19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:34 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बांधी राखी

रांची: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (चौधरी बगान, हरमू रोड) की ओर से ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पवित्रता की सूचक राखी बांधी. रक्षाबन्धन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि जब सारी सृष्टि काम, क्रोध आदि विकारों से मलिन हो गई थी तब निराकार परमात्मा इस सृष्टि पर अवतरित हुए और ज्ञान वर्षा की रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर परमात्मा का यही संदेश है कि हर एक स्वयं की दिव्य शक्तियों को पहचानकर परमात्मा के साथ सत्य संबंध स्थापित कर अपने दुर्गुणों एवं नकारात्मक वृत्तियों पर विजय प्राप्त करें. इस प्रकार सच्ची राखी बांधेंगे तब हमारा एक नया जन्म होगा, जिसे हम आध्यात्मिक जन्म अथवा उच्च जीवन कह सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राखी बांधने में भाई-बहनों की जाति, कुल, वर्ग, धर्म आदि भी आड़े नहीं आते आर्थात किसी भी जाति की या किसी भी देश की बहन किसी भी भाई को राखी बांध सकती है और भाई उसे सहर्ष स्वीकार करता है. यह भारतीय संस्कृति के मूल मंत्र वसुधैव कुटुम्बकम का ही प्रतीक है.

धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स के सामने अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया. इसकी जिम्मेवारी प्रिंस खान के शूटर मेजर खान ने ली है. बताया जाता है कि पुराना बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान के सामने पहुंचे. जहां घराना ज्वेलर्स को निशाने पर लेकर फायरिंग किया और फरार हो गए. लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी बैंक मोड की ओर भागे. फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर से पर्चा भी बरामद किया है. इस पर्चे में अलंकार ज्वेलर्स, खत्री जेम्स, पंकज बदनामी, सुनील वर्मा आदि को धमकी दी है.

बीआईटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह 1 अक्टूबर को

रांची: बीआईटी लालपुर में डॉ संजय कुमार झा (विभागाध्यक्ष, परीक्षा विभाग, बीआईटी मेसरा) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि बीआईटी (बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा, रांची का 33वां दीक्षांत समारोह 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा. बीआईटी मेसरा के जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल एवं बीआईटी मेसरा के कुलाधिपति दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इसमें डॉक्टरेट, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा समेत अन्य डिग्रियां दी जाएंगी. एक अक्टूबर 2023 की सुबह 10:30 बजे उन छात्रों को डिप्लोमा मिलेगा, जिन्होंने 01 अक्टूबर 2022 से 16 अगस्त 2023 तक अपने संबंधित कार्यक्रमों में अर्हता प्राप्त की है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक सेनापथव क्रिस गोथिलाकृष्णन (पद्म भूषण) वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी विचारक के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति दी है. मौके पर डॉ कुणाल मुखोपाध्याय( डीन, छात्र संकाय) एवं डॉ अभिषेक कृति मौजूद थे.

Jharkhand Breaking News Live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी
Jharkhand breaking news live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी 1

बोकारो थर्मल के पास स्कूटी-बाइक की टक्कर में डीवीसी के इंजीनियर व अधिकारी घायल

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित बी प्लांट चौराहा के समीप बाइक एवं स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी पर सवार डीवीसी के इंजीनियर रवि रंजन प्रसाद एवं प्रबंधक, वित्त मिथलेश कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि डीवीसी के इंजीनियर रवि रंजन अपनी स्कूटी से जा रहे थे. रास्ते में उन्हें प्रबंधक वित्त मिथलेश कुमार चौधरी मिल गये, तो उन्होंने उन्हें भी स्कूटी पर लिफ्ट दे दिया. बी प्लांट चौराहे पर पहुंचते ही डीवीसी हॉस्पिटल मोड़ की ओर से एक बाइक पर चार युवक तेज गति से आ रहा था. इसी बीच स्पीड ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर के कारण डीवीसी के इंजीनियर और अधिकारी सड़क पर गिर पड़े. डीवीसी प्रबंधक, वित्त के कंधे में तथा इंजीनियर की पसली में चोट लगी. वहीं, बाइक पर सवार एक युवके के सिर में चोट लगी है. डीवीसी के फुटबॉल मैदान में खेल रहे एवं मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों ने सभी घायलों को डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डीवीसी के इंजीनियर और अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेदांता रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर थाना ले आयी, जबकि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हजारीबाग के चमेली झरना में मां का भी मिला शव, कुछ दिन पहले तीन बच्चे भी डूबे थे

इचाक : हजारीबाग जिले के रांची-पटना मार्ग से सटे इचाक-पदमा सीमा क्षेत्र पर स्थित चमेली झरना के बीचों बीच गहरे पानी में मंगलवार को एक महिला का तैरता हुआ शव देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने इचाक, पदमा एवं बरही पुलिस को दी. सूचना पाकर तीनों थाने की पुलिस चमेली झरना पहुंची. अंदेशा जतायी जा रही है कि यह शव बरही थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी कुंती देवी (पति सुनील कुमार) का होगा. 21अगस्त को अपने तीन बच्चों के साथ कुंती देवी अपनी बहन पदमा थाना क्षेत्र के तिलीर करमा के लिए निकली थी, पर 24 एवं 25 अगस्त को इसी झरने से तीन बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर उसकी शिनाख्त भी कर लिया था. वहीं, बच्चों की मां कुंती देवी लापता थी. बरही थाना के एसआई रवि कुमार ने बताया कि चमेली झरना के बीचों-बीच गहरे पानी से महिला का शव मिला है. शाम होने की वजह से पानी से शव को बुधवार को निकाला जाएगा. बता दें कि 24 व 25 अगस्त, 2023 को बेटा कर्ण कुमार (12 वर्ष) व आयशू कुमार (सात साल) तथा पुत्री रिया कुमारी (10 वर्ष) के शव को बरामद किया गया था.

हजारीबाग के चरही घाटी में इथेनॉल भरा टैंकर पलटा, दो लोग झुलसे

Jharkhand Breaking News Live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी
Jharkhand breaking news live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी 2

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही घाटी मोड़ पर इथेनॉल से भरा टैंकर (एचआर 58सी 3675) असंतुलित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गयी. टैंकर में सवार दो लोग झुलस गये. बताया गया कि इथेनॉल भरा टैंकर उत्तर प्रदेश से रांची जा रहा था. इसी बीच चरही घाटी के पास टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे टैंकर में सवार चालक व उपचालक पूर्ण रूप से झुलस गए. घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. ज्वालीनशील पदार्थ के रिसव से आग लग गयी. जानकारी मिलने के बाद चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दो दमकल वाहनों की सहायता से टैंकर में लगी आग को बुझाया गया. एक मामले की जांच को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे चरही पहुंचे थे. लौटने के क्रम में चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में हुई सड़क जाम में आधा तक फंसे रहे. बाद में चरही सडबाहा मोड़ से चरही घाटी यूपी मोड़ घटनास्थल तक पहुंचे. एसपी के साथ विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव, चरही थाना प्रभारी विक्रम कुमार मौजूद थे. घटना के बाद लगभग शाम 5 :15 बजे तक चरही घाटी में जाम की स्थिति बनी रही.

झारखंड के सरकारी स्कूलों में 31 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी, आदेश जारी

Jharkhand Breaking News Live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी
Jharkhand breaking news live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी 3

रांची : राज्य के सभी सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) स्कूलों में रक्षा बंधन को लेकर 31 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है. बता दें कि पहले 30 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन कार्मिक, प्रशाासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के अधिसूचना के आलोक में छुट्टी की तारीख में संशोधन किया गया. इसके तहत अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 30 की जगह 31 अगस्त को छुट्टी घोषित की गयी है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया.

कोल्हान यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त को होनेवाली सभी परीक्षा स्थगित, सूचना जारी

जमशेदपुर : कोल्हन विश्वविद्यालय ने रक्षाबंधन की छुट्टी में तब्दीली की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि रक्षाबंधन की छुट्टी 30 की बजाय अब 31 अगस्त , 2023 को रहेगी. साथ ही 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी गयी है. अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा की अगली तिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के माध्यम से बाद में घोषित की जायेगी. छुट्टी को बदलने को लेकर पूर्व विधायक सह बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति सह प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार से मांगी थी. राजभवन तथा झारखंड सीएमओ के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट भी किया था. ट्वीट में कुणाल ने लिखा था कि 31 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन केयू ने एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर सहित कई अन्य विषयों की परीक्षाएं निर्धारित की है. यह विचारणीय है. उन्होंने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. बीजेपी प्रवक्ता कुणाल के ट्वीट के महज तीन घंटों के अंदर कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित आदेश जारी कर दिया. कुलपति के निर्देशानुसार विवि के कुलसचिव ने संबंधित कार्यालय आदेश निर्गत किया है. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी केयू के सीनेट सदस्य भी हैं.

सीएम हेमंत सोरेन का डुमरी के नागाबाद में जनसभा, बेबी देवी के पक्ष में मांगे वोट

Jharkhand Breaking News Live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी
Jharkhand breaking news live: धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी 4

गिरिडीह : डुमरी के नागाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईएनडीआईए के प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें उपचुनाव को लेकर आईएनडीआईए और एनडीए अपने-अपने प्रत्याशी को जीताने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को डुमरी के नक्सल प्रभावित नागाबाद में प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, बेरमो विधायक अनूप सिंह, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व मंत्री लालचंद महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनजंय सिंह के अलावे कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएम की एक झलक पाने के लिए लोगों में उत्सकुता देखने को मिल रही थी. जैसे ही सीएम का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, तो लोग सीएम की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े. मंच पर सीएम का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया गया.

पलामू एजेंसी के मैनेजर को रामगढ़ से किया बरामद, अपहरण का रचा था नाटक

पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर से सोमवार की रात गायब हुए पलामू एजेंसी के मैनेजर मंगलदेव सिंह को रामगढ़ से बरामद किया. मंगल देव सिंह खुद ही अपहरण का साजिशकर्ता निकला. एसडीपीओ आईपीएस ऋषभ गर्ग ने खुलासा करते हुए कहा कि बैंक से लोन लेने के दबाव में खुद का अपहरण का नाटक रचा था. मेदिनीनगर पलामू एजेंसी में मैनेजर के पद पर मंगल देव सिंह काम करता है. सोमवार को वह दुकान का दो लाख रुपये बैंक में जमा करने को लेकर निकला था. मंगल सिंह के पिता अवतार सिंह ने इस मामले में बेटे का अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस अब दोनों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने में जुटी है.

कंजकिरो पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

बेरमो. डुमरी उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मंगलवार की दोपहर 12 बजे कर्पूरी उच्च विद्यालय मैदान कंजकिरो में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के ऊपरघाट मंडल का आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भाग लेंने पहुंच गए हैं.

गम्हरिया में गड्ढे में डूबकर आठवीं कक्षा के छात्र की मौत

गम्हरिया. आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय (बेसिक स्कूल) से कुछ दूरी पर स्थित एक गड्ढे में डूबकर मंगलवार को शुभंकर मंडल (15) नामक आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गयी. मृतक बास्को नगर का रहने वाला था, जो बेसिक स्कूल में ही आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे स्कूल के शिक्षकों को सूचना मिली कि उक्त छात्र गड्ढे में डूब गया है. इसके बाद उसकी खोजबीन कर गम्हरिया स्थित साुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर सीओ मनोज कुमार, सुब्रता महतो आदि अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

चार दिनों से लापता युवक का शव हजारीबाग से बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

राजधनवार : 24 अगस्त से लापता लालबाजार के 22 वर्षिय मो.आजाद अंसारी की लाश आज छठे दिन मंगलवार सुबह हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा स्थित एक सुनसान स्थल पर स्थित एक कुवें से विष्णुगढ़ पुलिस ने बरामद किया है।सूचना मिलने से लालबाजार में मातम और आक्रोश व्याप्त है।रोते-बिलखते परिजन सड़क पर उतर स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं।परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है हालांकि धनवार सीओ नरेश वर्मा ने लोगों को समझा-बुझा कर लगभग एक घंटे में रोड जाम खत्म करवाया।इधर धनवार पुलिस ने संदेह के आधार पर विशनपुर की एक महिला को थाना लेकर पूछ-ताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेजा गया है।

हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा- आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर भी मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जोहार करता हूं. वर्षों से सीमित संसाधनों के बावजूद खेल के क्षेत्र में झारखंड के हमारे मेहनती युवाओं ने पहचान बनायी है. जब से आपकी सरकार बनी है, खेल संरचनाओं को सुदृढ़ कर युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान कर रही है. आज खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बेटे-बेटियां आगे बढ़ रहे हैं. मुझे खुशी है कि देश में पहली बार आयोजित होने वाली एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का ऐतिहासिक आयोजन भी जल्द ही रांची में होगा। इस अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक बधाई और जोहार।

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का आज लोहरदगा दौरा, विभिन्न विकास योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

कुड़ू. स्थानीय विधायक सह सूबे के वित्त, वाणिज्य तथा खाध आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मंगलवार को कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव दोपहर 12 बजे कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचेंगे. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होंगे. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव प्रखंड के विभिन्न गांवों मे बनने वाले सरना, मसना, अल्पसंख्यक, ईसाई कब्रिस्तान घेराबंदी, जनाजा शेड तथा आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सुबह 11.30 बजे कुड़ू वन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे इसके बाद दोपहर 12 बजे कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुंचेंगे. मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

शराब घोटाले मामले में योगेंद्र तिवारी के भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ आज

योगेंद्र तिवारी सोमवार को कुछ दस्तावेज लेकर आये थे, लेकिन उनमें से अधिकतर दस्तावेज इडी की मांग के अनुरूप नहीं थे. योगेंद्र तिवारी को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को फिर बुलाया गया है. मंगलवार को उनके भाई अमरेंद्र तिवारी को भी पूछताछ के लिए हाजिर होना है.

प्राचार्य और शिक्षकों का मकान आज होगा खाली

रांची. जगन्नाथपुर स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव विद्यालय की भूमि पर प्रधानाध्यापक, शिक्षक, लिपिक और आदेशपालक को 14 दिनों के अंदर खाली करना था, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया. एसडीओ आलोक कुमार दुबे ने स्कूल परिसर में 29 अगस्त को अतिक्रमण के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए पुलिस बन की तैनाती भी की गयी है.

तस्करी के लिए बिहार से बंगाल जा रही पिकअप वैन पलटी, दो मवेशियों की मौत

गिरिडीह : बिहार से बेंगाबाद के रास्ते मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जा रही पिकअप वैन बदवारा पंचायत के पिपरीटांड गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार मवेशी घायल हुई है. मौके पर आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. इस बीच मवेशी तस्करी में शामिल धंधेबाज भी रहनुमा बनकर वहां पहुंच गए और पुलिस आने के पहले सुरक्षित मवेशियों के साथ चालक व खलासी को एक गांव ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस पिपरीटांड गांव पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई. बता दें कि बदवारा के रास्ते बड़ी संख्या में पिकअप वैन से मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जाता है. इसमे स्थानीय धंधेबाजों का पुलिस पकड़ से बचाने में मदद की जाती है.

झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक आज

रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 71वीं बैठक 29 अगस्त को होगी. हरमू रोड स्थित आवास बोर्ड के मुख्यालय में दिन के 11 बजे से बैठक आहूत की गयी है. बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान करेंगे. बैठक में एमडी समेत बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें