17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में ट्रॉली बैग से अज्ञात युवक की लाश बरामद, इलाके में सनसनी

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

महिला के गले से छीनी सोने की चेन

पटना. मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली महिला सरिता देवी के गले से झपट्टा मार कर बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. यह घटना सैदपुर किलकारी स्कूल के पास घटित हुई. वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, इसी दौरान बदमाश बाइक से आये और झपट्टा मार कर सोने की चेन छीनते हुए भाग गये. इस संबंध में सरिता देवी ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

- Advertisement -

मारपीट में महिला घायल

पलासी. थाना क्षेत्र के दिघली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गये. घायल महिला बीवी सोमनी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने देते हुए बताया कि उक्त महिला खतरे से बाहर है.

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो घायल

पलासी. सडक दुर्घटना में अलग-अलग गांव के एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में दिघली गांव की शबाना व मोहनियां गांव के नाहसर शामिल हैं. दोनो घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने देते हुए बताया कि उक्त दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

एक वारंटी गिरफ्तार

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार करने में चौथम पुलिस ने सफलता पाई है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि फरार वारंटी गढ़िया निवासी दसरथ तांती के पुत्र नित्यानंद तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

हत्या के प्रयास के मामले में दो गिरफ्तार

कोंच. सिंघड़ा मठिया गांव से हत्या का प्रयास के कांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 65/20 के अभियुक्त रमेश राम सिंघड़ा मठिया को गिरफ्तार किया गया. कांड संख्या 69/20 के अभियुक्त नागेंद्र कुमार बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और सभी को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व दो पक्ष में मारपीट हुई थी. उसी मामले में यह कार्रवाई की गयी है.

घर में घुस कर की मारपीट व फायरिंग, आरोपित हुआ गिरफ्तार

गया. कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरुद्वारा रोड के रहनेवाले हरमेंद्र सिंह बग्गा की विधवा तजिन्द्र कौर के घर में घुस कर मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले के आरोपित सरब सिंह बग्गा के बेटे सरदार हरमीत सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एसएसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति से बताया गया है कि पीड़ित विधवा के बयान पर सोमवार को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सरदार हरमीत सिंह बग्गा व इनके अन्य सहयोगियों के द्वारा इनके घर में घुस कर गाली-गलौज किया और धमकी दिया कि मकान खाली कर दो. इसका विरोध करने पर वह रिवॉल्वर निकाल कर फायरिंग करने लगा. इस घटना का मुख्य कारण मकान का बंटवारा है. इसी मामले में पीड़ित विधवा तजिन्द्र कौर के बयान पर चार सितंबर को कोतवाली थाने में धारा 341, 323, 504, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत सरदार सरब सिंह बग्गा के बेटे सरदार हरमीत सिंह बग्गा, सरदार हवेली सिंह बग्गा के बेटे सरदार सरब सिंह बग्गा, सरदार सरब सिंह बग्गा की पत्नी तजिंद्र कौर उर्फ पिंकी के विरुद्ध नामजद व दो अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ठनका गिरने से एक की मौत दूसरी बहन की हालत नाजुक

मांझी. बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव में बकरी चराने चंवर में गयी दो सगी बहनें ठनका की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी. बाद में एकमा सीएचसी में इलाज के दौरान बड़ी बहन शम्मा प्रवीण (15 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. छोटी बहन अफरीन खातून की नाजुक हालत बनी हुई थी. दोनों किशोरी नसीम अंसारी की पुत्री है. घटना में मौके पर मौजूद चार बकरियां मर गई. यह जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र उपाध्याय ने दी. घटना की सूचना पाकर मांझी के सीओ धनंजय कुमार एकमा सीएचसी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया.

दंपती को मारपीट कर किया घायल, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

भोरे. स्थानीय थाने के बड़हरा गांव में पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. साथ ही खेत जोतने देने के लिए 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग भी की गयी. मामले को लेकर उसी गांव के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि गांव के रमेश गोंड अपनी जमीन में खाद रख रहे थे. इस दौरान उसी गांव के शंभू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, विष्णु शंकर ठाकुर उर्फ गोल्डन ठाकुर, राहुल ठाकुर तथा कालिंदी देवी आये और लाठी डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया. साथ ही जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित भी किया गया. बचाने आयी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. जाते समय आरोपितों ने खेत जोतने देने के लिए 50 हजार रुपये की मांग भी की.

घर से भागकर रक्सौल पहुंची युवती को जीआरपी ने किया बरामद, परिजनो को सौंपा

रक्सौल : परिजनो से मिली डांट फटकार के बाद घर छोड़ कर रक्सौल आयी एक युवती को जीआरपी पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सौंप दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर रक्सौल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग के दौरान सअनि जयचंद कुमार को एक युवती अकेले दिखायी दी. संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गयी तो पता चला कि युवती मां-बांप के द्वारा डांटे जाने के बाद घर से भागकर रक्सौल आ गयी है. जिसके बाद महिला सिपाही की मदद से युवती की काउंसलिंग की गयी और उसे स्वंय सेवी संस्था प्रयास को सौंप दिया गया.

चोरी की बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

अकोढ़ीगोला. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के समीप से हीरो पैशन प्रो काले रंग की बिना नंबर के एक बाइक को रोका और उसका कागजात मांगा. इस पर बाइक सवार युवक हड़बड़ाया. तब शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उसे थाना ले जाकर पूछताछ की गयी. इस दौरान पता चला कि बाइक चोरी की है. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी डालमियानगर रोहित रंजन उर्फ सोनू कुमार बताया जाता है. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक 2017 मॉडल की है. यह बाइक नवंबर 2022 में काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार से चोरी हुई थी. इस संबंध में काराकाट पुलिस को सूचना दे दी गयी है. गौरतलब है कि क्षेत्र में चोरी की बाइकों पर कई लोग सवारी कर रहे हैं. शराब तस्करी के धंधे में अधिकतर चोरी की बाइकों का इस्तेमाल होता है.

एक शराब तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

साठी. साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से छापेमारी के दौरान 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बसंतपुर निवासी रामदयाल मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दी. साथ ही दो वारंटी को अलग-अलग गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटी की पहचान सेमरी निवासी शेख कलामुद्दीन एवं सोमगढ़ निवासी रामबाबू महतो के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है.

पटना में ट्रॉली बैग से अज्ञात युवक की लाश बरामद, इलाके में सनसनी

पटना के नौबतपुर इलाके में सड़क किनारे से लावारिस हालत में एक ट्रॉली बैग मिला है. ट्रॉली बैग में 20 साल के युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जैसे ही लोगों की नजर जब इस ट्रॉली बैग पर गयी तो उन्होंने जानीपुर थाने की पुलिस को इस बात की सूचना दी.

शातिर राहुल शर्मा गिरफ्तार

नौतन. जानलेवा हमला, मारपीट, लूटपाट समेत कई कांडों के फरार अपराधी राहुल शर्मा को पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष खालिद अख्तर कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राहुल शर्मा के खिलाफ गोपालगंज व नौतन थाने में कई कांड दर्ज हैं. आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार रहता था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गहिरी में आया है. थानाध्यक्ष ने आरोपी से गहन पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया है.

गया में रेल हादसा टला, टूटी पटरी से गुजरनेवाली थी ट्रेन

 बिहार के गया स्टेशन पर उस समय अफरा - तफरी मच गई, जब यहां मेन लाइन में पटरी टूटी मिली. हालांकि ट्रैक मैन ने ड्यूटी के दौरान इसे देखा तो तुरंत अलर्ट हुआ और फिर उस समय उसी रेलवे ट्रैक पर आ रही शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. लेकिन,जरा सी चूक हो जाती तो सैंकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी. यह घटना गया- कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा स्टेशन का बताया जा रहा है.

बेतिया में एसएसबी जवान ने की खुदकुशी

बेतिया में एसएसबी के एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. मामला नरकटियागंज का है जहां आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम निवासी एक जवान जगदीश बतनी ने खुद को गोली मार ली. एफएसएल की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया.

पटना में पुलिस को देखकर गंगा में कूदे शराब तस्कर

पटना के खाजेकलां क्षेत्र में दो युवक स्कूटी से शराब की खेप लेकर आ रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने चौकसी कड़ी की. जब दोनों युवकों ने सामने पुलिस को देखा और मंशा भांप ली तो आनन-फानन में स्कूटी पुल पर छोड़कर गंगा में कूद गए. पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करके बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया.

अररिया में युवक की बेरहमी से हत्या

अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा में एक युवक की हत्या कर दी गयी. युवक का शव क्षत विक्षत हाल में बरामद हुआ है. युवक के शरीर के अंग-अंग को बेरहमी से काटा गया और उसके बाद तेजाब डाला गया. मृतक की पहचान इम्तियाज के रूप में की गयी है.

बांका में दारोगा को टक्कर मारकर भागा कार सवार, शराब जब्त

बांका में एक एएसआइ को टक्कर मारते हुए कार चालक फरार हो गया. बिहार-झारखंड बॉर्डर के भलजोर चेकपोस्ट के पास ड्यूटी कर रहे एएसआइ पप्पू पासवान ने एक कार को रोकने का प्रयास किया. कार चालक ने दारोगा को टक्कर मार दी और फरार हो गया. शराब लदी कार को बौंसी में पकड़ा गया.

गुरपा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक टूटा

गया कोडरमा रेल लाइन के गुरपा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक टूटा हुआ मिला. ट्रैकमैन की नजर इसपर पड़ी तो शालीमार एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेन को फौरन पहले ही रोका गया. रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे. मरम्मत कार्य किया गया और उसके बाद सामान्य स्पीड से ट्रेन गुजरी.

मुंगेर में डेंगू के मामले बढ़े

मुंगेर में डेंगू के मामले बढ़े हैं. मंगलवार को भी 7 मरीज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हुए है. जबकि इससे पूर्व 6 डेंगू पीड़ित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है.

आरा में नक्सली विनोद मिश्रा गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात नक्सली विनोद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. विनोद मिश्रा विगत 7 सालों से फरार चल रहा था.

बेतिया में  नदी में नहाने के दौरान बच्ची डूबी

बेतिया में नदी में नहाने के दौरान एक 10 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई. मामला मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा गांव से सटकर बहने वाली ओरिया नदी की है. जानकारी के अनुसार अब्दुल्लाह अंसारी कि 10 पुत्री गुलासबा खातून घर के परिजनों से बिना कहे इनरवा और नेपाल दशौता गांव से सटकर बहने ओरिया नदी मे नहाने चली गयी. वह नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गयी. खेत में काम कर रहे अगल बगल के लोग आते और बचाव करते तब तक वह डूब गयी. इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. लेकिन मृत बच्ची का शव नेपाल क्षेत्र में होने के कारण मौके पर पहुंची नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीरगंज ले गई. जहां बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया. मृत बच्ची दो बहन है. वहीं उसकी मां भी आज से पांच वर्ष पहले इंतकाल कर चुकी है.

गोपालगंज में युवक ने की आत्महत्या

गोपालगंज शहर के अधिवक्ता नगर में किराये के मकान में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया. मृतक विशंभरपुर थाना के सल्लेहपुर गांव के अबरे आलम के 24 वर्षीय पुत्र आफताब आलम थे. मंगलवार को मिलने के लिए उसके रिश्तेदार आये तो पता चला कि युवक ने अपने दरवाजा को अंदर से बंद कर रखा है. काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खोला, तो आसपास लोगों के संदेह होने के पर दरवाजा तोड़ा गया, तो पता चला कि युवक ने पंखे के सहारे लटक कर अपनी आत्महत्या कर ली है. लोगों ने इसकी सूचना कई बार नगर थाने की पुलिस को दी. बाद में एसपी स्वर्ण प्रभात को लोगों ने घटना की जानकारी दी. उसके बाद शाम को पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लोगों की भीड़ के बीच से कमरे में जाकर शव को वीडियोग्राफी कराते हुए निकाला.

के के पाठक छुट्टी मामले पर नाराज

शिक्षा विभाग में एकबार फिर से छुट्टियों को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. अपर मुख्य सचिव के के पाठक स्वीकृत छुट्टियों को रद्द करने के फैसले को वापस लेने से नाराज हैं और उन्होंने कहा है कि हर हाल में 220 दिनों तक कक्षाएं चलेंगी.

दानापुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा कर रहे 370 लोग पकड़े गये

पटना - दानापुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलायी जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भी विशेष चेकिंग अभियान चला. इस दौरान टीम ने प्लेटफॉर्म, परिसर, एसी कोच, स्लीपर आदि जगहों पर जांच किया. इस अभियान में कुल 370 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के तौर पर 1 लाख 94 हजार रुपये राजस्व वसूले गये. वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट के यात्रा करते हुए लोगो से रेलवे एक्ट के तहत बीते 2 से चार तक किए गये टिकट चेकिंग के दौरान कुल 10,526 लोग पकड़े जा चुके हैं. जिनसे जुर्माने के राशि के रूप मे 52 लाख 24 हजार 461 रुपये वसूले गये.

कुढ़नी में गार्ड की हत्या

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में छाता चौक स्थित एक रेस्तरां के सिक्यूरिटी गार्ड आशुतोष कुमार की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. उसका हाथ-पैर बांध कर प्राइवेट पार्ट काट कर नहर में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह उसका शव छाजन मोहिनी हाइस्कूल के पीछे स्थित मल्लिकपुर नहर से मिला.

बांका में 86 शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बीएलओ पद से दिया इस्तीफा

बांका : कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में डीपीआरओ की समीक्षात्मक बैठक के बाद मंगलवार को कुल 86 शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बीएलओ पद से त्याग-पत्र दे दिया. सामूहिक हस्ताक्षर युक्त त्याग-पत्र बीडीओ को सौंपा गया. यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

मुंगेर में लापता महिला की सिर कटी लाश बरामद

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव पूर्वी टोला से लापता 25 वर्षीय गुड़िया का सिर कटा शव तीन दिन बाद घर के समीप से ही जलकुंभी से पुलिस ने बरामद किया. जबकि मृतका की तीन वर्षीय बच्ची दिव्या रानी का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. जबकि हत्यारा पति हत्या करने के बाद से फरार चल रहा है.

बिहार में ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत

बिहार में मंगलवार को ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. ठनका गिरने से रोहतास जिले में चार लोगों के मरने की खबर है.वहीं छपरा में भी तीन लोगों की मौत की खबर सामने आयी है. पढ़िए पूरी खबर..

बिहार के रोहतास व छपरा में मौत का तांडव, ठनके की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान

छपरा में करेंट लगने से महिला की मौत

छपरा के परसा प्रखंड के लालापुर गांव में करेंट लगने से मंगलवार को लगने से नसीमा देवी (46 वर्षीया ) महिला की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अत्यंत परीक्षण हेतु छपरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार नसीमा घर में कोई काम कर रही थी तभी करेंट लगने से मौत हो गयी.

मुंगेर में लूटपाट के दौरान चालक को मारी गोली

मुंगेर के हवेली खड़गपुर अंतर्गत गंगटा जंगल में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम लूट की घटना को अंजाम दिया. एक दर्जन से अधिक ट्रक व यात्री वाहनों से लूटपाट की. विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट की. जबकि एक टीपर चालक को गोली मार दी. उसे कुछ लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया है, जहां से उसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें