14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:46 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : BSF ने हथियारों की तस्करी को किया नाकाम, चार एयर राइफल व एक देशी कट्टा बरामद

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

राजारहाट : अनियंत्रित कार ने कई वाहनों में मारी टक्कर, एक राहगीर घायल

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट रोड पर गुरुवार सुबह 217 नंबर बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित कार ने कई वाहनों में टक्कर मारते हुए एक राहगीर को भी टक्कर मार दी और फिर एक बस के पीछे टकरा गयी. घटना के बाद से ही चालक कार छोड़कर फरार हो गया. उक्त राहगीर की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह एक सफेद रंग की कार राजारहाट चौमाथा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी. राजारहाट रोड पर ही 217 नंबर बस स्टैंड के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार में उक्त कार ने कई कारों को टक्कर मार दी.

दादी के सामने हादसे में पोते की दर्दनाक मौत

पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के अग्रद्वीप ग्राम पंचायत के गोपीनाथतला इलाके में हुए हादसे में मृत अबोध बच्चे का शव लेकर उसके दादा-दादी कटवा महकमा अस्पताल में पहुंचे, तो वहां लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. बुजुर्ग दंपती, पोते के शव को लेकर डॉक्टरों से गुहार लगा रहे थे कि शव के दो हिस्से हो गये हैं, आपलोग इन्हें सिल कर जोड़ दीजिए. इसके बाद पुलिस के कहने पर चिकित्सकों ने शव का पोस्टमॉर्टम किया और फिर सिलाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बुधवार रात अपनी दादी के साथ चंदन हलदार(5) इलाके के गोपीनाथतला के अनुष्ठान में गया था. वहां से दादी का पकड़ कर बच्चा लौट रहा था, तभी उसे तेज रफ्तार पुआल लदे मोटर वैन ने टक्कर मारी और उस पर पलट गया. हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी दादी भी चोटिल हो गयीं. अपनी आंखों के सामने पोते को दुर्घटनाग्रस्त होते देख दादी मूर्च्छित होकर गिर पड़ीं. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मोटर वैन को उठाया, तो बच्चे के तन के दो टुकड़े हो गये थे. कटवा महकमा अस्पताल में दादी को मरहम-पट्टी के बाद छोड़ दिया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वहां हंगामा किया और खुले मोटर वैन पर पाबंदी लगाने की मांग की. उसका चालक फरार है.

BSF ने हथियारों की तस्करी को किया नाकाम,

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में हथियारों की तस्करी को नाकाम करते हुए चार एयर राइफल और एक देशी कट्टा बरामद किया है. तस्कर इन हथियारों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की देर रात को सीमा चौकी घोजाडांगा इलाके में बीएसएफ की 153वीं बटालियन के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. वे कुछ सामानों के साथ बांग्लादेश की ओर बढ़ रहे थे. उनके सीमा पार करने से पहले बीएसएफ के जवान उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े. बीएसएफ के जवानों को अपनी ओर आता देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे व घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. भागने के दौरान उनका एक थैला वहीं गिर गया. थैले से चार फैक्ट्री मेड एयर राइफल (कमांडो ब्रांड) और एक देशी कट्टा (कंट्री मेड पिस्टल) बरामद किये गये. जब्त हथियारों की अनुमानित कीमत 61 हजार रुपये हैं. हथियारों को बशीरहाट थाने के हवाले कर दिया गया है.

मकाउट के अंतरिम वीसी ने दिया इस्तीफा

मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकाउट) के कार्यवाहक कुलपति के पद से गौतम मजुमदार ने इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनको एक महीने पहले अंतरिम वाइस चांसलर के रूप में नियुक्त किया था. उनके पूर्ववर्ती, जिन्हें भी राज्यपाल ने चुना था, को वर्तमान राज्यपाल श्री बोस ने जुलाई के मध्य में हटा दिया था. राज्यपाल मकाउट और बंगाल के अन्य सभी राज्य-सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति हैं.

7 दिनों में अवैध नियुक्ति मामले की जांच सीआइडी के डीआइजी पूरी कर सौंपे रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शिक्षक भर्ती मामले की जांच पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को सीआइडी के डीआइजी पर नाराजगी जताई. जस्टिस बिस्वजीत बसु का अधिकारी से सवाल था किअवैध नियुक्ति मामले में पिता-पुत्र शामिल है इसकी जांच में इतना समय क्यों लग रहा है. न्यायाधीश ने मुर्शिदाबाद के आरोपी प्रधान शिक्षक अनिमेष तिवारी के मामले में राज्य के सीआइडी के डीआइजी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने का आदेश दिया था. जस्टिस बिस्वजीत बसु ने सीआईडी ​​की उस टीम की भूमिका पर भी नाराजगी जताई है. गौरतलब है कि अवैध रूप से शिक्षक पद पर नियुक्ति के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने डीआइजी सीआइडी को कोर्ट में तलब किया था. बुधवार को जस्टिस विश्वजीत बसु ने आदेश दिया कि वह गुरुवार की सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश हों. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि संबंधित मामले के जांच अधिकारियों को भी साथ लाया जाये.

मालदा में पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर विरोधी दलों का पुलिस से झड़प

मालदा के गाजोल प्रखंड के बाबूपुर ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर जबरदस्त तनाव है. इस ग्राम पंचायत में कुल सीटें 12 हैं. तृणमूल को 5 सीटें मिलीं. सीपीएम उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 2 सीटें जीतीं. बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों को 1-1 सीट मिली. आज पंचायत बोर्ड गठन को लेकर इलाके में भारी तनाव व हंगामा है, विपक्षी दल के नेताओं ने पुलिस पर हमला किया साथ ही कई लोग घायल भी बताये जा रहे हैं.

1.54 लाख के जाली नोट बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से करीब 1.54 लाख रुपये के जाली नोटों को बरामद किया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी लोधिया, 70 वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर तारबंदी के दोनों ओर तस्करों की हरकत देखी. जवानों ने तस्करों को ललकारा और घेरना शुरू किया. यह देखकर तस्कर घबरा गये और अलग–अलग दिशाओं में भागने लगे. जवानों ने तस्करों का पीछा भी किया, लेकिन तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गये. इलाके की तलाशी लेने पर एक पैकेट मिला, जिनमें दो हजार रुपये के 77 जाली नोट मिले. जाली नोटों को कालियाचक स्थित कस्टम्स विभाग कार्यालय को सौंप दिया गया है.

हुगली के जंगीपारड़ा की फुरफुरा में बोर्ड गठन को लेकर हंगामा

हुगली के जंगीपाड़ा की फुरफुरा पंचायत के बोर्ड गठन को लेकर हंगामा जारी है. आगजनी की घटना के साथ ही बमबारी भी की जा रही है. पुलिस के साथ झड़प की घटना भी सामने आई है. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे गये. तृणमूल ने आईएसएफ पर अशांति का आरोप लगाया है. कई लोग घायल बताये जा रहे हैं.

पेट्रापोल से 35.47 लाख के सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर पकड़ा गया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल से सोने के पांच बिस्कुटों समेत एक युवक को पकड़ा है. सोने के बिस्कुटों की कीमत करीब 35.47 लाख रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आइसीपी पेट्रापोल में बीएसएफ की 145वीं बटालियन के जवानों ने वाहनों की चेकिंग के दौरान बेनापोल (बांग्लादेश) में निर्यात का माल छोड़कर वापस भारत लौट रहे एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान, जवानों को ट्रक के केबिन के अंदर हेल्पर सीट के पीछे से कार्बन पेपर में लिपटा एक पैकेट मिला. पैकेट खोलने पर उसमें से सोने के पांच बिस्कुट मिले.

पंचायत बोर्ड के गठन को कई जिलों में मारपीट व हंगामा

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल , भाजपा व माकपा के बीच संघर्ष की घटनाएं जारी है.दक्षिण 24 परगना, मथुरापुर, कृष्णचंद्रपुर ग्राम पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तनाव बना हुआ है. तृणमूल ने इस पंचायत के चार विजयी विपक्षी उम्मीदवारों को उनके किराए के मकान से अपहरण करने का आरोप लगाया है. 3 बीजेपी और सीपीएम समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक पुलिस सुरक्षा बोर्ड के गठन के लिए आज होने वाले मतदान में चार विपक्षी उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.

फीस में बेतहाशा वृद्धि रोकने के लिए शिक्षा विभाग जारी करेगा दिशा-निर्देश

राज्य के निजी स्कूलों की फीस पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिम बंगाल निजी स्कूल नियामक विधेयक, 2022 (वेस्ट बंगाल प्राइवेट स्कूल्स रेग्युलेटरी बिल) को राज्य कैबिनेट द्वारा क्लीयर किया गया है और अब इसको मंजूरी के लिए विधानसभा में रखा जायेगा. इस बिल के पास होने के बाद निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर निगरानी की जायेगी. इस विषय में शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग यह तय करने से पहले संवैधानिक प्रावधानों से गुजरेगा कि क्या अल्पसंख्यक संस्थानों को प्रस्तावित आयोग के दायरे में लाया जाना चाहिए़, जो निजी स्कूलों की फीस तय करेगा. राज्य सरकार ने आयोग की स्थापना की दिशा में एक कदम उठाया है, आयोग को निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस निर्धारित करने का अधिकार होगा.

नबान्न में खुला क्लाउड क्लिनिक हेल्थ कियॉस्क

पश्चिम बंगाल सरकार के राज्य सचिवालय नबान्न भवन में क्लाउड क्लिनिक हेल्थ कियॉस्क की सेवा शुरू होने जा रही है. इस कियोस्क के माध्यम से एक ही जगह से लोग 50 से अधिक टेस्ट करवा सकते हैं, जिसमें हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, कोविड एंटीजन और एंटीबॉडी, वजन, तापमान, रक्तचाप, आंखों की जांच, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, हेपेटाइटिस बी और सी, चिकनगुनिया, जैसे टेस्ट शामिल है. इसके साथ ही प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जा सकता है. बताया जा रहा है कि, इस क्लाउड क्लिनिक में एक बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक चलता है. इसके अलावा, एसएसकेएम, कोलकाता नगर निगम समेत कई जगहों पर इस हेल्थ कियोस्क को स्थापित करने की योजना बनायी जा रही है. मालूम हो कि टेस्ट के बाद रिपोर्ट पीडीएफ फॉर्मेट में मरीज के व्हाट्सएप पर पहुंच जाएगा. वहीं, थर्मल प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट रिपोर्ट भी उपलब्ध रहेगी.

जादवपुर के छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत

जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र की अस्वाभाविक मौत के बाद हंगामा शुरु हो गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास के 'ए' ब्लॉक की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद छात्र की मौत हो गई. मृतक का नाम स्वप्नदीप कुंडू है. वह बंगाल विभाग का प्रथम वर्ष का छात्र था. हॉस्टल के अन्य छात्रों ने दावा किया कि बुधवार रात करीब 11.45 बजे उन्होंने कुछ भारी आवाज सुनी थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें