19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:41 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान कोयल नदी में डूबने से एक नाबालिक की मौत हो गई है, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- Advertisement -

बुंडू एसडीओ ने छात्राओं से मिलकर सुनी समस्या, जल्द समाधान का दिया भरोसा

बुंडू : रांची के बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव ने शुक्रवार को शाम चार बजे दक्षिणी छोटानागपुर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, बुंडू पहुंचकर छात्रों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुए. छात्राओं की मांग पर नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई और सुरक्षा गार्ड बहाल करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके साथ ही विद्यालय एवं छात्रावास की मूलभूत समस्या की जानकारी लिया और उपस्थित अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने बुंडू थाना पुलिस पदाधिकारी को महिला छात्रावास के आसपास रात्रि में पुलिस गश्ती के साथ सुरक्षा पर ध्यान रखने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी की पहल पर छात्रावास में बिजली और पानी की समस्या को त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधार किया गया. इसके साथ ही भोजन मेनू हिसाब देने के लिए अध्यापिका सुजाता बिना को आदेश दिया. छात्राओं को अनुमंडल पदाधिकारी ने बातचीत में आश्वासन दिया है कि भोजन और पठन-पाठन में किसी तरह का कमी नहीं होने देंगे. इधर, इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रहमान अली ने बताया प्रदेश की सरकार ने इस विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया है. जिस कारण इस विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया बंद हो गई है. दसवीं कक्षा में मात्र 60 छात्राएं हैं . भोजन मद में कोई फंड नहीं मिला है. रसोईया को भी वेतन नहीं मिला है. जिस कारण छात्राओं को मेनू के अनुसार, भोजन देने में दिक्कतें हो रही है. जिले के आरडीडी विद्यालय के प्रबंध निदेशक हैं. इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. कृति कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, संगीता कुमारी आदि छात्राओं ने बताया कि इंटर तक की पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए नामांकन किया गया था. लेकिन, विद्यालय बंद होने के कारण दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होकर अन्य विद्यालय इंटर की पढ़ाई के लिए जाना पड़ेगा.

गोमिया में व्यवसायी को रिवाल्वर की बट से मारकर किया घायल, हजारों रुपये लूटे

गोमिया : बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया के भोलाडीह के समीप शुक्रवार की शाम को अपराधकर्मियों ने पेटरवार के व्यवसायी सुशील अग्रवाल को रिवाल्वर की बट से मारकर घायल कर दिया और हजारों रुपये लूटे लिये. घटना के संबंध में बताया गया कि व्यवसायी जमकडीह से तगादा कर वाहन से लौट रहा था. इसी बीच अपराधी जमकडीह से ही बाइक से उसका पीछा करते हुए भोलाडीह के निकट पहुंचे और उसकी गाड़ी को ओवर टेक कर लूटपाट करने लगा. जब सुशील अग्रवाल ने लूटपाट का विरोध किया, तो रिवाल्वर की बट से व्यवसायी के सर पर मारकर घायल कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गया. व्यवसायी और उसके चालक किसी तरह से गोमिया सरकारी अस्पताल पहुंचे और यहां उसकी प्राथमिक इलाज की गई. व्यवसायी के सर पर गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया पुलिस अस्पताल पहुंची और व्यवसायी से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद गोमिया इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन व ललपनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में जायजा लिया.वहीं पुलिस सरगर्मी से अपराध कर्मियों की तलाश कर रही है. इस संबंध में गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एक व्यवसायी के साथ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट की गई है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे.

देवघर डीसी के नाम साइबर अपराधियों ने फर्जी अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

देवघर : साइबर अपराधियों ने देवघर डीसी विशाल सागर के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर ठगी करने का प्रयास किया. दरअसल, जिलावासियों से इंस्टाग्राम अकाउंट से डीसी की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला संज्ञान में आते ही डीसी ने संबंधित अधिकारियों को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं, डीसी ने जिलावासियों से साइबर क्राइम को लेकर सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने जानकारी दी कि साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है. हर रोज किसी न किसी का फर्जी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर इमेल, फेसबुक, ट्विटर अकाउंट का क्लोन बनाकर या फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर, इमेल के जरिये मैसेज भेजकर अपने खाते में ऑनलाइन रुपये मांगते हैं. ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त फोन करने की बजाये सोशल मीडिया के माध्यम से रुपये मांगता है, तो समझ लीजिए उसका फर्जी अकाउंट बना लिया गया है. रुपये ट्रांसफर करने से पहले फोन पर उससे बात जरूर कर जांच लें. डीसी ने देवघर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डीसी देवघर, उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय जैसे अन्य नाम से किसी भी तरह का कोई इंस्टाग्राम पर मैसेज, इमेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके. उधर, डीसी का निर्देश मिलते ही साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच शुरू कर दी है.

चतरा के इटखोरी में चोरी की ट्रैक्टर खरीदने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

इटखोरी : चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी थाना की पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इसके पास ट्रैक्टर समेत तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जेल भेजे गए लोगों में संजीत कुमार यादव (पिता सुरेंद्र प्रसाद) ग्राम कुरमाव थाना बाराचट्टी (बिहार), संजय कुमार यादव (पिता स्वर्गीय धन्नू यादव) पितीज तथा कपिल कुमार यादव (पिता प्रहलाद यादव) ग्राम बिनहानी थाना राजपुर निवासी है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी केदारनाथ राम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि भुरकुंडा जंगल के पास चोरी के ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री की जा रही थी. इस अभियान में थाना प्रभारी बिनोद कुमार तथा अवर निरीक्षक बंटी यादव थे.

रिम्स में दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बच्चे के टेढ़े सिर का हुआ सफल ऑपरेशन

रांची : रिम्स के चिकित्सकों ने दुर्लभ बीमारी 'क्रानियोसीनोस्टोसिस' के कारण आठ वर्षीय राहुल कुमार के टेढ़े-मेढ़े सिर का सफल ऑपरेशन किया. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी राहुल जन्म से ही क्रानियोसीनोस्टोसिस नामक बीमारी से जूझ रहा था. यह एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें सर का आकर काफी बिगड़ जाता है. इसके कारण ब्रेन का उचित विकास नहीं हो पता है. इस बीमारी के इलाज के लिए राहुल के परिजन उसके इलाज को लेकर कई अस्पताल में चक्कर काटे. इसके बाद रिम्स में भर्ती किया गया. डॉ प्रोफेसर सीबी सहाय की देखरेख में न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती हुआ. शुक्रवार का डॉ सहाय के नेतृत्व में इस बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया, जिसमें सर की विभिन्न हड्डियों को काटकर सीधा किया गया. साथ ही सही आकर में लाया गया. इस ऑपरेशन में डॉ सहाय के अलावा डॉ गौतम, डॉ दीपक, डॉ विकास कुमार ,डॉ हिमांशु, डॉक्टर हबीब तथा एनेस्थीसिया टीम से डॉ अंजली शामिल थे.

कोडरमा के मरकच्चो में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

मरकच्चो : कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ब्रह्मटोली में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान ब्रह्मटोली निवासी प्रदीप पांडेय (48 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के वक्त मृतक घर में अकेला था. मृतक की पत्नी व बच्चे पिछले कुछ दिनों से घर पर नहीं थे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने प्रदीप को घर के एक खुले कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रदीप कोलकाता में काम करता था. कुछ दिन पूर्व ही वह कोलकाता से घर आया था. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.

झारखंड कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों पर लगायी मुहर

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को हुई. इस बैठक में 30 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी.

पलामू में दहेज हत्या के मामले में पति व गोतनी को 10-10 साल की सजा

डाल्टनगंज, प्रकाश रंजन : जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पंचम )अभिमन्यु कुमार की अदालत ने दहेज हत्याकांड के मामले में सुनवाई करते हुए दोषी पति इरशाद खान उर्फ सोनू खान एवं गोतनी सीमा बीवी को 10-10 साल की सजा सुनाई है. दोनों दोषी पलामू स्थित कुंडी, रेहला के रहने वाले हैं. इस संबंध में बताया गया कि रेहला थाना में 14 अप्रैल, 2020 को सूचक मेराल के टीकुलडीह के रहने वाले मेहंदी हुसैन खान ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 13 अप्रैल 2020 को सूचक के रिश्तेदार द्वारा यह सूचना दी गई कि उनकी पुत्री गुलबास खातून उर्फ लैला का खेत में पड़ा है. सूचना पर जब वहां पहुंचे, तो देखा कि उसकी पुत्री मृत अवस्था में और उसका आठ साल का बेटा वहीं पर रो रहा है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में सूचक द्वारा यह आरोप लगाया गया कि वह अपनी पुत्री का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ तीन मई, 2018 को इरशाद खां उर्फ सोनू खान के साथ कराया था. निकाह में नगद, बाइक आदि देने के बाद भी उसकी पुत्री के साथ मारपीट और उसे पूर्व से प्रताड़ित किया जा रहा था. सूचक का आरोप था कि उसकी पुत्री के पति का अवैध संबंध उसकी भाभी के साथ होने के कारण ही उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. दर्ज प्राथमिकी, पुलिस अनुसंधान, पोस्टपार्टम रिपोर्ट, गवाहों की गवाही के आधार पर न्यायालय ने दोषियों के खिलाफ 10-10 साल कारावास की सजा सुनाई.

सीएम हेमंत सोरेन ने सीआरपीएफ के शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 1

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को सेक्टर-2 धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सुशांत कुमार खूंटिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कांस्टेबल सुशांत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. शहीद जवान ओडिसा के क्योंझर जिला के निवासी थे. इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद जवान सुशांत कुमार खूंटिया को श्रद्धांजलि दी.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने नवनियुक्त पांच लोकपाल को सौंपा नियुक्ति पत्र

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 2

रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने नवनियुक्त पांच लोकपालों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इस अवसर पर मंत्री ने सभी लोकपालों से मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण, सुनवाई एवं समाधान पारदर्शी तरीके से करने की अपील की. कहा कि हमारा उद्देश्य यही हो कि छोटी-मोटी शिकायतों का ससमय समाधान हो और छोटी-छोटी गड़बड़ियों को ध्यान देकर सुधारा जाय. उन्होंने लोकपालों से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन से रोल मॉडल बनें. धैर्यपूर्वक एक जज की तरह समस्या या शिकायतों को सुनें, परखें और तब निर्णय लें. वहीं, ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि लोकपालों की नियुक्ति से मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता आएगी. लोकपालों का दायित्व मनरेगा के तहत हितधारकों के प्रति जवाबदेह, पारदर्शी तंत्र तथा दक्षता में गुणात्मक सुधार करना है. उन्होंने कहा कि लोकपाल न सिर्फ योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे, बल्कि शिकायतों का तत्काल समाधान भी करेंगे एवं योजनाओं की कार्य प्रगति से अनवरत सरकार को अवगत कराएंगे.

बोकारो के समृद्धि ज्वेलरी में ताला तोड़कर 80 हजार रुपये की आभूषण चोरी

बोकारो, मुकेश झा : बोकारो सेक्टर-12 थाना अंतर्गत बारी को-ऑपरेटिव स्थित स्मृति ज्वेलर्स में चोरों ने ताला तोड़कर 80 हजार रुपये की आभूषण चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दुकानदार साहिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मकान मालिक द्वारा सूचना मिली कि ज्वेलरी दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब दुकान में आये, तो ताला टूटा हुआ पाया. दुकान के अंदर जाने पर सारे सामान बिखरे पाये. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. इधर, पुलिस ने बताया कि दुकानदार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत खारिज, समर्थकों में फिर छायी मायूसी

जमशेदपुर : बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी गयी. मानगो में बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बनाये गये बीजेपी नेता अभय सिंह की जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए एडीजे-चार राजेंद्र कुमार सिन्हा की कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. मानगो थाना से केस डायरी दिन में ही कोर्ट पहुंच गयी थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. शाम करीब पौने पांच बजे इसे खारिज कर दिया गया. अब अभय सिंह को एक बार फिर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. सुबह से ही काशीडीह कार्यालय व घाघीडीह जेल के पास पार्टी कार्यकर्ता अभय सिंह की जमानत मिलने की आस लगाये बैठे थे. जमानत याचिका खारिज होने पर उनके समर्थकों में मायूसी छा गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने प्रतिभावान 25 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 3

रांची : झारखंड मंत्रालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित 25 प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे.

धनबाद से रिम्स पहुंचे झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 4

रांची : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह शुक्रवार को रिम्स पहुंचे. धनबाद के अशर्फी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर किया गया. यहां से कार्डियक एंबुलेंस से पूर्व विधायक रांची लाया गया. बता दें कि नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक गिरने से घायल हो गये थे. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया.

धनबाद के सालनपुर कोलियरी में विस्थापितों का विरोध प्रदर्शन

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 5

कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शुक्रवार को बीसीसीएल के एरिया-चार मुख्य द्वार पर केसरपुर के विस्थापितों ने विरोध प्रदर्शन किया. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने प्रदर्शन किया. इस दौरा दो घंटे तक जमा रखा. बताया गया कि बीसीसीएल एरिया फोर के अंतर्गत सालनपुर कोलियरी में आरके माइनिंग कंपनी से मुआवजा एवं विस्थापितों को 75 प्रतिशत नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 6

रांची : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश कार्यालय के बाहर स्टॉल का उद्घाटन भी किया.

अनगड़ा थाना पुलिस ने किया बालू लदे पांच हाइवा जब्त

अनगड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक बजे अवैध परिवहन करते बालू लदे पांच हाइवा को जब्त किया. हाइवा को अनगड़ा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने राहे-हाहे मार्ग में सताकी नारायण घाटी के पास से पकड़ा. पुलिस ने हाइवा संख्या जेएच 01सीएफ 3038, जेएच 01डीए 0519, जेएच 22बी 6311, जेएच 01 डीजे 4662 व एक नंबर खुरचे हुये हाइवा को जब्त किया है. जब्त हाइवा में राहे निवासी अनूप महतो का दो, मंटू मंडल का दो व विशेश्वर महतो का एक हाइवा शामिल है. थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि राहे-हाहे मार्ग से बालू के अवैध परिवहन की मिली सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया. अनगड़ा थाना पुलिस की इस कारवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जालसाजी कर जमीन खरीद बिक्री मामले में प्रेम प्रकाश गिरफ्तार

पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आज प्रेम प्रकाश को सशरीर पेश किया गया. जिसके बाद जालसाजी कर जमीन खरीद बिक्री मामले में प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूर्व विधायक संजीव सिंह को भेजा गया रिम्स

अशर्फी अस्पताल से कार्डियक एम्बुलेंस मंगवाकर पूर्व विधायक संजीव सिंह को रिम्स भेजा गया. 11 जुलाई को मंडल कारा में कुर्सी से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. बेहतर इलाज के लिए कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक संजीव सिंह को रांची रिम्स अस्पताल भेजा गया.

कोडरमा के मरकच्चो में व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियारडीह में एक नव विवाहिता एवं ग्राम ब्रह्मटोली में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी.

गुमला में पति ने अपनी पत्नी को ब्लेड से काटकर उतारा मौत के घाट

गुमला जिले के बिशुनपुर में गुरदरी के आदिम जनजाति 42 वर्षीय युवक ने अपनी 36 वर्षीय पत्नी को ब्लेड से काट कर मार डाला है.

गम्हरिया में जहां-तहां ट्रेन रोकने से भड़के यात्रियों ने किया रेल चक्का जाम

गम्हरिया. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत चक्रधरपुर-टाटा सवारी गाड़ी को रोजाना जहां-तहां रोके जाने से आक्रोशित यात्री शुक्रवार को भड़क गये. इस दौरान शुक्रवार सुबह गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास करीब आधे घंटे तक ट्रेन के रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने रेल चक्का जाम कर दिया. साथ ही सभी यात्री रेल पटरी पर बैठक कर रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित कर दिया. इसकी सूचना पाकर रेलवे के पदाधिकार व गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच यात्रियों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हो रहे है. इसकी वजह से रेल जाम सुबह आठ बजे से जारी है. यात्रियों के अनुसार उक्त ट्रेन के सभी यात्री आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में काम कने जाते है. रोजाना ट्रेन लेट से पहुंचने से वे अपने काम पर देर से पहुंचते है.

Jharkhand Breaking News: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत
Jharkhand breaking news: कोयल नदी में डूबने से नाबालिग की मौत 7

पूर्व विधायक संजीव सिंह को रिम्स ले जाने के लिए पहुंची फोर्स

पूर्व विधायक संजीव सिंह को हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज रांची रिम्स ले जाने के लिए फोर्स पहुंच गई है. कुछ ही देर में उन्हें एसएनएमसीएच से रांची रिम्स ले जाया जायेगा.

आज अदालत में होगी प्रेम प्रकाश की पेशी, कस्टडी में लेगा इडी

पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में प्रेम प्रकाश को सशरीर पेश किया जायेगा. न्यायालय ने उसे 11 अगस्त को दिन के 11 बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा उसे न्यायालय में पेश करने के लिए दायर किये गये प्रोडक्शन वारंट के आलोक में किया है. फिलहाल, वह अवैध खनन में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है. 11 अगस्त को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद इडी जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में उसे अपनी कस्टडी में लेगा. इसके बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार पूछताछ के लिए अपने साथ ले जायेगा.

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कुलपति कार्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारियों की नियुक्ति व प्रोन्नति के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली पर मुहर लगायी जायेगी. कुल पदों में से 75 प्रतिशत पदों को सीधी नियुक्ति व 25 प्रतिशत पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा. चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति के लिए लिखित परीक्षा होगी. तृतीय वर्ग में नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जायेगी. झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के आयोजन के लिए बनी नियमावली पर भी मुहर लगायी जायेगी. असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति व पीएचडी प्रवेश के लिए जेट का आयोजन जेपीएससी द्वारा किया जायेगा.

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज

रांची. झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक 11 अगस्त को होगी. दिन के चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव पर विचार के बाद फैसला लिया जायेगा.

झारखंड स्टेट अवार्ड समारोह आज, सम्मानित होंगे खिलाड़ी कोच व प्रशासक

झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के द्वारा खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रशासकों के सम्मान के लिए शुक्रवार को झारखंड स्टेट अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन दो बजे नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन में किया जायेगा. इस आयोजन में सत्र 2022-23 के विभिन्न वर्गों में पदक विजता खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इसके साथ ही स्टेट अवॉर्ड के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी, पदाधिकारी, कोच, प्रशासक, एसोसिएशन, संस्था, यूनिवर्सिटी व स्कूल भी अवॉर्ड से नवाजे जायेंगे. इसके अलावा आइपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा, व एमेल्डा एक्का को भी सम्मानित किया जायेगा. वहीं इस अवॉर्ड्स में बेस्ट एथलीट (वीमेन) लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, बेस्ट प्रोमोसिंग एथलीट के रूप में अष्टम उरांव, आशा किरण बारला, संगीता कुमारी, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के लिए भांति मिश्रा, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में प्रभाकर राव, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्लेयर के रूप में सिलवानुस डुंगडुंग, असुंता लकड़ा, स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए फरजान हिरजी, बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लिए हॉकी झारखंड, बेस्ट कोच (वीमेन) के लिए पूर्णिमा महतो और (मेन) मधुकांत पाठक को सम्मानित किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें