 व न्यू गिरिडीह से इसका नंबर 18618 है. रांची से न्यू गिरिडीह के बीच एसी चेयरकार का किराया 465 रुपये, विस्ताडोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये व सेकेंड सीटिंग के लिए किराया 130 रुपये है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय का घेराव आज

रांची. झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति, रांची इकाई आज झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय का घेराव करेगी. सुबह 11 बजे पुरानी विधानसभा के सभागार में सभी एकजुट होंगे. इसके बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय तक अधिकार यात्रा निकाली जायेगी. छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि राज्य के 80 सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों में सुरक्षा प्रहरी, सफाई कर्मी, माली कर्मी के रूप कार्यरत कर्मियों को हक-अधिकार नहीं दिया जा रहा है. ये सभी कर्मी फ्रंटलाइन नामक आउटसोर्स कंपनी के तहत डेढ़ वर्ष से कार्यरत हैं. एक बार भी वेतन पर्ची नहीं मिली है. समय पर पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है. राशि में भी कटौती कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष कार्य करने के बाद भी सेवा समाप्ति का आदेश निकाला जा रहा है.

विष्णु अग्रवाल की जमानत पर सुनवाई आज

जमीन घोटाले में आरोपी व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर इडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान इडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 सितंबर को निर्धारित की. अपनी जमानत याचिका में विष्णु अग्रवाल ने कहा है कि इस पूरे केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत देने की मांग की है. फिलहाल विष्णु अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है. उल्लेखनीय है कि व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को जमीन घोटाला मामले में इडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें