21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:25 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: ओडिशा के व्यापारी के मैनेजर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में 22 लाख की लूट

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ओडिशा के व्यापारी के मैनेजर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में 22 लाख की लूट

चाईबासा: मझगांव थाना क्षेत्र की आसनपाठ पंचायत के सादोमसाई चौक के मोड़ पर हथियारबंद अपराधियों ने ओडिशा के ररुवां के व्यापारी सुनील कुमार सुलतानिया के मैनेजर योगेंदर कामिला व स्कॉर्पियो चालक से लूटपाट की. अपराधियों ने करीब 22 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

- Advertisement -

राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का 2 किमी दायरा रेड जोन घोषित

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर के परिधि क्षेत्र को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. यह आदेश डीसी राहुल कुमार सिन्हा व वरीय पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है. राजभवन, नव निर्मित उच्च न्यायालय और आइआइआइटी नामकुम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह आदेश लागू रहेगा. रेड जोन में कोई भी व्यक्ति सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना ड्रोन का प्रचालन भी नहीं कर सकेगा.

कहासुनी में मां-बेटे ने खायी कीटनाशक दवा, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर 

ललपनिया- बोकारो के गोमिया थाना अंतर्गत होसिर पश्चिम पंचायत के ढेढे गांव में मां और पुत्र के बीच कहासुनी होने पर मां और पुत्र ने कीटनाशक दवा खा ली. इससे इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी, जबकि मां की हालत गंभीर है.

बेतला नेशनल पार्क गेट के परिसर में तेंदुआ ने किया हिरण का शिकार

बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के पास एक तेंदुए ने हिरण का शिकार कर लिया है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने रात में यह शिकार किया है. रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में बेतला नेशनल पार्क में चार-पांच तेंदुए होने के प्रमाण मिल रहे हैं. हिरण, सूअर सहित अन्य छोटे जंगली जानवरों को भी तेंदुआ के द्वारा शिकार कर लिया जाता है.

नार्वे के राजदूत हंस जैकब पहुंचे दुमका, शेयर किया अनुभव

दुमका: नार्वे के राजदूत हंस जैकब फ्रायडेनलंड (Hans Jacob Frydenlund) विशेष दौरे पर दुमका पहुंचे हैं. देवघर एयरपोर्ट से दुमका सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं पारंपरिक लोटा-पानी से किया गया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में अपना अनुभव शेयर किया.

सीएम हेमंत सोरेन से मिले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार िमश्रा 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज रविवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को 24 मई को आयोजित झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं.

कड़ी सुरक्षा में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लाया गया रांची

झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा में रांची लाया गया. झारखंड पुलिस ने उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एनआइए ने भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

रांची के पुंदाग स्थित सेल सिटी में लगी आग

राजधानी रांची के पुंदाग स्थित सेल सिटी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग कचरा जला रहे थे. इसी दौरान आग लगी है. हवा के कारण आग की लपटे फैलने लगी. जिसके कारण आग पास के दुकान तक पहुंच गई. जिसके बाद लोगों ने दुकान के सामान को बाहर निकाल कर फेंका और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. आसपास का इलाका धुंआ से भर गया है.

झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर दुर्गा सोरेन स्मारक नामकोम, लोवाडीह स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर मंत्री हफीजूल हसन अंसारी, विधायक सीता सोरेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

बिजली और पानी की घोर समस्या बोले सांसद संजय सेठ

राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बिजली-पानी का संकट छाया हुआ है. पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी है, बिजली और पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है. संजय सेठ ने कहा जनता को पर्याप्त पानी और बिजली मिले, इस मामले में सरकार निष्क्रिय हो चुकी है.

पलामू में एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लोटो ग्राम स्थित दोमुहान नाला के गैसुता पिपर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. छत्तरपुर थाना के एसआई रमेश हज्जाम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रहे है.

25 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार

झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. झारखंड पुलिस ने उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एनआइए ने भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

गोइलकेरा में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत

गोइलकेरा के महादेवशाल धाम रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. मृतका के पास पूजा सामग्री, लोटा और कुछ फूल बिखरे मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला रेल की पटरियों से होते हुए पूजा करने मंदिर की ओर जा रही थी और वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गई होगी. गोइलकेरा महादेवशाल के बीच पोल संख्या 348/3-5 के पास महिला का शव पड़ा हुआ है. पेट्रोलिंग के दौरान रेलकर्मियों ने शव को देखा जिसके बाद स्टेशन पर इसकी सूचना दी गई. इधर पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है.

मलेरिया से पीड़ित जवान को हेलीकॉप्टर से लाया गया चक्रधरपुर, रेलवे अस्पताल में भर्ती

नक्सलियों से दो-दो हाथ करने के लिए सारंडा जंगल में तैनात पुलिस की जवान मलेरिया के सामने हथियार डाल दे रहें हैं. जंगल में मच्छरों के कारण आए दिन जवान मलेरिया से पीड़ित हो रहे हैं. रविवार की सुबह मलेरिया से पीड़ित सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान को हेलीकॉप्टर से चक्रधरपुर लाया गया. यह हेलीकॉप्टर चक्रधरपुर के असंतलिया स्थित मैदान में उतारा गया जिसके बाद उसे एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान नक्सल प्रभावित गोइलकेरा प्रखंड के हाथीबुरु सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में तैनात था. रविवार सुबह अचानक उसके तबीयत और बिगड़ गया. जिसके बाद उसे सड़क मार्ग चलाना असंभव था, इसलिए रांची से हेलीकॉप्टर बुलाया गया. उसके बाद उसे गोइलकेरा प्रखंड के हाथीबुरु सीआरपीएफ कैंप से हेलीकॉप्टर से चक्रधरपुर लाया गया. जहां रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Jharkhand Breaking News Live: ओडिशा के व्यापारी के मैनेजर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में 22 लाख की लूट
Jharkhand breaking news live: ओडिशा के व्यापारी के मैनेजर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में 22 लाख की लूट 1

सरना धर्म कोड व कुड़मी मामले को लेकर 26 को बैठक

रांची. आदिवासी सेंगेल अभियान ने सरना धर्मकोड और कुड़मी प्रकरण पर आदिवासी एकजुटता के लिए 26 मई को बैठक बुलायी है. इसमें सभी सरना संगठनों के प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को बुलाया गया है. यह जानकारी सेंगेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने दी है. उन्होंने बताया कि यह बैठक करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया सभागार में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी.

जामताड़ा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गाँव में रविवार को एक बच्चे की मौत बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. जानकारी के अनुसार विजय हेंब्रम(12 वर्ष) रविवार सुबह को एक पेड़ में लगे घोंसले से चिड़ियां को उतारने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सरायकेला में शौच जा रहे 69 वर्षीय व्यक्ति को हाथी ने पटककर मार डाला

सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत खुंटी गांव रविवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड ने पटककर एक 69 वर्षीय व्यक्ति लीलकान्त महतो को मार डाला. लीलकान्त महतो रोजना की तरह सुबह उठकर शौच के जड़िया जा रहा था. तभी हाथियों का झुंड से लीलकान्त महतो का सामना हो गया. वही पटककर हाथियों ने लीलकान्त महतो को मार डाला. इधर घटना की सूचना मिलते काफी संख्या में ग्रामीण हो हल्ला मचा कर हाथियों का झुंड को भगाया ओर इसकी सूचना वन विभाग व चौका पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी, चौका पुलिस, जिप सदस्य सबिता मार्डी, मुखिया सुकराम मांझी, समाजसेवी खगेन महतो घटना स्थल पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड द्वारा खुंटी गांव में जमकर उत्पात मचा रहा हैं.

जगन्नाथ मंदिर वाली सड़क होगी फोर लेन

रांची. कटहल मोड़-इटकी रोड से जगन्नाथ मंदिर, विधानसभा, नया हाईकोर्ट भवन जाना आसान होगा, क्योंकि अब फोर लेन की नयी सड़क बनायी जायेगी. यह सड़क कटहल मोड़ से पुंदाग होते हुए जगन्नाथ मंदिर तक निकलेगी. इसका सर्वे करा लिया गया है. डीपीआर पथ निर्माण विभाग तैयार करायेगा. यह भी कहा गया है कि सड़क निर्माण में कितनी जमीन लेनी होगी और इसमें कितनी रैयती जमीन है. फिलहाल जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए इटकी रोड में रिंग रोड से नयासराय होकर निकलना पड़ता है. वहीं पुंदाग होकर रास्ता अच्छा नहीं है.

अंडरग्राउंड केबल चार्जिंग के कारण आज बाधित रहेगी बिजली की आपूर्ति

जमशेदपुर. रविवार को 33केवी करनडीह फीडर तथा 33 केवी जुगसलाई फीडर के दूसरे अंडर ग्राउंड केबल को चार्ज करने के लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र करनडीह तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई के सभी 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह आठ से 11 बजे दिन तक बंद रहेगा. इससे करनडीह, परसुडीह, गवालापट्टी, हलुदबनी, मकदमपुर, बागबेड़ा कॉलोनी, बागबेड़ा बस्ती, बड़ौदा घाट, हरहरगुट्टू, मतलाडीह, कीताडीह, गाराबासा, चौक बाजार, डिकोस्टा रोड, गौरीशंकर रोड, एमई स्कूल रोड, महतो पारा रोड, हिल व्यू , नया बाजार, गोशाला रोड, स्टेशन रोड, सदर हॉस्पिटल, गोशाला चौक, खासमहल, गोलपहाड़ी, यूसिल ऑफिस, डिस्पेंसरी रोड, घोड़ा चौक, गुदरी मार्केट सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 25 मई को खूंटी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शनिवार को उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की मैपिंग, रूट लाइन, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का निर्देश दिया.

NEWS LINK

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें