16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, अब मलेशिया से होगा खिताबी मुकाबला

Advertisement

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जापान को 5-0 से हराया

भारत ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां जापान को 5-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना शनिवार को मलेशिया से होगा. मलेशिया ने पहले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 6-2 से पराजित किया. भारत ने राउंड रोबिन लीग चरण में मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी.भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (19वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट), सुमित (39वें मिनट) और सेल्वम कार्ति (51वें मिनट) ने गोल किये.

- Advertisement -

विदेशी मुद्रा भंडार 2.42 अरब डॉलर घटकर 601.45 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.41 अरब डॉलर से अधिक घटकर 601.45 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 3.16 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 603.87 अरब डॉलर रह गया था. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.93 अरब डॉलर घटकर 533.40 अरब डॉलर रह गईं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, कर रही जांच

इंद्रपुरी इलाके में एक बेड बॉक्स के अंदर मृत पाए गए एक नाबालिग लड़के पर डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने कहा है कि गुरुवार रात, इंद्रपुरी पुलिस स्टेशन को बीएलके अस्पताल से सूचना मिली और जिसके अनुसार एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो मृत पाया गया. बच्चे की गर्दन पर, कुछ नाखून के खरोंच के निशान थे, जिसके कारण हत्या की आशंका सामने आई है. पुलिस ने अस्पताल जाकर मामले की जांच की. मृतक की मां के बयान पर हमने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमारी जांच के आधार पर हम इस पर विचार कर रहे हैं. महिला की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में पूजा के रूप में हुई है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं.

विपक्ष को मणिपुर की महिलाओं की चिंता नहीं- ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केवल टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक ही भारत माता को तोड़ने, मारने की सोच सकते हैं. उन्हें मणिपुर की महिलाओं की चिंता नहीं है. वे संविधान, भारत माता की हत्या की बात करते हैं. राहुल गांधी को राजस्थान की महिलाओं की चिंता नहीं है, आप पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर की महिलाओं में अंतर करते हैं.

नवाब मिलक को मिली जमानत

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल ही गई. उच्चतम न्यायालय ने आज यानी शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक को बड़ी राहत देते हुए दो महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें यह जमानत चिकित्सा आधार पर दी गई है. मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरवरी 2022 में जेल में डाला गया था. उन्हें 17 महीन बाद बेल मिली है.

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में आग

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में आग लग गई. कुल 7 फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाये. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बकाया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मणिपुर को लेकर केन्द्र पर भड़के राहुल गांधी

मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने केन्द्र पर भड़कते हुए कहा कि मणिपुर महीनों से जल रहा है. लेकिन पीएम मोदी इससे बेखबर हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ नहीं किया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर को जलाना चाहते हैं, वहीं की आग को बुझाना नहीं.

खुद को पुलिसकर्मी बताकर दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

कर्नाटक के रायचूर से एक व्यक्ति को 19 वर्षीय महिला से कई बार दुष्कर्म करने और उसकी अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन लीक करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यहां एक महिला थाने की पुलिस ने गुरुवार को खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराध करने के आरोप में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

ठाणे के अस्पताल में लोगों ने लगाया एक दिन में पांच मौत का आरोप

महाराष्ट्र के ठाणे में नगर निकाय के तहत आने वाले एक अस्पताल में बृहस्पतिवार रात बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और एक दिन में ‘लापरवाही’ की वजह से पांच लोगों की मौत होने का आरोप लगाया जिसके बाद अस्पताल में भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कलवा में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अधिकारियों ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार को सिर्फ एक मरीज़ की मौत हुई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी अस्पताल का दौरा किया और आरोप लगाया कि ‘लापरवाही’ की वजह से पांच मरीज़ों की मौत हो गई. उन्होंने दावा किया कि अस्पताल ने पैसों के लिए, मरने के बाद भी मरीज़ों के इलाज का ढोंग किया.

हवाई के जंगल में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 53 हुई

अमेरिकी राज्य हवाई के माउ में जंगल में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 53 हो गई. हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने यह जानकारी दी. ग्रीन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) से कहा, ‘‘हम हवाई में इस पीढ़ी की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा के बारे में बात कर रहे हैं” और यह बहुत दुख की बात है इस घटना में 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव दलों का तलाश अभियान अभी जारी है.

तरणतारण में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

पंजाब के तरणतारण में बीएसएफ़ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के पीआरओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह 11 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जिला तरणतारण के अंतर्गत सीमावर्ती गांव थेकलां के पास आने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी बदमाश/घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. जिसके बाद वहां मौजूद सैनिकों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. आसन्न खतरे को भांपते हुए और आगे के दुस्साहस को रोकने के लिए, बीएसएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अंडमान और निकोबार द्वीप में 4.3 तीव्रता का भूकंप

अंडमान और निकोबार द्वीप में शुक्रवार अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है साथ ही तस्वीरें भी साझा की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें