15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:42 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Shravani Mela 2023 LIVE: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात

Advertisement

झारखंड के देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है बाबाधाम. इसे मनोकामना लिंग भी कहते हैं. कहते हैं कि यहां आकर भक्त जो मांगता है, भगवान भोलेनाथ उसे जरूर पूरी करते हैं. देवघर में हर साल श्रावणी मेला लगता है, जो एक माह तक चलता है. देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. इस साल मलमास की वजह से श्रावण मेला दो माह का है. बाबाधाम की तरह दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर भी प्रसिद्ध है. देवघर आने वाले श्रद्धालु बासुकीनाथ जरूर जाते हैं. बासुकीनाथ को फौजदारी बाबा भी कहा जाता है. श्रावणी मेला 2023 से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात

श्रावणी मेला-2023 की पहली सोमवारी के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बाबा मंदिर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात कर दिया गया है. देवघर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. कांवरियों के झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से लेकर खिजुरिया, रूट लाइन और बाबा मंदिर सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. बाबाधाम आने वाले कांवरियों/श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण करवाने को लेकर बाबा मंदिर में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. लाइन में भक्तों को ज्यादा देर खड़ा न होना पड़े, इसके लिए टेल प्वाइंट पर विशेष निगरानी की हिदायत अफसरों को दी गयी है.

- Advertisement -

बोल बम से गूंज उठी बाबानगरी, गेरुआ रंग में रंगा देवघर

श्रावणी मेला 2023 की पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर का माहौल भक्तिमय हो गया है. चारों ओर बाबा बैद्यनाथ की जय, हर हर महादेव, बोल बम गूंज रहा है. पूरा देवघर गेरुआ रंग में रंग गया है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

श्रावणी मेला की पहली सोमवारी से पहले अजगैबीनाथ में उमड़ा सैलाब

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को बाबा अजगैबीनाथ की नगरी सुल्तानगंज में कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी. डाकबम को डाक प्रमाणपत्र देने के लिए मेला में अधिकारी मुस्तैद थे. रविवार को 59 महिला व 3029 पुरुष (कुल 3088) डाक बम ने प्रमाण पत्र लिया और बाबाधाम को रवाना हुए. कई डाकबम ने कहा कि प्रमाण पत्र लेकर क्या करेंगे, जब बाबा मंदिर में कोई सुविधा ही नहीं मिलती. ऐसे डाकबम बिना प्रमाण पत्र लिये ही देवघर चल दिये.

सावन की पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने देवघर चला कांवरियों का जत्था

सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए रविवार को सरायकेला से कांवरियों का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ. कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठाकर सोमवार को देवघर बाबा मंदिर में जल चढ़ायेंगे. इसके बाद बासुकीनाथ पहुंचकर फौजदारी बाबा का जलाभिषेक करेंगे. दल में सरायकेला के अजय मिश्रा, राजेश राय, दिलीप राउत, सुभम राउत, सुनील प्रजापति, मदन ठाकुर, टिंकू डोगरा, रामचंद्र पासवान, आकाश, डिस्को एवं संदीप समेत 21 बम हैं.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 1

बासुकीनाथ धाम में 40 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बासुकीनाथ में आयोजित राजकीय श्रावणी मेला 2023 के छठे दिन रविवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी. देर रात 2:20 बजे गर्भगृह का पट खोला गया, सरकारी पूजा के उपरांत 3:10 बजे बाबा फौजदारीनाथ पर श्रद्धालुओं ने जलार्पण करना शुरू किया. श्रद्धालु लगातार बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण कर रहे हैं.

बैसाखी के सहारे सुल्तानगंज से बाबाधाम चले जमशेदपुर के सोनू बम

जमशेदपुर के सोनू कुमार महाराज सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम चले हैं. सोनू बम नि:शक्त हैं. उनके दोनों पैर स्वस्थ नहीं हैं. बावजूद इसके बाबा बैद्यनाथ की भक्ति के दम पर बाबाधाम चल पड़े हैं.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 2

कटोरिया में 50 हजार से अधिक कांवरिया पहुंचे, बाबाधाम में प्रचंड भीड़ की उम्मीद

श्रावणी मेला के लिए कांवरियों का जत्था लगातार सुल्तानगंज से आगे बढ़ रहा है. रविवार को कटोरिया में 50 हजार से अधिक कांवरिये पहुंचे. इसके बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को भारी भीड़ होगी. हालांकि, इस साल आब तक कांवरियों की संख्या बहुत कम है. कटोरिया से हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं, जिसमें अधिकतर डाक बम हैं.

बोल बम का जयकारा लगाते हुए बाबा बैद्यनाथ की ओर बढ़ रहे श्रद्धालु

श्रावणी मेला के अवसर पर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारा लगाते हुए बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण की ओर बढ़ रहे श्रद्धालु. साथ ही गर्मी और उमस से राहत के लिए मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार शीतलता व ठंडक महसूस होती रहे.

डाक कांवरियों की उमड़ी भीड़, प्रमाण पत्र लेने के लिए लगी लंबी कतार

सुल्तानगंज में डाक कावरियों की भीड़ उमड़ी है. काउंटर पर प्रमाण पत्र लेने के लिए लंबी कतार लगी है.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 3

सावन महीने में कांवर यात्रा ऐतिहासिक, श्रीराम ने शुरू की थी परंपरा

सावन महीने में कांवर यात्रा ऐतिहासिक है. मान्यता है कि सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. कहा जाता है कि इस यात्रा की शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने की थी. स्कंद पुराण में वर्णित है कि जो नर-नारी कंधे पर कांवर रखकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं, उन्हें अश्वमेघ यज्ञ का पुण्य प्राप्त होता है.

पूरी खबर के लिए Click करें

कांवरिया पथ से सूखे पेड़ हटाये गये

कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया के पास सूखे पेड़ की टहनियां हवा में कई बार टूटने की शिकायत आने के बाद शनिवार को नगर निगम व मोहनपुर अंचल कार्यालय की टीम ने सूखे पेड़ को कांवरिया पथ से पूरी तरह से हटा दिया. इसके अलावा कांवरिया पथ से अतिक्रमण भी हटाने का निर्देश कई लोगों को दिया गया.

कांवरिया पथ पर धूप और छांव के बीच बस बोल बम की गूंज

श्रावणी मेला के पांचवें दिन भी कांवरिया पथ में कांवरियों की संख्या सामान्य रही. शनिवार को कभी धूप, तो कभी छांव के बीच कांवरिये बोल बम के जयघोष के साथ पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ते गये. यूपी के मिर्जापुर से आये कांवरियों का जत्था डफली बजाते हुए बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है... भजन के साथ झूमते हुए आगे बढ़ गये. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा प्रवेश करने के बाद कई कांवरियों ने दुम्मा में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये पंडाल में विश्राम के बाद सांस्कृतिक मंच पर भजन संध्या में जमकर झूमे. बाबा की भक्ति में झूमने के बाद कांवरियों का जत्था देवघर की ओर रवाना हो गया. कांवरिये सरासनी स्थित आध्यात्मिक भवन में भी विश्राम कर सस्ते दरों पर भोजन भी किये.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 4

बाबा का दर्शन कर धन्य हो रहे भक्त

श्रावणी मेले में बाबाधाम गेरुवा वस्त्रधारियों से पट गया है. हर गली-मुहल्ले में कांवरिये दिख रहे हैं. बाबा को कांवर चढ़ाने देवघर पहुंच रहे भक्त बाबा का दर्शन कर धन्य हो रहे हैं. मेले के पांचवें दिन बाबा मंदिर में दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. इससे पहले सुबह 10 बजे से करीब एक बजे तक श्रद्धालु आराम से जलार्पण कर मंदिर से निकलते दिखे. शनिवार की सुबह बाबा मंदिर का पट करीब तीन बजे खुला. इसके बाद सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ कांचा जल चढ़ाया गया तथा पुरोहितों ने बाबा की सरदारी पूजा की. इस दौरान पुजारी सोनाधारी झा समेत अन्य पुरोहितों ने षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. इसके बाद भक्तों के लिए सुबह करीब चार बजे मंदिर का पट खोल दिया गया. भक्त शिवगंगा में डूबकी लगाकर कतारबद्ध होकर जलार्पण के लिए बाबा मंदिर पहुंच रहे थे. इस दौरान कांवरियों की कतार सुबह शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, मानसिंघी फुट ओवरब्रिज के रास्ते बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर अरघा के माध्यम से जलार्पण किये. कांवरियों की टोली झूमते-नाचते बाबाधाम पहुंच रही है. देश के कोने-कोने से लोग बाबा पर जलार्पण के लिए आ रहे है. कांवरियों की टोली बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ढ़ोल नगाड़े की थाप पर थिरकते देखे गये. वहीं मंदिर प्रांगण बोल- बम के जयकारे से गूंजता रहा.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 5

मनाेकामना ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में गठबंधन का विशेष महत्व

ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ के दरबार में रुद्राभिषेक, शृंगार पूजा, भंग धतूरा आदि अर्पण करने के अलावा गठबंधन करने का विशेष महत्व है. क्योंकि यहां मां शक्ति का हृदय गिरा है. भोले नाथ से पहले मां शक्ति का पदार्पण हुआ है. बाबा मंदिर के गर्भगृह में पार्वती व शिव दोनों एक साथ विराजमान हैं. शास्त्रों के अनुसार, गठबंधन पति और पत्नी के बीच होता है. गठबंधन करने से बाबा भोले व मां पार्वती अति प्रसन्न हाेते हैं. मान्यता है कि कुंआरे लोग शादी की कामना को लेकर गठबंधन करते हैं तो शादी भी अतिशीघ्र होती है. इसके अलावा गठबंधन करने से शादीशुदा जीवन खुशहाल होता है. लोग अमर सुहाग की मान्यता से लेकर भी गठबंधन कराते हैं. श्रावणी मेले में गठबंधन कराने से इसका विशेष महत्व माना गया है.

बाबा बैद्यनाथ धाम में मां पार्वती मंदिर का इतिहास है रोचक, गठबंधन की भी है परंपरा

बासुकिनाथ में अब तक 5546 कांवरियों का किया गया इलाज

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2023 के दौरान बासुकिनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से कुल 17 स्वास्थ्य शिविर बनाये गए हैं. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावणी मेला के पांचवें दिन 543 महिला तथा 1013 पुरुष, कुल 1556 कांवरियों का इलाज किया गया. वहीं अब तक 5546 श्रद्धालु स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले चुके हैं.

देवघर में श्रावणी मेला ड्यूटी में नहीं पहुंचे 17 डॉक्टर व 6 स्वास्थ्यकर्मी

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले फेज के लिए 95 डॉक्टर व 250 स्वास्थ्य कर्मियों को देवघर में प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन, पहले फेज के लिए प्रतिनियुक्त 95 डॉक्टरों में 17 डॉक्टराें ने मेला शुरू होने के तीन दिन बाद भी योगदान नहीं दिया. वहीं, छह पारा मेडिकल स्टाफ भी अनुपस्थित हैं. इसके अलावा दूसरे जिले से भेजे जाने वाला 10 एंबुलेंस भी देवघर को नहीं मिले. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव और निदेशक प्रमुख को रिपोर्ट की है. सीएस ने बताया कि पहले फेज के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टरों में 17 डॉक्टरों ने छह जून की शाम तक योगदान नहीं किया है, इसमें धनबाद के एक, पूर्वी सिंहभूम के तीन, गिरिडीह का एक, गुमला के दो, हजारीबाग के दो, जामताड़ा का एक, लातेहार का एक, लोहरदगा का एक, पलामू के दो और रांची जिला के दो डॉक्टर शामिल हैं. वहीं पारा मेडिकल कर्मियों में गढ़वा जिला का एक, खूंटी का एक, गुमला का एक और रांची जिला के तीन स्वास्थ्य कर्मियों ने योगदान नहीं किया है. इसे लेकर विभाग को रिपोर्ट की गयी है, ताकि विभाग अपने स्तर से कार्रवाई कर सके.

देवघर में खाद्य सुरक्षा टीम ने दो दुकानों पर लगाया जुर्माना

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को खाद्य, शुद्ध भोजन, प्रसाद सामाग्री में किसी प्रकार की मिलवटी नहीं हाे. इसे लेकर जिला में लगातार खाद्य सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से छापेमारी किया जा रहा है. शनिवार को अभिहित अधिकारी सह एसीएमओ डॉ सीके शाही की देखरेख में खाद्य सुरक्षा को लेकर बाबा मंदिर के आसपास, मीना बाजार, सरदार पंडा लेन, शिव गंगा लेन क्षेत्र में करीब 50 खाद्य प्रतिष्ठान, सुमन ट्रेडर्स, राज किराना स्टोर, मेसर्स पार्वती पेड़ा भंडार, साई होटल, रामेश्वर पेड़ा भंडार, श्री गणेश भोजनालय, भागीरथ साह पेड़ा भंडार समेत अन्य प्रतिष्ठानों से 70 नमूनों को ऑन द स्पॉट जांच किया. इसमें 10 खाद्य पदार्थ मिलावटी पाया गया. वहीं, मंदिर के पश्चिमी गेट स्थित शंभु शाह पेड़ा भंडार, नरेश यादव के यहां बेचने के लिए रखे गये लड्डू में अखाद्य रंग पाया गया, जिसे चेतावनी देते हुए नष्ट करवाया गया. वहीं, बाबा होटल पर तीन हजार, मेसर्स गंगा पेड़ा भंडार पर तीन हजार का अर्थदंड लगाया गया. इनके पास लाइसेंस नहीं होने के बाद भी खाद्य पदार्थों को बेजा जा रहा था. मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, गिरीडीह पवन कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा मो मोईन अख्तर, प्रयोगशाला प्रावैधिक संजय कुमार वर्मा, अरुणानन्द झा, प्रिंस कुमार चौधरी, संतोष कुमार समेत अन्य थे.

श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के लिए किया जा रहा मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होती रहें.

आज सुल्तानगंज रवाना होंगे टाटा मोटर्स यूनियन के 80 सदस्य

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 80 सदस्य शनिवार को यूनियन परिसर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे. अध्यक्ष, महामंत्री के नेतृत्व में बस, कार से पहले सुल्तानगंज जायेंगे. रविवार को गंगा जल लेकर पैदल बाबाधाम के लिए रवाना होंगे. बाबाधाम से लौटने के बाद यूनियन प्रागंण में रुद्राभिषेक होगा.

श्रावणी मेले के अवसर पर पेड़ा, चूड़ा व इलायची दाना का जानें रेट

सामग्री का नाम - थोक भाव - खुदरा भाव

  • रायपुर चूड़ा - 4400.00 - 60.00

  • वर्धमान चूड़ा - 3600.00 - 50.00

  • इलाइची दाना --------- 72.00

  • पेड़ा ( 800 ग्राम खोवा-200 ग्राम चीनी) 400.00

  • पेड़ा (700 ग्राम खोवा-300 ग्राम चीनी) 370.00

बाबा को प्रिय है अजगैबीनगरी उत्तरवाहिनी गंगा का जल शुभंकर

सावन की हरियाली में कांवरियों के केसरिया परिधान से सुल्तानगंज का माहौल भक्तिमय बन जाता है. अजगैबीनगरी के गंगा जल की महत्ता सर्वाधिक है. बाबा बैद्यनाथ पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा के जल से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. यही कारण है कि देश विदेश के कांवरिया कष्ट के बाद भी बाबाधाम गंगाजल कांवर में लेकर पैदल जाते हैं. कांवरियों का कहना है कि कांवर यात्रा से सालोंभर ताजगी बनी रहती है. मां गंगा धरती पर साक्षात देवी है. अजगैबीनगरी के गंगा जल को बाबा पर जलार्पण से बाबा सब कुछ देते हैं. बाबा बैद्यनाथ उत्तरवाहिनी गंगा के एक बूंद जल से प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता है कि बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में हर रोज बाबा बैद्यनाथ सरकारी पूजन के समय आते हैं. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि का कहना है कि सावन में गंगा स्नान के बाद बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गंगाजल लेकर जो कांवरिया बाबा बैद्यनाथ का पूजन करने जाते हैं. उनकी मनोकामना की पूर्ति अवश्य होती है. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने भी पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की थी.

श्रावणी मेले में बढ़ने लगी भीड़, आकर्षक कांवर लेकर पहुंच रहे लोग

श्रावणी मेले के चौथे दिन दोपहर बाद से कांवरिया पथ में कांवरियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. कांवरिया पथ में कांवर में लगे घुंघरू व घंटी की मधुर आवाज से गुंजयमान हो रहा है. कांवरिये कांवर की झंकार को सुनकर बोलबम का नारा लगाते हुए मंत्रमुग्ध होकर धीरे-धीरे पांव को बढ़ाते हुए शिवगंगा तक पहुंच रहे हैं. श्रावण मास के चौथे दिन शुक्रवार को बाबा भोलेनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा की गयी. तय समय पर सुबह 3:05 बजे मंदिर का पट खुला. इसके बाद बाबा के शिवलिंग को सफेद मलमल के कपड़ों से साफ कर मंत्रोच्चार के साथ कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने बाबा पर कांचा जलार्पण किये. वहीं 3:20 से सरदारी पूजा शुरू की गयी. इस दौरान पुजारी रिंकू झा ने षोड्शोपचार विधि से बाबा भोलेनाथ की पूजा की.

बाबा मंदिर के आसपास बड़े वाहनों के परिचालन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सूचना भवन सभागार में सभी वरीय अधिकारी, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के अधिकारियों को सामूहिक ब्रीफिंग की. डीसी ने कहा कि सभी को आपसी समन्वय व सहयोग से संपूर्ण मेला क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया गया है. श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सबसे महत्वपूर्ण है भीड़ को नियंत्रित करना, भीड़ प्रबंधन पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

डीसी ने रूटलाइन व कांवरिया पथ का किया निरीक्षण

देवघर. शुक्रवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर कंवरिया रूटलाइन व कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. डीसी ने कांवरिया पथ स्थित आध्यात्मिक भवन का निरीक्षण कर विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिल रही विभिन्न सुविधाओं की स्थिति से अवगत हुए. आध्यात्मिक भवन परिसर में श्रद्धालुओं को कम दर पर दिये जाने वाले कांवरिया भोजनालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, रसोईघर की स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया. इस दौरान कांवरिया पथ की साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, सूचना सह सहायता के केंद्र, पर्यटन केंद्र की सुविधा बनाये रखने को कहा गया. डीसी ने सांस्कृतिक व भक्तिमय कार्यक्रम के लिए बनाये गये सांस्कृतिक कला मंच, बाघमारा आइएसबीटी के अलावा बाघमारा टेंट सिटी, कोठिया टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टेंट सिटी में विशेष साफ-सफाई के अलावा श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधा व इंतजामों को बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया.

दिल्ली कांवर मंडली के 100 सदस्यों ने बासुकिनाथ में किया जलार्पण

बासुकिनाथ: श्रावणी मेले में दिल्ली कांवर मंडली ने जलार्पण किया. इसके बाद मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले. कांवरिया मंडली के रवि पोद्दार, पवन अग्रवाल, शंकर गोयंका, अमित अग्रवाल आदि भक्तों ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से मंडली के सदस्य उतरवाहिणी गंगाजी सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलार्पण करते रहे हैं.

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पहुंचे बासुकिनाथ, बाबा फौजदारीनाथ पर किया जलार्पण

बासुकिनाथ: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शुक्रवार को बासुकिनाथ पहुंचे. बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. शीघ्रदर्शनम का टोकन लेकर पूर्व मंत्री ने जलार्पण किया. उनके मंदिर पुरोहित कुंदन झा ने विधि-विधान के साथ पूजा करायी. पूजा के बाद वन विभाग के गेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रोहित रंजन एवं उनके टीम ने अंग वस्त्र देकर, बुके देकर, माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बासुकिनाथ श्रावणी मेले को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अमरलता सिंह, नगर महासचिव राजीव कुमार मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष सुबोध मिश्रा, जिला सचिव जगदीश राम आदि उपस्थित थे.

दुमका में सीवान की महिला कांवरिया समेत दो लोग घायल, अस्पताल में एडमिट

दुमका नगर: अलग-अलग सड़क हादसों में महिला कांवरिया समेत दो लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले हादसे में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास बोलेरो के धक्के से महिला कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल माया कुंवर सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के पेरौली गांव की रहनेवाली है. अन्य कांवरियों ने बताया कि वह बस से करीब 55 कांवरियों के साथ बासुकिनाथ आयी थी. यहां से वह पूजा करने तारापीठ जा रही थी. हरिपुर के पास पानी लेने के लिए बस से उतरी. उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो के धक्के के गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया. दूसरा हादसा शिकारीपाड़ा में हुआ. खड़ा गिट्टी लदा ट्रक के ऊपर से गिरकर खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल उदय ठाकुर बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार का रहनेवाला है.

बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में 41 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बासुकिनाथ: राजकीय श्रावणी मेला के चौथे दिन शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शिव के सावन में भक्ति का अद्भुत संगम चहूं ओर दिख रहा है. सुबह 2:55 बजे बाबा बासुकिनाथ के गर्भगृह का पट खोला गया. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ लगी रही. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट कांवरियों के जलार्पण के लिए खोल दिया गया. 4:06 बजे बाबा फौजदारीनाथ पर देवतुल्य श्रद्धालुओं ने जलार्पण करना शुरू किया. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में 41 हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया.

गोरखपुर से देवघर के बीच चलाई जा रही है अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से देवघर के बीच अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन भाया-बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर, कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बांका होकर चलेगी.

पूरी खबर के लिए Click करें

देवघर में श्रावणी मेले के दौरान नो इंट्री में भी धड़ल्ले से घुस रही है यात्री बसें

देवघर में श्रावणी मेले के दौरान नो इंट्री में भी धड़ल्ले से यात्री बसें घुस जा रही हैं. इससे जाम की स्थिति बन रही है और लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार की सुबह देवघर से दुमका व देवघर से गोड्डा की ओर जाने वाली कई व्यवसायिक बसें सुबह-सुबह मंदिर मोड़ के समीप खड़ी कर यात्रियों को बैठाती देखी गयी.

पूरी खबर के लिए Click करें

गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल का बड़हिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

रेलवे ने 03698/03697 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का बड़हिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है. 03698 गया-जसीडीह स्पेशल और 03697 जसीडीह-गया स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 02:15 बजे और 10:21 बजे क्रमश: पहुंचेगी. यह ट्रेन बड़हिया स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

गुजरात के कांवरियां कर रहे डेढ़ लाख मंत्र का जाप

गुजरात के कांवरिया डेढ़ लाख मंत्र का जाप कर रहे हैं. रोज रूद्राभिषेक कर बाबाधाम जाते हैं. आशुतोष कांवरिया संघ सूरत के कांवरिया लगातार 44वें साल बाबाधाम के लिए रवाना हुए.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 6

श्रावणी मेला के दौरान भी बिजली के शटडाउन से राहत नहीं

देवघर में श्रावणी मेले के दौरान भी लोगों को बिजली के शटडाउन से राहत नहीं मिलेगी. बिजली विभाग ने मेले के दौरान फ्यूज कॉल के लिए समय निर्धारित कर दिया है. इसके तहत रोजाना पांच बार 30-30 मिनट यानी ढाई घंटे शटडाउन लिया जायेगा. 

पूरी खबर के लिए Click करें

इस बार का श्रावणी मेला क्यों है खास

राजकीय श्रावणी मेला 2023 कई मायनों में खास है. इस कड़ी में प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन में जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां बेहतर आवासन के साथ पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, स्नानागार आदि की नि:शुल्क व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई हैं. इसके अलावे 07 एकड़ भू-खंड में बने आध्यात्मिक भवन में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधा सुनिश्चित की गई है, जैसे- Spiritual Congreation Hall, Community Toilet& 50 units for Gents & 50 units for Ladies, Food Stalls, Shops, First Aid, Spiritual Congregation Hall आदि की सुविधा नि:शुल्क श्रद्धालुओं हेतु की गई है. साथ ही देश-विदेश से आने वाले कांवरियों/श्रद्धालुओं हेतु आध्यात्मिक भवन सरासनी, देवघर में भोजनादि की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कम से कम शुल्क श्रद्धालुओं से देय होगा.

Shravani Mela 2023 Live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात
Shravani mela 2023 live: सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाबा मंदिर में सीआरपीएफ तैनात 7

विश्वप्रसिद्ध बाबाधाम और श्रावणी मेला की क्या हैं मान्यताएं

झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है. यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जो शक्तिपीठ भी है. यानि एकमात्र ऐसा धाम जहां शिव और शक्ति दोनों एक साथ विराजमान हैं. इसे शिव और शक्ति का मिलन स्थल भी कहा जाता है. कहते हैं कि बाबा धाम आने वाले भक्तों की सभी मन्नतें जरूर पूरी होती है. जिसके कारण मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कामना लिंग भी कहा जाता है. सावन के महीने में बिहार के भागलपुर जिला में स्थित सुल्तानगंज की उत्तर वाहिनी गंगा से भक्त गंगाजल लेकर कांवर उठाते हैं और बोल बम, बोल बम करते हुए पैदल देवघर तक 107 किलोमीटर की कांवर यात्रा करके देवघर स्थित बाबाधाम में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान भक्त सात्विक भोजन करते हैं और दिन-रात बाबा की भक्ति में बिताते हैं. देवघर में हर साल एक महीने का श्रावणी मेला लगता है, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. अधिकमास या मलमास होने पर श्रावणी मेला दो महीने का हो जाता है. इस साल भी मलमास के कारण श्रावणी मेला दो महीने तक चलेगा. बाबा बैद्यनाथ धाम की तरह दुमका का बासुकीनाथ मंदिर भी प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि बाबाधाम दीवानी न्यायालय है और बासुकीनाथ हाईकोर्ट. अगर बाबाधाम में आपकी मनोकामना पूरी नहीं होती, तो बासुकीनाथ में अर्जी लगानी पड़ती है. इसलिए कांवर लेकर देवघर आने वाले श्रद्धालु बासुकीनाथ की भी यात्रा जरूर करते हैं. वहां बाबा बासुकीनाथ और मां पार्वती को जलार्पण करने के बाद ही कांवर यात्रा पूरी मानी जाती है. बाबाधाम की तरह बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला लगता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें