15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:31 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Business News: साल के पहली तिमाही में 43 शहरों में घर महंगे हुए, सात सिटी में कीमतों में आई गिरावट

Advertisement

Business News: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. GIFT NIFTY 80 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, मंगलवार को भी वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच धातु एवं बिजली क्षेत्र के अलावा चुनिंदा वित्तीय शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार लगातार बढ़त के साथ बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में नुकसान से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का लाभ सिमट गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

साल के पहली तिमाही में 43 शहरों में घर महंगे हुए, सात सिटी में कीमतों में आई गिरावट

देश के 43 शहरों में 2023-24 की पहली तिमाही में घर महंगे हुए हैं. वहीं सात शहरों में आवासीय इकाइयों के दाम घटे हैं. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आवास वित्त कंपनियों के नियामक ने कहा कि एनएचबी आवास मूल्य सूचकांक के मुताबिक आवास ऋण की दरें अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं. इस दौरान अहमदाबाद में संपत्ति की कीमतों में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बेंगलुरु में 8.9 प्रतिशत और कोलकाता में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आवास मूल्य सूचकांक के अनुसार, चेन्नई में घरों के दाम में 1.1 प्रतिशत, दिल्ली में 0.8 प्रतिशत, हैदराबाद में 6.9 प्रतिशत, मुंबई में 2.9 प्रतिशत और पुणे में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बैंकों और आवास वित्त कंपनियों से जमा किए गए संपत्तियों के मूल्यांकन मूल्यों के आधार पर 50 शहरों के एचपीआई में 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 4.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई. एक साल पहले यह आंकड़ा सात प्रतिशत था.

- Advertisement -

भारतपे को लगा झटका, मुख्य कारोबार अधिकारी बहल ने छोड़ी कंपनी

वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे के मुख्य कारोबार अधिकारी (CBO) ध्रुव धनराज बहल चार साल बाद कंपनी छोड़ रहे हैं. कंपनी ने इसकी पुष्टि की है. हाल में गुरुग्राम की कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों ने पद छोड़ा है. बहल 2020 में परिचालन प्रमुख के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे. बाद में, उन्हें मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया. उसके बाद कारोबारी कर्ज को लेकर उन्हें सीबीओ बनाया गया. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बहल अपने उद्यममिता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे हैं. वह संगठन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है. हम भारतपे में उनके योगदान के लिए उनका आभार जताते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

बहल भारत फाउंडर्स फंड के साथ एक उद्यम भागीदार हैं। उन्होंने पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है। भारतपे में शामिल होने से पहले वह बीमा कंपनी रोडजेन में सीबीओ थे

फोनपे शेयर ब्रोकिंग के कारोबार में उतरा, लॉच किया नया एप

डेकाकॉर्न वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतर गई है. फोनपे ने इसके लिए एक बाजार मंच शुरू किया है. डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है. उज्ज्वल जैन इस नए मंच - शेयर.मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे. फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर मार्केट मिला है. वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर मार्केट की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी. ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया. अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है.

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह राजमा, सुलाई शहद को मिला ‘जीआई’ का दर्जा

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के प्रसिद्ध भद्रवाह राजमा और रामबन के सुलाई शहद को भौगोलिक संकेतक (जीआई) का दर्जा मिल गया है. अधिकारियों ने कहा कि जीआई का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के इन लोकप्रिय उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी. जम्मू के संगठनों ने पिछले साल जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों से आठ अलग-अलग पारंपरिक वस्तुओं के लिए जीआई टैग के लिए आवेदन किया था. कृषि उत्पादन एवं कृषक कल्याण निदेशक-जम्मू के के शर्मा ने कहा कि डोडा और रामबन जिलों को आज दो भौगोलिक संकेतक मिले. एक भद्रवाह का राजमा है जिससे लाल सेम कहा जाता है. दूसरा शहद है. यह रामबन जिले का सुलाई शहद है. ये चिनाब घाटी के दो महत्वपूर्ण उत्पाद हैं. उन्होंने कहा कि ये उत्पाद क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास का माध्यम हैं. जीआई के दर्जे से किसानों की आय दोगुना करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ को जैविक सुलाई शहद उपहार में दिया था.

आइनॉक्स इंडिया ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए

आइनॉक्स इंडिया लिमिटेड ने IPO के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है. क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी द्वारा दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह कंपनी के मौजूदा प्रवर्तकों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा. आईपीओ के तहत 2.21 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. ओएफएस के तहत शेयरों की पेशकश करने वालों में सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन और मंजू जैन शामिल हैं. चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है, ऐसे में वडोदरा की कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी और सारी राशि बिक्री के लिए शेयर रखने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी.

महाराष्ट्र सरकार ने उच्च न्यायालय से कहा, धारावी पुनर्विकास परियोजना में अडाणी को अनुचित लाभ नहीं

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई उच्च न्यायालय से कहा है कि धारावी झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना के लिए 2022 में जारी की गई नई निविदा पूरी तरह पारदर्शी थी और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले अडाणी समूह को इसमें किसी तरह का अनुचित लाभ नहीं दिया गया था. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कंपनी सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में अपना हलफनामा दाखिल किया था. यूएई की कंपनी ने अडाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लि. को परियोजना का ठेका देने के सरकार के फैसले को चुनौती दी थी. हलफनामे में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने बिना किसी आधार के राजनीति से प्रेरित होने निराधार आरोप लगाए हैं. इस रिट याचिका लागत के साथ खारिज किया जाना चाहिए. मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की खंडपीठ बृहस्पतिवार को याचिका पर सुनवाई करेगी.

कीमतों पर अंकुश के लिए भारत से 9.21 करोड़ अंडों का आयात करेगा श्रीलंका

श्रीलंका ने भारत से 9.21 करोड़ अंडे आयात करने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि देश में अंडों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. मंत्रिमंडल के प्रवक्ता और मास मीडिया मंत्री बंडुला गुणवर्धने ने कहा कि यह निर्णय सोमवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. राज्य व्यापार निगम ने अंडों की कमी और बाजार में उतार-चढ़ाव की चिंताओं के बीच सरकार से भारत से अंडे के आयात की अनुमति देने का अनुरोध किया था. गुणवर्धने ने कहा कि पशु उत्पाद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुशंसित तीन भारतीय कंपनियों से कोटेशन (निविदा मूल्य) मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि ऑर्डर तीन महीने की अवधि के लिए निर्धारित हैं.

डालमिया सीमेंट ने पुनित डालमिया को प्रबंध निदेशक, सीईओ किया नियुक्त

डालमिया सीमेंट (भारत) ने पुनित डालमिया को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि महेंद्र सिंह सिंघी का एक दशक का कार्यकाल आठ दिसंबर को पूरा हो रहा है. इसके बाद पुनित डालमिया यह जिम्मेदारी संभालेंगे. कंपनी के निदेशक मंडल ने इस बदलाव को सुगमता से लागू करने के लिए सिंघी को निदेशक के साथ प्रबंध निदेशक और सीईओ के रणनीतिक सलाकार की जिम्मेदारी सौंपी है. डालमिया इस समूह के साथ पिछले 25 साल से जुड़े हैं. पुनित डालमिया ने कहा कि सिंघी के नेतृत्व से डालमिया भारत को काफी लाभ मिला है. उन्होंने कंपनी की वृद्धि यात्रा को आगे बढ़ाया. मैं कंपनी में उनके योगदान के लिए उनका आभारी हूं.

भारतीय बाजार में रौनक, 300 चढ़कर खुला ‍BSE सेंसेक्स, NIFTY 19400 के पार

ग्लोबल बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुला. ‍BSE सेंसेक्स 294.40 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 65,370.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि, NIFTY 81.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 19424.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

टीवीएस सप्लाई के कार्यकारी चेयरमैन बने आर दिनेश

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने मंगलवार को कहा कि उसके संस्थापक एवं प्रवर्तक आर दिनेश को कंपनी के निदेशक मंडल का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शेयर बाजार में हाल ही में सूचीबद्ध हुई टीवीएस सप्लाई ने बयान में कहा कि दिनेश को एस महालिंगम के स्थान पर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. अभी तक वह कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे. महालिंगम 29 अगस्त से चेयरमैन पद से हट गए हैं. उन्होंने स्वतंत्र निदेशक के तौर पर दो कार्यकाल पूरा किए हैं. इसके साथ ही टीवीएस सप्लाई ने नारायण के शेषाद्रि और के अनंत कृष्णन को निदेशक मंडल में अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किए जाने की जानकारी भी दी.

ग्लोबल बाजार से मिल रहा मजबूत संकेत, अच्छी हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. GIFT NIFTY 80 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, मंगलवार को भी वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच धातु एवं बिजली क्षेत्र के अलावा चुनिंदा वित्तीय शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार लगातार बढ़त के साथ बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में नुकसान से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का लाभ सिमट गया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 79.22 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 65,075.82 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 232.43 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 36.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,342.65 अंक पर बंद हुआ.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें