16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:37 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ FIR

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ FIR

मेदिनीनगर : पलामू जिले के छतरपुर व हुसैनाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में 23 अगस्त की शाम नक्सलियों द्वारा सडक निर्माण में लगे सात वाहनों को फूंक डाला था. इस मामले में लठैया ओपी प्रभारी वरुण कुमार के आवेदन पर छतरपुर थाना में 10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव, संजय गोदराम रमण, राघवेंद्र सहित 10 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर लठैया ओपी प्रभारी के लिखित आवेदन के आधार पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पलामू पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मालूम को कि बुधवार की शाम 5.30 बजे माओवादियों द्वारा रोड निर्माण में लगे सात वाहनों को जला दिया था. साथ ही वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी किया गया. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुदंड के इलाका में 13.6 किलोमीटर रोड का निर्माण किया जा रहा है. करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. घटना के बाद पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी रीष्मा रमेशन, सीआरपीएफ 134 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अंशुमाली समेत कई अधिकारी ने जायजा लिया और वरीय अधिकारियों को कारवाई का निर्देश दिया. माओवादियों के इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण इलाकों में दहशत पैदा हो गया है.

- Advertisement -

एम रघुराम को मिला डीवीसी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार

Jharkhand Breaking News: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ Fir
Jharkhand breaking news: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ fir 1

बोकारो थर्मल : डीवीसी के सदस्य तकनीकी एम रघुराम को डीवीसी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सदस्य तकनीकी को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार एक सितंबर से 30 नवंबर, 2023 तक तीन माह के लिए सौंपा गया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी जे मिश्रा ने शुक्रवार को इस आशय का लिखित ऑफिस आर्डर निकाला है. डीवीसी के वर्तमान अध्यक्ष राम नरेश सिंह का कार्यकाल 31अगस्त, 2023 तक ही है.

फोटो-एम रघु राम, डीवीसी के सदस्य तकनीकी

खूंटी पहुंचे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली

Jharkhand Breaking News: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ Fir
Jharkhand breaking news: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ fir 2

खूंटी : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार, भारत सरकार में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, खूंटी टर्मिनल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए टर्मिनल के संसाधन और संचालन का समीक्षा किया. उन्होंने आईओसीएल के कार्य की सराहना किया. बैठक के बाद उन्होंने टर्मिनल परिसर में पौधरोपण किया तथा उपकरणों का निरीक्षण किया. वहीं, टर्मिनल में कार्यरत ठेका मजदूरों से मुलाकात किया. उन्होंने 10 मजदूरों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया. इस मौके पर आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, बिहार राज्य कार्यालय संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान और आईओसीएल के पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोडरमा में आर्म्स एक्ट के दोषी बबलू राय समेत दो को सात-सात साल की सजा

कोडरमा बाजार, गौतम राणा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- तृतीय तरुण कुमार की अदालत ने शुक्रवार को जयनगर थाना कांड संख्या 08/21 एसटी संख्या 119/21 की सुनवाई करते हुए कांड के आरोपी संजय कुमार उर्फ बब्लू राय और जितेंद्र कुमार सिंह को अंडर सेक्शन 25( 1A)/35 और आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों दोषिययों पर 10-10 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोनों को एक- एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. इसके अलावा अंडर सेक्शन 26(2)/35 में दोषी पाते हुए सात-सात साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक पीके मंडल ने सभी गवाहों का परीक्षण कराया और माननीय अदालत से अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. वहीं, बचाव पक्ष से अधिवक्ता संजय पांडेय ने दलीलें पेश की. माननीय अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अभियुक्तों को दोषी पाया और सजा व जुर्माना मुकर्रर की.

एटीआई के नये डायरेक्टर बने के श्रीनिवासन, 3 आईएएस अधिकारियों की हुई पोस्टिंग

रांची : झारखंड के तीन आईएएस अधिकरियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसके तहत के श्रीनिवासन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची का नया डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के डायरेक्टर मुकेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग के निदेशक बनाये गये हैं. श्री कुमार अगले आदेश तक अपने कार्या के साथ वित्त विभाग के तहत पेंशन एवं लेखा निदेशालय के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. वहीं, पदस्थापन के इंतजार में बैठे शशि रंजन को अगले आदेश तक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार यानी जियाडा के प्रबंध निदेशक पर नियुक्त किया गया है. श्री रंजन अपने कार्यों के साथ मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची के सीईओ के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

गुमला के सिसई में महिला को ब्लैकमेल करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

सिसई : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में बिहार के रोहतास निवासी संजीत कुमार (33 वर्ष) को सिसई थाने की पुलिस ने रोहतास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को गुमला जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए एसआई भवेश कुमार ने बताया कि संजीत कुमार के विरुद्ध सिसई थाना क्षेत्र की एक महिला ने अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए सात जुलाई को केस दर्ज कराया था. कांड दर्ज होने के बाद संजीत फरार चल रहा था. रोहतास पुलिस की सहयोग से 23 अगस्त की रात को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अंतरराज्यीय मामला होने के कारण बिहार में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर 24 अगस्त को सिसई थाना लाया गया. जहां से पूछताछ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

रांची के अनगड़ा में समय पूर्व खिले काशी के फूल, किसान परेशान

Jharkhand Breaking News: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ Fir
Jharkhand breaking news: पलामू में वाहन जलाने के मामले में नक्सली कंमाडर सहित 10 के खिलाफ fir 3

अनगड़ा (रांची), जितेंद्र कुमार : रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के कई गांवों में खेत व नदी-नालों के किनारे काशी के फूल खिले दिखे हैं. अमूमन काशी के फूल बरसात खत्म होने के बाद खिलते हैं. यह बरसात की समाप्ति का संकेत देता है. अल्प बारिश से परेशान किसानों के लिए खेतों में खिले काशी के फूल परेशानी का कारण बनने लगा है. मान्यता है कि समय पहले इन फूलों के खिलने से बारिश के खात्मे का एक तरह का संकेत मिलता है. काशी के फूलों में से भले ही खेतों की खूबसूरती बढ़ गई हो, लेकिन किसानों के लिए इन फूलों का खिलना चिंता का सबब बन गया है. प्राकृतिक रूप से इन फूलों के खिलने से बरसात की संभावना लगभग समाप्त मानी जाती है. यही कारण है कि किसान वर्ग नुकसान को लेकर फिक्रमंद हो गये हैं. बुजुर्ग बताते हैं कि अमूमन भादो के अंत में खिलने वाले काशी के फूल का इस साल सावन में ही खिल जाना अकाल का संकेत दे रहा है. आसमान में छाये सफेद और नीले बादलों के साथ धरती पर चारों तरफ फैले सफेद काशी के फूल वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा के आगमन का अहसास करा रहे हैं. काशी फूल को मां भगवती का स्वागत पुष्प माना जाता है. शारदीय नवरात्र के पहले मां भवानी के स्वागत के लिए काशी फूल धरातल पर हरे चादर में सफेद कालीन की तरह बिछ जाती है.

खरसावां के एक तालाब में बुजुर्ग की डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसाावं के ब्लॉक कैंपस स्थित वैद्यनाथपुर गांव के मैनेजर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक नीलकमल बारिक खरसावां के बेहरासाही बस्ती (शहीद पार्क के पास) का रहने वाला था. बताया गया कि नीलकमल बारिक गुरुवार की देर रात शौच करने के लिए गांव स्थित मैनेजर तालाब गया था. इस दौरान असंतुलित होकर तालाब के अंदर गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह स्नान करने तालाब में पहुंचे लोगों ने नीलकमल के शव को पानी में तैरते देखा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा के अलावे खरसावां प्रखंड मनेंद्र जामुदा, जोजोडीह मुखिया मंगल सिंह जामुदा समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे. खरसावां पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. बताया गया कि नीलकमल बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना गुजारा चलाता था. उनके दो पुत्र है. इस घटना के बाद घर पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से नौ बाल श्रमिक मुक्त, मानव तस्कर गिरफ्तार

पलामू : डालटनगंज रेलवे स्टेशन से चैनपुर के रहने वाले नौ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. इस मामले में चौपरियां निवासी मुनीफ अंसारी को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी.

लोहरदगा के चंदवा में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, ग्रामीणों में दहशत

लोहरदगा : कुड़ू थाना क्षेत्र से सटे चंदवा थाना क्षेत्र के जमवारी गांव निवासी प्रद्युमन यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम हथियारबंद दो अपराधियों ने दिया. अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर दो गोली मार कर जंगल की ओर फरार हुए. घटना की सूचना पर कूड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर प्रद्युमन को कुड़ू अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया. वहीं, घटना की सूचना पर चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. वहीं, गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत है.

हजारीबाग के चमेली झरने से 36 घंटे में तीन शव बरामद, पुलिस कर रही जांच

हजारीबाग : जिले के इचाक थाना अंतर्गत चमेली झरने में 36 घंटे के अंदर तीन शव बरामद हुए है. 25 अगस्त की सुबह 13 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ. इचाक थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इससे पहले 24 अगस्त को इसी झरने से पुलिस ने एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ था. इन दोनों शवों का भी शिनाख्त नहीं हो सका है.

खनिज संपदा से भरपूर झारखंड पिछड़ा क्यों : हेमंत सोरेन

रांची : झारखंड में हाइड्रोजन इंजन निर्माण से संबंधित नए संयंत्र की स्थापना को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि प्रदेश खनिज संपदाओं से भरपूर है. इसके बावजूद पिछड़ा है. कहा कि टाटा मोटर्स और झारखंड सरकार के साथ हुआ एमओयू मील का पत्थर साबित होगा.

गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना, पत्नी की मौत, पति व बच्चे घायल

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप ओवरब्रिज के नीचे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी. इस घटना में कंचन देवी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कंचन देवी के पति और बच्चे को मामूली चोट लगी. घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और ट्रक का शिशा भी तोड़ दिया. घटना के बाद जहां ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं. लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया है.

रांची में हाइड्रोजन इंजन निर्माण से जुड़ी परियाेजनाओं को लेकर हुआ MOU

रांची : झारखंड में हाइड्रोजन इंजन निर्माण से संबंधित नए संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. सीएम हेमंत सोरेन की मौजदूगी में हस्ताक्षर हुआ. राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत उद्योग विभाग, झारखंड सरकार और TCPL Green Energy Solution Pvt. Ltd (Tata motors limited तथा TATA Cummins Limited का संयुक्त उपक्रम) के बीच एमओयू साइनिंग समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए.

धनबाद में कचरा डंपिंग का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

धनबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में नगर निगम का कचरा डंप करने को लेकर हंगामा हो गया. मोहल्ले के समीप कचरा डंप करने का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. नाबालिग बच्चे और बच्चियां भी लाठीचार्ज में घायल हो गई. पुलिस द्वारा जबरन हटाए जाने पर एक महिला बेहोश भी हो गई. नगर निगम के पदाधिकारी और पुलिस कचरा डंप करवाने मे जुटे हैं. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार भी मौके पर उपस्थित थे. ग्रामीण किसी कीमत पर वहां कचरा डंप नहीं करने दे रहे थे.

जमशेदपुर में हाइड्रोजन ईंधन प्लांट के लिए रांची में एमओयू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना के लिए एमओयू किया जायेगा. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उद्योग विभाग और टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन प्रालि (टीजीइएसपीएल) के बीच 354.28 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किया जायेगा. एमओयू से जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के प्रोजेक्ट भवन पहुंच गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

धनबाद में पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के मुराइडीह बस्ती निवासी अनिल कुमार रवानी की पत्नी ललिता देवी के संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार को घर पर शव मिलने से मृतका के मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया. ससुराल पक्ष के साथ नोंक-झोंक धक्का मुक्की हुई. घटना की सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस मामले में पुलिस पति अनिल कुमार रवानी को गिरफतार कर लिया है. ससुराल पक्ष का कहना है कि ललिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि मायके पक्ष का आरोप है कि ललिता को मारकर टांग दिया गया और इस आत्महत्या का रूप दे दिया गया है. ललिता की शादी 2014 में हुई थी. दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों को नाना-नानी अपने घर ननिहाल लेकर चले गए. बरोरा थानेदार नंदू कुमार पाल ने बताया कि मृतका के पिता के शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पति को गिरफतार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची के स्कूल में छात्रा ने छत से कूदकर की आत्महत्या, आइसीयू में एडमिट

रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में 6 बी की छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है. जहां स्कूल की छत से कूदकर आराध्या कृष नाम की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल आइसीयू में एडमिट है.

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति बोकारो का बताया जा रहा है. वह अपने ससुराल झरिया के रमजानपुर आया हुआ था. घटनास्थल पर जोड़ापोखर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, ट्रक को जब्त कर थाना ले गई है. गुस्साए लोगों ने टाटा हॉस्पिटल सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.

टाटा स्टील यूआइएसएल के 20 साल पूरे होने पर नये लोगो की लांचिंग आज

टाटा स्टील यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पहले जुस्को) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर लोगो की लांचिंग होगी. शुक्रवार को इसकी लांचिंग होने वाली है. टाटा स्टील यूआइएसएल कार्यालय गोलचक्कर पर इसकी लांचिंग की जायेगी. इसमें टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा मौजूद रहेंगे. पूर्व की जुस्को अब जमशेदपुर यूटिलिटी सर्विसेज कंपनी के नाम से जानी जाती है. यह कंपनी नागरिक सेवाएं देती हैं.

आज से भाजपा का महाअभियान शुरू

रांची. भाजपा रांची महानगर की ओर से 25 व 26 अगस्त को सभी बूथों पर वोटर चेतना महाअभियान चलाया जायेगा. सांसद संजय सेठ व विधायक सीपी सिंह ने आमलोगों से बूथ स्तर पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व त्रुटियों को सुधारने के लिए संबंधित फॉर्म भर कर जमा करने की अपील की है. महानगर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान वरुण साहु, बलराम सिंह, मुकेश सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.

आज से बीएड के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू

रांची. बीएड पाठयक्रम के शैक्षणिक सत्र 2023-2025 में नामांकन को लेकर 25 अगस्त से द्वितीय राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की अोर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि 25 अगस्त को ही काउंसेलिंग के लिए सीट मेट्रिक्स जारी की जायेगी. पर्षद ने कहा है कि इस काउंसेलिंग में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो प्रथम काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त काउंसेलिंग में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें