13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:44 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: बोकारो के चंद्रपुरा में झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर पेंट्रीकार कर्मी की मौत

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बोकारो के चंद्रपुरा में झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर पेंट्रीकार कर्मी की मौत

चंद्रपुरा (बोकारो) : चंद्रपुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-दो में रविवार की शाम रांची-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शैलेश कुमार यादव (34 वर्ष) थाना बंशी, अरवर बिहार का रहने वाला बताया गया है. बताया जाता है कि मृतक उसी ट्रेन में पेंट्रीकार में कार्यरत था. यात्रियों के अनुसार, यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम छह बजे चंद्रपुरा स्टेशन आयी. यहां से खुलने पर नीचे उतरा पेंट्रीकार कर्मी चढ़ने के क्रम में प्लेटफार्म व ट्रैक के नीचे आ गया. चलती ट्रेन के कारण उसके कमर से नीचे का भाग कटकर कई टुकड़ों में बंट गया. तत्काल पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. बमुश्किल उसके शरीर के अंगों को बाहर निकाला गया जिस कारण उक्त ट्रेन यहां 45 मिनट खड़ी रही. जीआरपी पुलिस ने उसके सहकर्मियों का ब्यान लिया. वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.

- Advertisement -

सीएम हेमंत साेरेन ने मॉल ऑफ रांची का किया उद्घाटन

Jharkhand Breaking News: बोकारो के चंद्रपुरा में झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर पेंट्रीकार कर्मी की मौत
Jharkhand breaking news: बोकारो के चंद्रपुरा में झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर पेंट्रीकार कर्मी की मौत 1

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मॉल ऑफ रांची समेत पीजेपी सिनेमा का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे कई सुविधाएं राजधानी वासियों को मिलेगी. इस दौरान सीएम अपनी पत्नी संग गदर-टू फिल्म पीजेपी सिनेमाघर में देखी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि उन्हें भी फिल्म देखने का शौक है, पर समय अभाव के कारण फिल्म नहीं देख पाते हैं. वहीं, कहा कि पति-पत्नी के साथ कब फिल्म देखें हैं याद नहीं है. राजधानी रांची के रातू स्थित आकाशवाणी के सामने नवनिर्मित इस मॉल में बड़े ब्रांड के अलावा मॉर्डन गेम जोन, फूड जोन, सिनेमा स्क्रीन्स, लाइफस्टाइल, फैशन शॉप समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा भी मौजूद थे.

गिरिडीह के शहीद जवान का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव, उमड़ी लोगों की भीड़

गिरिडीह, विनोद शर्मा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा के सैल में आतंकी हमले में शहीद हुए गिरिडीह के वीर जवान अजय कुमार राय का पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह पहुंच गया है. शहीद जवान अजय कुमार राय का पार्थिव देह जैसे ही उनके पैतृक गांव ढेंगाडीह पहुंचा तो पहले से ही मौजूद हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान वीर शहीद अजय कुमार अमर रहे, वीर शहीद जवान अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्ति नारे लगाए जा रहे हैं. वहीं, मौके पर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे सीआरपीएफ के अधिकारी के साथ - साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. बताया गया कि श्रद्धांजलि के बाद वीर शहीद जवान को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा सलामी दी जाएगी. इसके बाद शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एनडीए गठबंधन की तरफ से आजसू उतारेगा अपना प्रतिनिधि, 17 अगस्त को भरा जाएगा नामांकन फॉर्म

एनडीए गठबंधन की तरफ से आजसू अपना प्रतिनिधि उतारेगा. डोमन सिंह मुंडा ने बताया यशोदा देवी को एनडीए की तरफ से उतारा जाएगा. 17 अगस्त को आजसू सुप्रीमो के नेतृत्व में नामांकन फॉर्म भरा जाएगा. डेढ़ लाख वोट लाने का टारगेट रखा है.

दुमका में गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत

दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के पिंडरा गांव में तलाबनुमा गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. सभी तीन बच्चियां और एक बालक एक ही गोतिया में रिश्ते में भाई-बहन है. परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.

आदिकांत महतो लालपुर के नए थाना प्रभारी बने, ममता कुमारी ने सौंपा पदभार

रांची : आदिकांत महतो लालपुर के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं. ममता कुमारी ने पदभार सौंपा.

सामुदायिक पुलिसिंग फुटबाॅल टूर्नामेंट आज

अनगड़ा. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गेतलसूद फुटबाॅल मैदान में अनगड़ा थाना की ओर से रविवार को एकदिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को नकद राशि, ट्राॅफी, जर्सी सेट, फुटबाॅल आदि देकर सम्मानित किया जायेगा. टूर्नामेंट में कुल टाइ टीमें शामिल होंगी.

बोकारो में पांच दिन से लापता नाबालिग का शव पुलिस ने किया बरामद

बोकारो : पांच दिन से लापता अनुसार उरांव (नाबालिग) का शव पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया के वसुधा इंडस्ट्रीज के पीछे तालाब के पास से बरामद किया है. हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया ह. कुर्मीडीह के आक्रोशित लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले राजमिस्त्री श्रवण कुमार को केबिन टोला में पकड़ लिया है. बालीडीह पुलिस पीट रहे हत्यारोपी को भीड़ से निकलने का प्रयास कर रही है. 5 दिन पहले राजमिस्त्री श्रवण कुमार ने मृतक को घर से बुलाकर ले गया था, तब से वह लापता था. परिजनों ने उसके गुम होने की लिखित शिकायत थाने में भी की थी परंतु पुलिस उसे सकुशल नहीं ढूंढ पाई. उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार राजमिस्त्री हिस्ट्रीशीटर है.

स्वर्णरेखा और इक्कीसो महादेव के संरक्षण के लिए कांवर यात्रा आज

रांची. झारखंड की जीवनधारा कही जानेवाली स्वर्णरेखा नदी व प्राचीन इक्कीसो महादेव के संरक्षण के उद्देश्य से रविवार को स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल रानीचूआं से कांवरयात्रा निकाली जायेगी. सैकड़ों कावंरिया जागरूकता संदेश की तख्ती के साथ 21 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा निकालेंगे. कांवरिया कटहल मोड़, अरगोड़ा, क्लब रोड, सिरम टोली होते हुए सभी इक्कीसो महादेव पहुंचकर प्राचीन 21 शिवलिंगों पर जलाभिषेक करेंगे. कांवर यात्रा में युवा नाट्य संगीत अकादमी के रंगकर्मी भगवान शिव, पार्वती, मां काली और नंदी के रूप में भाग लेंगे. यात्रा में पैदल चलते हुए लोगों को स्वर्णरेखा नदी को बचाने की अपील करेंगे.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम में लिया बाबा का आशीर्वाद

धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने अपनी पत्नी सावित्री देवी और पुत्र प्रशांत राज के साथ एमपी के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान महतो ने बाबा के दरबार में पहुंच कर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को शॉल देकर सम्मानित किया. विधायक ने बाबा को बाघमारा के प्रसिद्ध रामराज मंदिर चिटाहीधाम में आने का निमंत्रण दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया ह. विधायक ने बताया जल्द ही उनका आगमन चिटाहीधाम के पावन धरती पर होगा. उन्होंने आने की हामी भरी है लेकिन तिथि तय नहीं हुआ है. चिटाहीधाम में बाबा बागेश्वर का आने की खबर से बाघमारा कोयलांचल में लोगों में खुशी की लहर है.

भाजपा का मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान आज से

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. रविवार को साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के समीप आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारी की है. शनिवार को महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों के संग कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं कार्यक्रम की सफलता को लेकर निर्देश दिये. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे. कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर महानगर के सभी मंडल अध्यक्षों को तीन रंगों से सुसज्जित कलश एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किये जायेंगे. इन कलशों में भाजपा कार्यकर्ता मंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख स्थल एवं महापुरुष के प्रतिमा स्थल के समीप की मिट्टी को एकत्रित कर अलग-अलग कलशों में रखेंगे. छह दिवसीय इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर शहर के कोने-कोने से मिट्टी एकत्रित करेंगे. गुंजन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं भाजपा झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के समापन को यादगार बनाने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में उत्साह है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें