27.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 04:59 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Business News Live: प्रॉक्टर एंड गैंबल का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 27 प्रतिशत घटकर 30 करोड़ रुपये पहुंचा

Advertisement

Business News Live: ग्लोबल मार्केट में मजबूत संकेतों के बीच आज बाजार में अच्छा कारोबार हो सकता है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही थी. बैंक शेयरों में लिवाली और यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त से बीएसई सेंसेक्स 213 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 19,400 अंक के पार पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 284.68 अंक तक चढ़ गया था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत के लाभ के साथ 19,444 अंक पर बंद हुआ. तीन दिनों में सेंसेक्स 484.64 और निफ्टी 133.85 अंक मजबूत हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

प्रॉक्टर एंड गैंबल का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 27 प्रतिशत घटकर 30 करोड़ रुपये पहुंचा

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ का अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 30 करोड़ रुपये रह गया है. सामग्री की ऊंची लागत और कर्मचारियों पर एकमुश्त लागत के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी का पिछले साल की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 41 करोड़ रुपये था. कंपनी जुलाई-जून वित्त वर्ष का अनुसरण करती है. प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ की ओर से जारी बयान के अनुसार, 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 307 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 299 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,128 करोड़ रुपये थी. कंपनी के प्रबंध निदेशक मिलिंद थाट्टे ने कहा कि हमने ब्रांड तथा श्रेणीगत विकास की दिशा में अपने प्रयास जारी रखे और इस प्रकार वित्त वर्ष में हमारे सभी ब्रांड में लगातार वृद्धि के साथ मजबूत प्रदर्शन किया.

RBI ने यूपीआई-लाइट से अब 500 रुपये तक का ऑफलाइन लेनदेन को दी मंजूरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में यूपीआई-लाइट वॉलेट के जरिये ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि बृहस्पतिवार को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी. हालांकि, किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट के जरिये अब भी कुल 2,000 रुपये की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है. आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इंटरनेट सुविधा से वंचित मोबाइल फोनधारकों के लिए भी ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी. इसके लिए एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट पेश किया गया था. हालांकि, इसमें सिर्फ 200 रुपये तक का ही लेनदेन किया जा सकता था. कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया. इस समय इसके जरिये महीने भर में एक करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं. यूपीआई-लाइट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी की मदद से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था. एनएफसी के जरिये लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है.

भारतीय बाजार ने गंवायी तेजी, BSE सेंसेक्स 180 अंक फिसला, NIFTY में भी गिरावट

भारतीय बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गयी. बाजार की सुबह अच्छी शुरूआत हुई. मगर, दोपहर होते-होते बाजार गिरने लगा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 180.96 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65,252.34 के स्तर पर और निफ्टी 57.30 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 19386.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज Reliance Industries, Divis Labs, ONGC, Power Grid Corp और JSW Steel निफ्टी का टॉप लूजर रहे. जबकि, BPCL, Asian Paints, IndusInd Bank, Infosys और Britannia Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहे.

अब सेवानिवृत्ति के बाद जीवनयापन के लिए ‘बचत’ करने लगे हैं भारतीय : सर्वे

देश के लोग अब सेवानिवृत्ति के बाद जीवनयापन के लिए ‘बचत’ पर धीरे-धीरे ध्यान देने लगे हैं. हालांकि, भारत आज भी सेवानिवृत्ति कोष के मामले में पूरी तरह संरक्षित नहीं है. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी है. आंकड़ा विश्लेषक कंपनी कांतार के साथ मिलकर किए गए भारत सेवानिवृत्ति सूचकांक अध्ययन (आईआरआईएस) में सूचकांक 44 से सुधरकर 47 हो गया. इस ऑनलाइन सर्वे में देश के 28 शहरों के 2,093 लोग शामिल हुए. सर्वेक्षण में स्वास्थ्य, वित्त और भावनाओं को लेकर उत्तरदाताओं के विचारों का आकलन किया गया था. मैक्स लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि लोगों ने स्वास्थ्य को महत्व देना शुरू कर दिया है और वे स्वास्थ्य बीमा और समय-समय पर जांच का सहारा ले रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दे रहे हैं. सर्वेक्षण के अनुसार, 44 प्रतिशत लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है और 58 प्रतिशत ने पिछले तीन साल में स्वास्थ्य जांच कराई है.

सुजलॉन समूह को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका

अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुजलॉन समूह इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 31.5 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिलने की आज घोषणा करता है. इस परियोजना के मई 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. पी. चालासानी ने कहा कि हमें इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से दूसरा ठेका मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस परियोजना से उत्पन्न बिजली का उपयोग ‘कैप्टिव’ खपत के लिए किया जाएगा, जिससे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की गहरी पैठ बनेगी. इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद लोहती ने कहा कि सुजलॉन के ‘मेड-इन-इंडिया’ (भारत निर्मित) उत्पाद ‘‘आत्मनिर्भर भारत'’’ का समर्थन करने की उनकी कंपनी की विचारधारा से मेल खाते हैं.

ब्रिटेन की मंत्री ने भारत के साथ व्यापार दोगुना करने के लिए जारी किया नया अभियान

ब्रिटेन की वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री केमी बाडेनोक ने 2030 तक भारत के साथ व्यापार को दोगुना करने के मकसद से बृहस्पतिवार को एक नया ‘अलाइव विद अपॉर्चुनिटी’ अभियान शुरू किया. यह उच्च विकास वाले क्षेत्रों में ब्रिटेन की कंपनियों के लिए लक्षित व्यापार अभियानों की एक श्रृंखला है. बाडेनोक जयपुर में जी20 व्यापार एवं निवेश की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने और नयी दिल्ली में वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. मंत्री ने कहा कि उन्हें मौजूदा मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता के आगे बढ़ने की उम्मीद है. अब वार्ता अपने बारहवें दौर में है. ‘अलाइव विद अपॉर्चुनिटी’ अभियान पर उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच समृद्ध संबंध हैं और हम दोनों अपने सांस्कृतिक तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने की आकांक्षा रखते हैं. ब्रिटेन की निवेश परियोजनाओं का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत भारत है और मुझे विश्वास है कि यह नया अभियान ब्रिटेन की वस्तुओं तथा सेवाओं में रुचि व मांग को और भी अधिक बढ़ाने में मदद करेगा.

रीसाइकिलकरो महाराष्ट्र में निकल संयंत्र स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

लिथियम-आयन बैटरी रीसाइकिल करने वाली कंपनी रीसाइकिलकरो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में हर वर्ष 1,200 टन धातु का उत्पादन करने की क्षमता वाला निकल संयंत्र स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. रीसाइकिलकरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राज्य के पालघर जिले में 17 एकड़ भूमि में इस सुविधा को स्थापित किया जाएगा. इस संयंत्र में बेकार लिथियम-आयन बैटरी और निकल हाइड्रॉक्साइड से निकल का उत्पादन किया जाएगा. संयंत्र 2023 के अंत तक उत्पादन शुरू कर देगा. कंपनी के अनुसार, भारत में निकल (धातु) की मांग प्रति वर्ष करीब 45 किलोग्राम टन है, जो पूरी तरह से आयात के माध्यम से पूरी की जाती है. रीसाइकिलकरो के संस्थापक एवं निदेशक राजेश गुप्ता ने कहा कि निकल धातु संयंत्र की स्थापना न केवल हमारे संगठन के लिए बल्कि संपूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है.

टीवीएस ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘टीवीएस एक्स’ किया जारी

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवा आबादी को लक्षित करते हुए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर दोपहिया वाहन टीवीएस एक्स का अनावरण किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसे करीब 2.50 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर जारी किया गया. यह उच्च-प्रदर्शन बैटरी पैक से लैस है. टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है. कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को लक्ष्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है.

अप्रैल-जुलाई में घटा कपड़ा निर्यात, त्योहारी मांग से दूसरी छमाही बेहतर रहने की उम्मीद

यूरोप और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में मांग सुस्त होने से कपड़ा और परिधान निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 13.74 प्रतिशत घटकर 1,124.53 करोड़ डॉलर रहा. हालांकि, त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने से दूसरी छमाही में इसमें तेजी आने की उम्मीद है. उद्योग संगठन कनफेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सिटी) ने यह जानकारी दी. बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में कपड़ा और परिधान निर्यात 1,303.67 करोड़ डॉलर का था. संगठन ने 2030 तक 350 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा भी जताया है. इस महीने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में होने वाले सालाना एशियाई कपड़ा सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उद्योग संगठन सिटी के चेयरमैन टी राजकुमार ने कहा कि वैश्विक बाजारों में चुनौतियों के बीच यूरोप और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में मांग सुस्त होने से कपड़ा निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 13.74 प्रतिशत घटकर 1,124.53 करोड़ डॉलर रहा. लेकिन त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने से दूसरी छमाही में इसमें तेजी आने की उम्मीद है.

स्नैपचैट ने गूगल पे के पूर्व निदेशक पुलकित त्रिवेदी को बनाया भारतीय परिचालन का एमडी

स्नैपचैट का स्वामित्व रखने वाली कंपनी स्नैप इंक ने गूगल पे के पूर्व निदेशक पुलकित त्रिवेदी को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलकित स्नैप के एशिया-प्रशांत के अध्यक्ष अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे. मोहन ने कहा कि कारोबार के निर्माण और विस्तार में पुलकित की गहरी विशेषज्ञता से हमें फायदा होगा. त्रिवेदी इससे पहले पांच साल से गूगल पे की भारतीय कारोबार टीम के निदेशक थे. त्रिवेदी कंपनी के भारतीय परिचालन का नेतृत्व करेंगे.

रिलायंस रिटेल में 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगा कतर निवेश प्राधिकरण

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में कतर का सरकारी निवेश कोष क्यूआईए अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आरआरवीएल में कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) के इस निवेश का मूल्य 8,278 करोड़ रुपये है. कंपनी ने कहा कि इस निवेश से क्यूआईए को आरआवीएल में 0.99 प्रतिशत की अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल होगी. आरआरवीएल अपनी कई अनुषंगियों एवं सहयोगी कंपनियों के जरिये भारत का सबसे बड़ा खुदरा कारोबार संचालित करती है. इसके देश भर में 18,500 से भी अधिक स्टोर हैं. आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक निवेशक के तौर पर क्यूआईए का स्वागत करते हैं. हम आरआरवीएल को एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के क्रम में क्यूआईए के वैश्विक अनुभव और मूल्य सृजन में उसके मजबूत रिकॉर्ड से लाभान्वित होना चाहते हैं.

प्रीओपनिंग में बाजार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स में 164.94 अंक की बढ़त, निफ्टी 19537 के पार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिली है. प्री-ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 164.94 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,598.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19537.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बुधवार को लगातार तीसरे दिन बेहतर हुआ था कारोबार

ग्लोबल मार्केट में मजबूत संकेतों के बीच आज बाजार में अच्छा कारोबार हो सकता है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही थी. बैंक शेयरों में लिवाली और यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त से बीएसई सेंसेक्स 213 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 19,400 अंक के पार पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 284.68 अंक तक चढ़ गया था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत के लाभ के साथ 19,444 अंक पर बंद हुआ. तीन दिनों में सेंसेक्स 484.64 और निफ्टी 133.85 अंक मजबूत हुए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps News Snaps
News Reels News Reels Your City आप का शहर