24.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 06:24 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sports News Live: वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी मीराबाई चानू

Advertisement

Sports News Live Updates: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने मेंस जैवलिन थ्रो फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की. नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर भारतीयों को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया है. नीरज चोपड़ा की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है. क्रिकेट, फुटबॉल, रेसलिंग, बैडमिंटन, आर्चरी और निशानेबाजी जैसे खेलों से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी मीराबाई चानू

तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की निगाहें एशियाई खेलों में पदक जीतने पर लगी हैं इसलिये वह अगले हफ्ते होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में वजन (बारबेल) नहीं उठायेंगी बल्कि पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी हिस्सेदारी की जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिये ही जायेंगी. पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैम्पियनशिप अनिवार्य क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे. इन दो प्रतियोगिताओं के बीच इतना कम समय है कि इससे भारोत्तोलकों के लिए दोनों टूर्नामेंट में अपना वजन सही रखने और शिखर पर पहुंचना मुश्किल हो जायेगा. पर उन्होंने एशियाई खेलों को प्राथमिकता देने का फैसला किया क्योंकि उनके पदकों में सिर्फ इसी की कमी है. मीराबाई 2017 में विश्व चैम्पियनशिप जीत चुकी हैं जिससे वह इससे हट सकती थीं लेकिन 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियम के अंतर्गत एक भारोत्तोलक को 2023 विश्व चैम्पियनशिप और 2024 विश्व कप में हिस्सा लेना अनिवार्य है.

- Advertisement -

किंग्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा 

भारतीय फुटबॉल टीम को किंग्स कप टूर्नामेंट में करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री की सेवाएं नहीं मिलेगी और उनकी गैरमौजूदगी में मनवीर सिंह अग्रिम पंक्ति का नेतृत्व करेंगे. टीम के नियमित कप्तान छेत्री पिता बनने वाले हैं. बच्चे के जन्म के समय परिवार को समय देने के लिए उन्हें इस टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है. छेत्री हालांकि एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में मौजूद रहेंगे. चार देशों की इस टूर्नामेंट का आयोजन नॉकआउट प्रारूप में होगा. इसका आयोजन थाईलैंड के चियांग माई में सात से 10 सितंबर तक होगा. भारतीय टीम ने पिछली बार 2019 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। टीम ने तब कांस्य पदक जीता था.

भारतीय टीम

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह.

डिफेंडर : आशीष राय, निखिल पुजारी, संदेश झिंगन, अनवर अली, मेहताब सिंह, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, सुभाशीष बोस.

मिडफील्डर : जैक्सन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजम, ब्रैंडन फर्नांडिस, सहल अब्दुल समद, अनिरुद्ध थापा, रोहित कुमार, आशिक कुरुनियान, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला छांगते.

फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, रहीम अली, राहुल केपी.

मुख्य कोच : इगोर स्टिमक.

एशिया कप के पहले दो मैच से बाहर हुए केएल राहुल 

एक छोटी सी चोट के कारण केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि दो सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की पुष्टि की है.

इगा स्वियातेक और कोको गॉ ने जीत से किया अमेरिकी ओपन का आगाज

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इगा स्वियातेक और स्थानीय दावेदार कोको गॉ ने अमेरिकी ओपन टेनिस में अपने-अपने अभियान का आगाज जीत से किया. छठी वरीयता प्राप्त उन्नीस साल की गॉ ने जर्मनी की क्वालीफायर खिलाड़ी लॉरा सीगमंड के खिलाफ शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-6, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में अपने पिछले दोनों मैचों को गंवाने वाली गॉ को इस मुकाबले को जीतने में दो घंटे 51 मिनट का समय लगा. विम्बलडन के शुरूआती दौर में बाहर होने वाली गॉ की पिछले 13 मैचों में यह 12वीं जीत है. पोलैंड की स्वियातेक को रेबेका पेटरसन की चुनौती को खत्म करने में कोई परेशानी नहीं हुई. शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने 58 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले को 6-0, 6-1 से हराया. आठवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को रेबेका मासारोवा के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. 71वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने सकारी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. शुरुआती दौर में हार का सामना करने वाली वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 16वें स्थान काबिज वेरोनिका कुडरमेतोवा भी शामिल हैं. उन्हें अमेरिका की बर्नार्डा पेरा ने 7-5, 6-4 से हराया. पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त होलगर रुने को 63वीं रैंकिंग के खिलाफ रोबर्टो कारबालेस के खिलाफ शिकस्त मिली. कारबालेस ने बीस साल के रुने को इस मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया. अमेरिकी ओपन 2020 के विजेता डोमिनिक थीम को अलेक्जेंडर बुलबिक की चुनौती को खत्म करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने 6-3, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की.

फीफा ने श्रीलंका पर से हटाया प्रतिबंध

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने सोमवार को श्रीलंका फुटबॉल महासंघ (एफएफएसएल) पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया. फीफा ने इस साल 21 जनवरी को प्रशासन में फीफा नियमों के उल्लंघन के कारण एफएफएसएल पर प्रतिबंध लगा दिया था. फीफा महासचिव फातिमा समौरा ने एफएफएसएल को भेजे गए पत्र में बताया कि फीफा ब्यूरो ने रविवार को श्रीलंका का निलंबन तुरंत प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया. फीफा ने कहा कि वह एफएफएसएल के 29 सितंबर को होने वाले चुनाव पर करीबी निगरानी रखेगा.

एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा भारत, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को है भरोसा

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को उम्मीद जताई कि चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. एशियाई खेलों में भारत के 634 खिलाड़ी भाग लेंगे जो कि इन खेलों के इतिहास में उसका अब तक का सबसे बड़ा दल होगा. ठाकुर ने यहां राष्ट्रीय खेल संस्थान में कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से भारतीय खिलाड़ी सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी एशियाई खेलों में भी भारत उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा.’ खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात करके उनसे उनकी तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल संस्थान में कई खेल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

श्रीलंका को और एक झटका, मदुशनाका भी हुए चोटिल

सह मेजबान श्रीलंका की एशिया कप की तैयारियों को एक और झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज दिलशान मदुशनाका सोमवार को टीम के चोटिल गेंदबाजों की सूची में जुड़ गये जिसमें लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चामीरा और वानिंदु हसारंगा शामिल हैं. श्रीलंका क्रिकेट की चिकित्सा समिति के चेयरमैन अर्जुन डिसिल्वा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ को बताया कि मदुशनाका शुक्रवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गये और हो सकता है वह विश्व कप से पहले फिटनेस हासिल नहीं कर पाएं. रिपोर्ट के अनुसार चामीरा भी चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेल पायेंगे और विश्व कप के शुरुआती हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध लगता है. लेग स्पिनर हसारंगा भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं और इस खबर के अनुसार उनका भी एशिया कप के कुछ हिस्से में नहीं खेलने की संभावना है. कुमारा, चामीरा और मदुशनाका की तिकड़ी जून और जुलाई में टीम की विश्व कप क्वालीफायर सफलता में अहम रही थी. इनकी अनुपस्थिति में श्रीलंका को कासुन रजीता, प्रमोद मदुशान और माथिशा पाथिराना पर निर्भर रहना पड़ सकता है जबकि हसारंगा की जगह लेने के लिए उनके पास दुनिथ वेलालागे और दुशान हेमंता के विकल्प मौजूद हैं. श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा.

भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की जो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ओडिशा के पहले खिलाड़ी हैं. जेना रविवार को बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 84.77 मीटर के प्रयास के साथ अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. पटनायक ने कहा, ‘किशोर जेना की उल्लेखनीय यात्रा और बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में असाधारण प्रदर्शन ने ना केवल हमारे राज्य और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि वह आने वाले वर्षों में कई एथलीटों को प्रेरित भी करेगा.’

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2024 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

कप्तान नवजोत कौर की हैट्रिक की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशिया को 9-5 से शिकस्त दी और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई करने में सफल रही. नवजोत (सातवें, 10वें और 17वें मिनट) ने हैट्रिक लगायी, जबकि मारियाना कुजूर (नौवें, 12वें मिनट) और ज्योति (21वें और 26वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे. वहीं मोनिका दिपी टोप्पो (22वें मिनट) और महिमा चौधरी (14वें मिनट) ने एक-एक गोल किए. मलेशिया के लिए जैती मोहम्मद (चौथे और पांचवें मिनट), डियान नजेरी (10वें और 20वें मिनट) और अजीज जाफिराह (16वें मिनट) में गोल किए. हॉकी फाइव्स विश्व कप का शुरुआती चरण अगले साल 24 से 27 जनवरी तक मस्कट में खेला जायेगा. अब फाइनल में भारत का सामना थाईलैंड और इंडोनेशिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

एशिया कप से पहले विराट कोहली का नया अवतार

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया जल्द श्रीलंका रवाना होगी. टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी. इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना लुक बदला है, उन्होंने नया हेयर स्टाइल किया है जिसका फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. कोहली ने अभी अपने हेयर सतलए को नया लुक दिया है, उन्होंने इस लुक के फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. कोहली ने साइड से जीरो और बीच और पीछे से बाल बड़े रखे हैं. दाढ़ी के साथ उनका ये लुक कमाल का लग रहा है. फैंस को भी ये लुक काफी पसंद रहा है, वह कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

भारत एशियाई हॉकी 5 में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा

भारतीय पुरुष टीम ओमान के सालालाह में एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत एलीट पूल में मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, ओमान और बांग्लादेश के साथ है जबकि चैलेंजर्स पूल में हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, कजाखस्तान और ईरान शामिल हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरु करने के बाद भारत का सामना ओमान से होगा. फिर टीम 30 अगस्त को ओमान और पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि 31 अगस्त को मलेशिया और जापान के सामने होगी. भारत को 2024 एफआईएच हॉकी फाइव्स विश्व कप में जगह बनाने के लिए शीर्ष तीन में रहना होगा. अगले साल इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 16 देश हिस्सा लेंगे.

भारतीय गोल्फर मनु गंडास प्राग में 60वें स्थान पर रहे

भारतीय गोल्फर मनु गंडास ने बोगीरहित चार अंडर 68 का स्कोर करके डी प्लस डी रीयल चेक मास्टर्स गोल्फ में 60वां स्थान हासिल किया. पिछले सत्र में इंडियन पीजीटीआई टूर आर्डर आफ मेरिट जीतकर डीपी विश्व टूर के लिये क्वालीफाई करने वाले गंडास अब 18 टूर्नामेंट खेलकर सात में कट में प्रवेश कर चुके हैं ।वह आर्डर आफ मेरिटमें 179वें स्थान पर हैं. उन्हें 2024 में फुल कार्ड लेने के लिये शीर्ष 115 में रहना होगा. टॉड क्लीमेंट्स ने नौ अंडर 63 के स्कोर के साथ पहला डीपी विश्व टूर खिताब जीता.

राष्ट्रपति मुर्मू ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उन्होंने भारतीय खेलों के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना लिख दिया है. मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व चैम्पियनशिप में कल देर रात पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. वह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हे बधाई देते हुए कहा, ‘नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर भारतीय खेलों के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ दिया. बुडापेस्ट में भालाफेंक फाइनल में उनका बेहतरीन प्रदर्शन हमारे लाखों युवाओं को प्रेरित करेगा.

उन्होंने अंतिम आठ में जगह बनाने वाले तीनों भालाफेंक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा ,‘‘ यह देश के लिये गर्व की बात है कि तीन भारतीय नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और डी पी मनु विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में फाइनल तक पहुंचे और शीर्ष छह में रहे. मैं उन सभी को बधाई देती हूं, उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. मैं उन्हें भविष्य में और उपलब्धियां हासिल करने के लिये शुभकामनायें देती हूं.

भारतीय पुरूष 4x400 मीटर रिले टीम पांचवें स्थान पर रही

एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही. भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने रविवार देर रात खेले गए फाइनल में दो मिनट 59.92 सेकंड का समय निकाला. अमेरिकी टीम को स्वर्ण, फ्रांस को रजत और ब्रिटेन को कांस्य पदक मिला जबकि जमैका की टीम चौथे स्थान पर रही. इससे पहले भारतीय टीम ने शनिवार को पहली हीट (क्वालीफाईंग रेस) में अमेरिका (2:58.47) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके सभी को चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनायी थी.

World Athletics Championships Live: नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक फिर इतिहास रच दिया है. भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर का जैवलिन थ्रो करके गोल्ड जीता. हालांकि, नीरज चोपड़ा के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में जोरदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर का थ्रो किया, जो उन्हें गोल्ड जिताने के लिए काफी सिद्ध हुआ. भालाफेंक फाइनल में भारत का इस कदर दबदबा था कि शीर्ष छह में तीन भारत के खिलाड़ी थे और ऐसा विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें