17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 01:23 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Business News: आरबीआई की रिपोर्ट, चलन से हटाए गए 2000 रुपये के 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए

Advertisement

Business News: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. पूरे एशिया में मिक्स कारोबार देखने को मिल रहा है. गिफ्ट निफ्टी पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. इससे पहले कमजोर एशियाई संकेतों के बीच बैंकिंग, एफएमसीजी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स करीब 256 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी में करीब आधा प्रतिशत का नुकसान रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

आरबीआई की रिपोर्ट, चलन से हटाए गए 2000 रुपये के 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. रिजर्व बैंक के एक बयान के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे. प्रमुख बैंकों से एकत्रित आंकड़े बताते हैं कि 2,000 रुपये के करीब 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कराए गए जबकि 13 प्रतिशत नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया. गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था. आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है.

त्योहार से पहले हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, विमान ईंधन 14 प्रतिशत हुआ महंगा

विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में शुक्रवार को 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. इस तरह लगातार तीसरी बार विमान ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं. दूसरी ओर, होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 157.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एक वाणिज्य सिलेंडर की कीमत अब 1,522.50 रुपये है. सरकारी ईंधन खुदरा कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत प्रति किलोलीटर 13,911.07 रुपये या 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,419.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. इसकी कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के आधार पर अलग-अलग होती हैं. तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण विमान ईंधन महंगा हुआ है.

भारत का अगस्त में जीएसटी राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

जीएसटी राजस्व अगस्त 2023 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ा. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अगस्त 2022 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 1,43,612 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था. मल्होत्रा ने कहा कि मोटे तौर पर इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं. इस 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मोटे तौर पर संग्रह करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये होगा. वह अगस्त के लिए अपेक्षित जीएसटी राजस्व पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसका आंकड़ा शुक्रवार को शाम तक जारी किया जाएगा.

मूडीज ने 2023 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मजबूत आर्थिक गति के चलते 2023 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर शुक्रवार को 6.7 प्रतिशत कर दिया. मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ में कहा कि मजबूत सेवाओं के विस्तार तथा पूंजीगत व्यय ने भारत की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि को प्रेरित किया. इसलिए हमने भारत के लिए अपने 2023 कैलेंडर वर्ष के वृद्धि का अनुमान 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दूसरी तिमाही का बेहतर प्रदर्शन 2023 में उच्च आधार प्रदान करता है. हमने अपना 2024 का वृद्धि अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है.

आरबीआई ने कहा- जून तिमाही में आवास कीमत सूचकांक 5.1 प्रतिशत बढ़ा

देश के 10 प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान आवास कीमतों का सूचकांक 5.1 प्रतिशत बढ़ गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 3.4 प्रतिशत बढ़ा था. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 'अखिल भारतीय आवास कीमत सूचकांक' (एचपीआई) में यह जानकारी दी. आरबीआई 10 प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों का पंजीकरण करने वाले प्राधिकरणों से मिले आंकड़ों के आधार पर यह सूचकांक जारी करता है. यह सूचकांक अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में आवासीय इकाइयों के लेनदेन पर आधारित है.

ग्रैडकैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप के लिए 60 लाख डॉलर का कोष किया जारी

बेंगलुरु स्थित वेंचर कैपिटल फंड ग्रैडकैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप में निवेश के लिए 60 लाख डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपये) का अपना दूसरा कोष जारी किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, छात्रों द्वारा स्थापित कंपनियों में चार प्रतिशत इक्विटी पर 40,000 डॉलर (33 लाख रुपये) का निवेश किया जाएगा. ग्रैडकैपिटल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक सेठी ने कहा कि हम सौदे खोजने और उनमें निवेश करने के व्यवसाय में नहीं हैं. हम चुनौतीपूर्ण शिक्षा प्रणाली के बावजूद छात्रों को अधिक महत्वाकांक्षी बनने तथा भविष्य बनाने का मौका देने के व्यवसाय में हैं. छात्रों के क्वांटम कंप्यूटर के बजाय डी2सी कंपनी शुरू करने की अधिक संभावना है और हमें इसकी अधिक जरूरत है.

चालू वित्त वर्ष में तराशे व पॉलिश हीरे के निर्यात में 15 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

पिछले दो वित्त वर्षों में मजबूत वृद्धि दर्ज करने के बाद तराशे और पॉलिश हीरे (CPD) के निर्यात में अप्रैल-जुलाई की अवधि में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. केयर-एज रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार, तराशे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत घट सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में सीपीडी निर्यात बढ़कर 24.43 अरब डॉलर हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह मामूली गिरावट के साथ 22.04 अरब डॉलर का रहा. एजेंसी ने निर्यात में भारी गिरावट के लिए प्रमुख हीरे की खपत वाले बाजारों में मौजूदा उच्च मुद्रास्फीति के दबाव को जिम्मेदार ठहराया.

अगस्त के महीने में यूपीआई से 10 अरब से ज्यादा की हुई लेनदेन

एकीकृत भुगतान व्यवस्था (UPI) के जरिये लेनदेन का आंकड़ा अगस्त में 10 अरब को पार कर गया. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यह जानकारी दी. एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों का मुख्य संगठन है. यूपीआई का इस्तेमाल मोबाइल फोन के जरिये पैसे के तात्कालिक लेनदेन के लिए किया जाता है. एनपीसीआई ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि यूपीआई ने 10 अरब से अधिक लेनदेन के साथ आश्चर्यजनक रूप से रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस अविश्वसनीय उपलब्धि और डिजिटल भुगतान की ताकत का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों. इस रफ्तार और यूपीआई के साथ लेनदेन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव को जारी रखें.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट हुई बाजार की शुरूआत, ‍BSE सेंसेक्स में 16.36 अंक की बढ़त

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स 16.36 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 64,847.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,260 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच धीमी हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. पूरे एशिया में मिक्स कारोबार देखने को मिल रहा है. गिफ्ट निफ्टी पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. इससे पहले कमजोर एशियाई संकेतों के बीच बैंकिंग, एफएमसीजी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स करीब 256 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी में करीब आधा प्रतिशत का नुकसान रहा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें