19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:24 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: विभाजन विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, बाबूलाल मरांडी होंगे मुख्य अतिथि

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

विभाजन विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन, बाबूलाल मरांडी होंगे मुख्य अतिथि

रांची: पंजाबी समाज द्वारा 13 अगस्त को कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर हॉल में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा. इसमें समाज के वयोवृद्ध नागरिकों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो कार्यक्रम में विभाजन की स्मृतियों का अनुभव लोगों से साझा करेंगे. इस कार्यक्रम में कुछ वर्ष पहले विभाजन के दौरान की बुजुर्गों की रिकॉर्ड की गई स्मृतियों का वीडियो बड़े स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट्री के रूप में भी लोगों को दिखाया जाएगा. विभाजन के समय के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज श्री राधाकृष्ण मंदिर में एक बैठक भी बुलाई गई, जिसमें सभी के बीच जिम्मेवारियों का बंटवारा किया गया. इस बैठक में हरविंदर सिंह बेदी, केके गुप्ता, नंदकिशोर अरोड़ा, कुणाल आजमानी, नरेश पपनेजा, अरुण जसूजा, अशोक गेरा, अश्विनी सुखीजा, रवनीत सिंह, दीपक नंदा, ललित किंगर, संदीप नागपाल, गुलशन मिढ़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

रांची डबल मर्डर केस में लालपुर थाना प्रभारी व मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सस्पेंड

रांची: रांची में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में डीआईजी ने कार्रवाई की है. लालपुर थाना प्रभारी और मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सस्पेंड कर दिए गए हैं.

सरायकेला के काशीडीह में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

चांडिल: सरायकेला के नीमडीह थाना अंतर्गत काशीडीह गांव निवासी चंद्रशेखर राम हांसदा (45) की मौत शनिवार की शाम को वज्रपात (ठनका) गिरने से हो गई. इसके बाद आनन फ़ानन में उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो-रोकर बुरा हाल है.

धनबाद में भू-धंसान में बाल-बाल बचा परिवार, पड़ोस की महिला अस्पताल में भर्ती

केंदुआ (धनबाद), रत्नेश: बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र की एनजीके कोलियरी अंतर्गत कुसुंडा केडीएसके साइडिंग से महज कुछ दूरी पर गोधर 6 नंबर (अग्नि प्रभावित) क्षेत्र में रह रहे दैनिक मजदूर विनोद विश्वकर्मा के घर के बाथरूम में शनिवार को लगभग साढ़े चार फीट के दायरे में गहरा भू-धंसान हो गया. इससे उनका परिवार बाल-बाल बच गया, जबकि घर से सामान निकलने के क्रम में पड़ोस में रहनेवाले समीर की पत्नी सुजाता देवी भू-धंसान स्थल से निकल रही जहरीली गैस के प्रभाव से अचेत जैसी हो गयी. प्रबंधन ने तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा.

रांची के श्री श्याम मंदिर में कमला एकादशी पर उमड़े श्रद्धालु, श्री श्याम प्रभु के किए दर्शन

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्रावण अधिमास के कृष्ण पक्ष की कमला एकादशी अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में आयोजित की गयी. पावन श्रावण मास की एकादशी होने के कारण सुबह से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर ताजे एवम खुशबूदार जूही, बेला, रजनीगंधा, गुलाब, जरबेरा, गेंदा के फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया. साथ ही तुलसी दल की माला श्री श्याम प्रभु के वक्ष स्थल की शोभा बढ़ा रही थी. मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवं बजरंगबली का भी विशेष श्रृंगार किया गया. रात्रि 9 बजे पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण आहुति देंगे.

सीएम हेमंत सोरेन से मिले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

लातेहार के कोयला व्यवसायी सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स रेफर

बालूमाथ : लातेहार के कोयला व्यवसायी सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू को अपराधियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में इन्हें रिम्स रेफर किया गया है.

हजारीबाग से पांच किलो अफीम के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार, 5.80 लाख रुपये कैश बरामद

कटकमसांडी(हजारीबाग), उमाकांत शर्मा: हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पुलिस ने शनिवार को पांच किलो अफीम के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पांच लाख 80 रुपये नगद , दो मोटरसाइकिल, एक वेन्यू कार और चार स्मार्ट फोन भी बरामद किया है.

प्रिंस खान ने धनबाद के बैंक मोड़ पर गोलीबारी की ली जिम्मेवारी

धनबाद, प्रतीक पोपट: गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने गोली चलाने की जिम्मेवारी ली है. उसने कहा है कि सलूजा मोटर के मालिक से रंगदारी मांगी है. धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने फायरिंग की है. फायरिंग के 20 मिनट के बाद ही मंत्री बन्ना गुप्ता उसी रास्ते से गुजरे.

फुटबॉलर सेमिनलेन डौंगेल ने गृह मंत्री अमित शाह पर की अमर्यादित टिप्पणी, मांगी माफी

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की ओर से खेलने वाले मणिपुर के फुटबॉल खिलाड़ी सेमिनलेन डौंगेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अपमानजनक कमेंट किया है. इसके बाद विरोध तेज हो गया. फुटबॉल खिलाड़ी सेमिनलेन डौंगेल ने मणिपुर हिंसा के संदर्भ में किये गये एक इंस्टाग्राम पोस्ट में देश के गृहमंत्री अमित शाह के लिए बेहद अमर्यादित और अपमानजनक अपशब्दों का प्रयोग किया. विरोध के बाद उन्होंने माफी मांग ली है.

कांड्रा में घर से बेहोश मिले एक ही परिवार के चार सदस्य

गम्हरिया. कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास किराये के मकान में रह रहा रमेश हांसदा व उसके परिवार के तीन सदस्य बेहोशी की अवस्था में पाये गये. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रमेश हांसदा व उसकी एक पुत्री प्रिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया, हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार रमेश हांसदा कांड्रा निवासी राजू महतो के मकान पर किराये में रहता है तथा अमलगम कंपनी में काम करता है. शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी माधुरी हांसदा व दो पुत्री प्रिया व प्रतिमा के साथ घर में सोया था. शनिवार सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर श्री महतो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घर का शेड तोड़ अंदर प्रवेश किया तो सभी को बेहोशी की हालत में पाया गया. इसके बाद तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया.

ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

गिरिडीह. गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान काला पत्थर निवासी मुमताज मियां के 19 वर्षीय पुत्र मो.कैफ के रूप में की गई है. कैफ़ अपने घर काला पत्थर से पिहरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गड़गी के पास उसकी बाइक ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं, वंही घटना की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

झारखंड चेंबर का दो दिवसीय कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट आज से

रांची. झारखंड चेंबर के तत्वावधान में दो दिवसीय कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट शनिवार से चेंबर भवन में शुरू हो रहा है. उदघाटन सुबह 11 बजे होगा. फेस्ट में कुटीर उद्योग से जुड़ीं महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. झारखंड चेंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि कई वर्कशॉप भी आयोजित किये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसमें सावन मनभावन, मेहंदी प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी आदि कार्यक्रम होंगे़

नगड़ी में आज रात 12 बजे से वाहनों का रूट होगा डायवर्ट

पिस्कानगड़ी. दक्षिण पूर्व रेलवे के कनीय अनुभाग अभियंता नमो नारायण मीणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त की सुबह छह बजे तक रेलवे की ओर से पिस्का स्टेशन के रेलवे फाटक संख्या आरटी-09 में ओवर हॉलिंग का काम कराया जायेगा. इस कारण रांची-गुमला मार्ग पर उस अवधि तक यातायात बाधित रहेगी. इस दौरान गाड़ियों का आवागमन सतीश चौक से होते हुए मनोहर रेलवे फाटक संख्या आरटी-08 मदर डेयरी रोड से पिस्का होते हुए होगा.

आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद

आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद हो गया है. परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. अमरनाथ में डियूटी पर तैनात थे. अहले सुबह पुलवामा में हुई गोलीबारी में शहीद हुए.

वन एवं पर्यावरण स्वीकृति पर संगोष्ठी आज से

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और सोसाइटी ऑफ जियो-साइंटिस्ट झारखंड की ओर से 12 और 13 अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विषय 'वन व पर्यावरण स्वीकृति पर वृहत परिचर्चा, जिससे खनन व इंफ्रास्ट्रकचर में व्यापार करने में आसानी हो' पर चर्चा होगी. संगोष्ठी में भाग लेन के लिए देशभर से 200 प्रतिनिधि पहुंचेंगे. इसमें मुख्य अतिथि खान व भूतत्व विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दकी शामिल होंगे. इसके अलावा गोवा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष महेश पाटिल, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के पूर्व महानिदेशक रंजन सहाय, सीसीएल व सीएमपीडीआइ के निदेशक रामबाबू प्रसाद, शंकर नागाचारी, इएसी के सदस्य अभिजीत घोष, वन विभाग के पूर्व प्रमुख शशि नंदकुलियार, एमसीएल के पूर्व अध्यक्ष एएन सहाय समेत अन्य शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को डोरंडा स्थित इंजीनियरिंग भवन में सुबह 10 बजे से होगी.

आज जुटेंगे वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि

रांची. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को राजधानी में राज्य भर के 1250 शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और शिक्षक प्रतिनिधि जुटेंगे.यह निर्णय शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष मंडल की बैठक में लिया गया. बताया गया कि बैठक धुर्वा के सर्वोदय निकेतन उच्च विद्यालय में होगी, जिसमें छह सूत्री मांग पर चर्चा की जायेगी. बैठक में रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, गणेश महतो और मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

रांची में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, जांच करने पहुंची सिटी एसपी और FSL की टीम

रांची : चिरौंदी साइंस सिटी के पास जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ रोहन और मुकेश को अपराधियों ने गोली मारी है. दोनों की मौत की सूचना है. फिलहाल, एसएसपी सहित सिटी एसपी और FSL की टीम मामले की जांच करने पहुंची है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें