19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:47 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को आ रहे रांची, सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गुरु नानक सेवक जत्था ने बच्चों के लिए शुरू की गुरवाणी क्लास

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आज मंगलवार से गुरवाणी क्लास आरंभ की गयी. इस गुरवाणी क्लास में जत्था के सदस्यों द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों को गुरमुखी भाषा लिखना एवं पढ़ना सिखाया जाएगा. आज पहले दिन आयोजित इस क्लास में तीन वर्ष की आयु से पंद्रह वर्ष की आयु तक के 48 बच्चे शामिल हुए. बच्चों को गुरुमुखी सिखाने में जत्था के गोल्डी मिढ़ा, मुकेश मुंजाल, दीपू खत्री, मिताली तेहरी एवं रिशा मुंजाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं. संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह गुरमुखी क्लास बच्चों के समर वेकेशन तक आयोजित की गई है. सितंबर माह में गुरवाणी कॉम्पटीशन कराया जाएगा. इसका सिलेबस जत्था के मनीष मिढ़ा द्वारा तैयार किया जा रहा है और इसमें सभी सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं.

- Advertisement -

2 जून को रांची आ रहे अरविंद केजरीवाल

रांची: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को रांची आ रहे हैं. वे सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 11 आईईडी बम बरामद

चाईबासा: जिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाये गये 11 आईईडी बम को बरामद कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

धनबाद में 6 मजदूरों की मौत के लिए रेल अधिकारी व ठेका कंपनी जिम्मेदार-भाकपा माले

धनबाद-गोमो रेल लाइन पर बिना पावर ब्लॉक लिए बिजली पोल खड़ा करने के दौरान हुई 6 मजदूरों की मौत अत्यंत दुखद है. इस घटना पर भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, ऐक्टू के प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन व सचिव भुवनेश्वर केवट ने गहरा दुख व्यक्त किया है. नेताओं ने मज़दूरों की मौत के लिए रेल प्रशासन और ठेका कंपनी को मुख्य रूप से जिम्मेदार बताते हुए ठेका कम्पनी और लापरवाह रेल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. इन्होंने कहा कि काम के दौरान सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाता तो इस तरह की बड़ी घटना से बचा जा सकता था. मोदी सरकार द्वारा 2 लाख़ की घोषणा मृत मज़दूरों का उपहास उड़ाने जैसा है. सभी मृतक मज़दूरों के परिजनों को 50 लाख़ रुपये व घायलों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए.

पलामू में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने घर के पास झाड़ू कर रही महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुड़वा कामत गांव में मंगलवार की अहले सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान राजमोहन मेहता की पत्नी सुनीता (42 वर्ष) के रूप में की गयी है. स्थानीय व परिजनों के सहयोग से घायल महिला को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका अपने घर के दरवाजे के समीप झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया और चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इनका कहना है कि पलामू एसपी के आदेश को ताक पर रखकर दंगवार ओपी प्रभारी बालू और माफियाओं की मिलीभगत से दंगवार, बराही, बड़ेपुर सोन नदी से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है.

आप के केंद्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को आ रहे हैं रांची

रांची: आम आदमी पार्टी (आप) के केंद्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को रांची आ रहे हैं. झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सईद अख्तर ने ये जानकारी दी.

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर 2 केन बम बरामद

सिमडेगा- पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर 15- 15 किलो के 2 केन बम बरामद किया गया है. दोनों केन बम को डिफ्यूज कर दिया है.

दो लाख का इनामी उग्रवादी रघुनाथ सिंह ने किया सरेंडर

लातेहार. जेजेएमपी के दो लाख का इनामी उग्रवादी रघुनाथ सिंह खेरवार उर्फ रघु ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

झारखंडी खतियानी मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक आज

जमशेदपुर. झारखंडी खतियानी मोर्चा की आज रांची में राज्य स्तरीय बैठक होगी. इसमें विभिन्न जिले से पांच-पांच प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न मुद्दों पर विचार-मंथन किया जायेगा. उसके बाद रणनीति तैयार की जायेगी. यह जानकारी झारखंडी खतियानी मोर्चा के सूर्यसिंह बेसरा ने दी. बेसरा ने बताया कि झारखंडी खतियानी मोर्चा आगामी चुनाव में सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी देगी.

गोड्डा में 4 जगहों पर ED की छापेमारी

गोड्डा में 4 जगहों पर ED की छापेमारी की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव सहित विधायक के तीन करीबियों के आवास पर सुबह से छापेमारी चल रही है. विधायक के निजी सचिव देवेंद्र पंडित, करीबी श्याम सुंदर यादव, मनोज कुमार अकेला के घरों पर भी ED की टीम छापेमारी कर रही है.

आज होगा सभी छह शवों का पोस्टमार्टम

धनबाद रेल मंडल हादसा में मृत छह मजदूरों का शव शाम को एसएनएमएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. शव के साथ ही कई अन्य मजदूर भी आये थे. सभी मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है. आज शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा. वहीं शव लेकर आये मजदूर किसी से कोई बात नहीं कर रहे थे. सभी के चेहरे पर भय था. अपने साथी को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था.

मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन से गिरकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मंगलवार की सुबह लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के समीप की है. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन से गिरकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

रोजगार मेला आज, 30 कंपनियां लेगीं हिस्सा

रांची. राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए 30 मई को रोजगार मेला लगाया जायेगा. राजधानी के आइटीआइ मैदान में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 30 निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी. निजी कंपनियों ने अलग-अलग पद के लिए रिक्तियां निकाली हैं. मेले में रिंची अस्पताल, श्री जगरनाथ हॉस्पीटल, फ्यूजन माइक्रो फाइनांस, मेदांता हॉस्पीटल, प्रेमसंस मोटर, रिब्लिक प्राइवेट लिमिटेड, रांची पेसेंट केयर सेंटर सहित कई कंपनियों ने अलग-अलग पद पर बहाली की इच्छा जतायी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जिन आवेदकों ने पहले से निबंधन नहीं कराया है, वो अब भी निबंधन करा सकते हैं. आवेदक अपने बायोडाटा की दो कॉपी, दो पास्पोर्ट साइज फोटो और मूल प्रमाण पत्रों की कॉपी के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.

राजमहल में बम विस्फोट, 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल

साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के खास टोला गांव में बम विस्फोट में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि खास टोला गांव में खंडहर नुमा भवन में सोमवार को खेलने के दौरान बम को गेंद समझकर उठाने के दौरान यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया चारों ओर मची चीख-पुकार के बीच आनन-फानन में परिजनों ने 4 बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया है.

पेयजल और स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक के यहां ईडी का छापा

दुमका : पेयजल और स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा मिक्की और विनोद कुमार लाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, सुबह 6 बजे से पहुंची हुई है टीम. विनोद लाल के यहां चार गाड़ियों से टीम पहुंची है. विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है. जबकि अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा नगर परिषद की अध्यक्ष रहीं है, जिनका कार्यकाल कुछ दिन पूर्व ही पूरा हुआ है.

Jharkhand Breaking News Live: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को आ रहे रांची, सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे
Jharkhand breaking news live: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को आ रहे रांची, सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे 1

पलामू के हुसैनाबाद में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुड़वा कामत गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. घटना सुबह 5:00 बजे की बतायी जा रही है.

विधायक प्रदीप यादव व संबंधित लोगों के 12 ठिकानों पर ईडी का छापा

रांची में जमीन से जुड़े मामले में एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि विधायक प्रदीप यादव व संबंधित लोगों के 12 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है.

गंगा दशहरा पर आज मनेगा दामोदर महोत्सव

धनबाद. गंगा दशहरा के अवसर पर आज 30 मई को धनबाद में सात स्थानों पर दामोदर नदी एवं उसके सहायक नदी के तट पर दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. यह जानकारी दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण कुमार राय ने दी है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य भर में लगभग 45 स्थानों पर दामोदर नदी एवं सहायक नदी के तट पर दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. दामोदर बचाओ आंदोलन के 2004 से लगातार प्रयास के परिणाम स्वरूप दामोदर नदी बिना सरकार के सहयोग से आज 95 प्रतिशत औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो चुका है. धनबाद जिला में दामोदर की सहायक नदी जमुनिया, कतरी, मटकुरिया, मनईटांड़ नाला, खुदिया व बराकर नदी समेत कई छोटे-छोटे नाले हैं जिनसे होकर प्रदूषित जल दामोदर में गिरता है.

सरकारी आइटीआइ धनबाद में कैंपस रिक्रूटमेंट आज

धनबाद. सरकारी आइटीआइ धनबाद में मंगलवार को सनब्राइट मैन पावर सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड मानेसर, गुरुग्राम हरियाणा द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया जायेगा. होंडा मोटर साइकिल स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नारासापुर इंडस्ट्री एरिया कोलार के लिए यह कैंपस सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसमें 18 से 30 वर्ष आयु तक के आवेदक भाग ले सकेंगे. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सर्वेयर व सिविल को छोड़ आइटीआइ से विभिन्न ट्रेड में पासआउट छात्र इसमें भाग ले सकते हैं. इस कैंपस में सफल अभ्यर्थियों को 16, 491 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. जिसमें विभिन्न मद में 2118 रुपये की कटौती के बाद कैश इन हैंड 14, 373 रुपये मिलेंगे. विभिन्न सुविधा भी मिलेगी. अभ्यर्थियों को दसवीं पास आउट मार्कशीट, आइटीआइ पास आउट मार्कशीट, आधार कार्ड, पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ आना है.

आज से चलेगा भाजपा का राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरा होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान चलायेगी. सोमवार को धनबाद महासंपर्क अभियान के प्रभारी मानस प्रसून ने बताया कि धनबाद महानगर द्वारा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम को लेकर टोलियों का गठन किया गया है. 30-31 मई को प्रधानमंत्री महासभा को संबोधित कर अभियान शुरू करेंगे. एक से 22 जून तक हर मंडल के 50 विशिष्ट परिवारों के बीच पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी, मंडलों की टोली के साथ जायेंगे. दाे व तीन जून को विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत दो जून को आइआइटी आइएसएम, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक रोड, 8 लेन सड़क नावाडीह के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी आदि शामिल होंगे.

झारखंड के 44 स्थानों पर देवनद दामोदर महोत्सव आज

रांची. युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन एवं दामोदर बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में आज 30 मई को देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य समारोह मां छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा में आयोजित हो रहा है. महोत्सव के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे. रजरप्पा के साथ झारखंड के अन्य 44 स्थानों पर दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें