15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:23 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News Live: दिल्ली के सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से करीब 70 विद्यार्थी बीमार

Advertisement

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

दिल्ली के सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से करीब 70 विद्यार्थी बीमार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के डाबरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर मध्याह्न भोजन खाने के बाद शुक्रवार को लगभग 70 विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने मध्याह्न भोजन प्रदाता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी बच्चों की हालत स्थिर है. मध्याह्न भोजन प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी गई है कि स्कूली बच्चों को उचित भोजन उपलब्ध कराया जाए. इस घटना में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.’ दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी के मुताबिक शाम करीब छह बजे, सागरपुर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें कहा गया कि सागरपुर के दुर्गापार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद छठी से आठवीं कक्षा के लगभग 70 लड़कों ने उल्टी होने की शिकायत की.

- Advertisement -

ग्रीस में पीएम मोदी ने कहा- चांद पर तिरंगा फहराकर हमने भारत की क्षमताओं से अवगत कराया

ग्रीस के एथेंस में पीएम मोदी ने भारतीय लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर तिरंगा फहराकर हमने दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया है. दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं... सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भरा पड़ा है. जब उपलब्धि है इतना बड़ा, इसका जश्न भी जारी है. आपके चेहरे कहते हैं कि आप दुनिया में कहीं भी हों, आपके दिल में भारत धड़कता है... चंद्रयान-3 की शानदार सफलता पर मैं एक बार फिर आपको बधाई देता हूं...''

केरल के वायनाड में जीप के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत

केरल के वायनाड जिले के थलापुझा के पास आज एक जीप के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल होने की खबर है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका, मानहानि मामले में राहत देने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की डिग्री के संबंध में उनकी टिप्पणियों पर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने नोट किया कि मुकदमे पर रोक लगाने की केजरीवाल की याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है और उम्मीद जताई कि उच्च न्यायालय 29 अगस्त को सूचीबद्ध तिथि पर मामले पर फैसला करेगा.

जी-20 समिट में शामिल होने भारत नहीं आएंगे रुस के राष्ट्रपति पुतिन

हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत, ग्रीस में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( एथेंस, ग्रीस) ने कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है. हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है. उन्होंने कहा कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं. फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है. इसलिए आज पीएम(ग्रीस) और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है. हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला 

बीजेपी सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर आपकी नीति थी कि शांति वार्ता आतंकवाद से प्रभावित नहीं होगी. लेकिन हमारी नीति है कि शांति वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. इसलिए, कांग्रेस को कम से कम शांति और सुरक्षा पर व्याख्यान देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत एक सितंबर तक बढ़ाई गई

मनी लॉड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत एक सितंबर तक बढ़ाई.

न्यायालय ने मणिपुर हिंसा से संबंधित सीबीआई मामलों को असम स्थानांतरित किया

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को कहा कि मणिपुर हिंसा की जांच से संबंधित सीबीआई के मामलों की सुनवाई पड़ोसी राज्य असम में होगी और उसने गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मामलों की सुनवाई के लिए एक या अधिक न्यायिक अधिकारियों को नामित करने को कहा है. प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कई निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों की पेशी, रिमांड, न्यायिक हिरासत और इसके विस्तार से संबंधित न्यायिक कार्यवाही गुवाहाटी में एक विशेष अदालत में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. निर्देश में कहा गया है कि आरोपियों को अगर न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है या जब भी ऐसा किया जाएगा तो उन्हें गुवाहाटी स्थानांतरण से बचने के लिए मणिपुर में ही न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा.

G20 बैठक को लेकर दौरान दिल्ली में यातायात व्यवस्था में बदलाव

G20 बैठक के दौरान दिल्ली में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. विशेष आयुक्त एसएस यादव ने बताया कि हवाई अड्डे से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना

लद्दाख के कारगिल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है. एक बात बिल्कुल साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीन ली है. दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम ने कहा कि ऐसा भी नहीं लद्दाख का एक इंच चीन ने ले लिया है। यह झूठ है.

यूनान पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर यूनान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शुक्रवार को यूरोपीय देश पहुंचे. पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका से यहां यूनान की राजधानी पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके. पीएम मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.

पीएम मोदी का इंतजार

एथेंस होटल के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का भारतीय प्रवासी इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं में से एक भारतीय ने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है. हम बहुत उत्साहित हैं. आपका स्वागत है, मोदी जी

ढाई साल बाद ट्रंप की ट्विटर पर वापसी

मुश्किलों में घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए गुड न्यूज है कि उनकी ढाई साल बाद ट्विटर पर वापसी हो गई है. अब एक बार फिर ट्रेप ट्विट कर सकेंगे. बता दें, फिलहाल ट्रंप चुनाव परिणाम पलटने के प्रयास से जुड़े आरोपों को लेकर अटलांटा जेल में आत्मसमर्पण किये हैं.

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अगस्त को 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर जोहान्सबर्ग में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और आतंकवाद विरोधी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों पक्ष चाबहार परियोजना सहित बुनियादी ढांचे के सहयोग को तेजी से आगे बढ़ाने पर सहमत हुए. नेताओं ने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. पीएम ने राष्ट्रपति रायसी को ब्रिक्स परिवार में शामिल होने पर बधाई दी. राष्ट्रपति रायसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई दी और ईरान की ब्रिक्स सदस्यता के लिए भारत के समर्थन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

तेलंगाना के वारंगल में भूकंप के झटके

तेलंगाना के वारंगल में महसूस किये गये भूकंप के झटके, 3.6 रही भूकंप की तीव्रता. शुक्रवार अहले सुबह लोगों ने महसूस किये झटके, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर कि ओर भाग

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें