13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:48 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: टीबी की रोकथाम में झारखंड का पहला जिला बना रांची, चिकित्सक सम्मानित

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

टीबी की रोकथाम में झारखंड का पहला जिला बना रांची, चिकित्सक सम्मानित

रांची : झारखंड की राजधानी रांची को टीबी की रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्ड मेडल मिला. रांची राज्य का पहला जिला बना जिसे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. इससे पहले वर्ष 2022 में लोहरदगा जिले को कांस्य पदक मिला था. विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजीत प्रसाद को यह सम्मान मिला है.

- Advertisement -

रांची में डीजे वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

रांची : कांके में सरहुल की शोभायात्रा में शामिल एक युवक की मौत डीजे वाहन की चपेट में आने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सरना मैदान से बोड़ेया के मंटू टेंट हाउस का डीजे वाहन मैदान से निकलते वक्त जब ऊंची चढ़ान पर चढ़ रहा था. इसी दौरान युवक वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

सरहुल को लेकर रांची के नामकुम में जमकर थिरके लोग

Jharkhand Breaking News Live: टीबी की रोकथाम में झारखंड का पहला जिला बना रांची, चिकित्सक सम्मानित
Jharkhand breaking news live: टीबी की रोकथाम में झारखंड का पहला जिला बना रांची, चिकित्सक सम्मानित 1

नामकुम (राजेश कुमार) : रांची के नामकुम क्षेत्र में सरहुल पूजा समिति द्वारा सरहुल टांड में भव्य मेला का आयोजन किया गया. 22 गांवों के दर्जनों खोरड़ा टीम गाजे-बाजे के साथ पहुंची और पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य किया. मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिला परिषद सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, कांग्रेस नेता रमेश पांडेय, मुखिया निशा उरांव, लक्ष्मी कुमारी, नीता कच्छप, अनिता तिर्की, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह शामिल हुए. विधायक ने मांदर बजाकर नृत्य किया. सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष बिरसा पाहन, उपाध्यक्ष सोनल कच्छप, आरती कुजूर, अशोक मुंडा,अनिल वर्मा,शंकर गोप, मुन्ना बड़ाइक, विजय टोप्पो, पंचू तिर्की, किरण सांगा, राजू लकड़ा, देवचंद्र कोरियार, बलराम कोरियार आदि ने योगदान दिया.

लखराज जमीन की रजिस्ट्री व हस्तांतरण के मुद्दे पर चल रहा अनशन 10वें दिन टूटा

देवघर में लखराज जमीन की रजिस्ट्री व हस्तांतरण के मुद्दे पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान का आमरण अनशन 10वें दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया. प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इसके बाद एसडीएम दीपांकर चौधरी ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया.

गुमला में 13 साल की आदिवासी लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास

गुमला से 55 किमी दूर चैनपुर प्रखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. तीन युवक जब लड़की का रेप करने में नाकाम रहे, तो उन्होंने उसे चलती गाड़ी से फेंक दिया. इससे लड़की घायल हो गया. पुलिस ने तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि 13 साल की आदिवासी लड़की का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. चैनपुर कॉलेज टोंगरी ले गये. वहां नाबालिग लड़की से मारपीट की और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया.

चक्रधरपुर में हार्ट अटैक से जीआरपी जवान की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

चक्रधरपुर के जीआरपी थाना में तैनात 59 वर्षीय जीआरपी जवान कृष्णा तामसोय की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जीआरपी जवान के हार्ट अटैक से मौत की घटना से पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस विभाग में शोक लहर दौड़ गयी. चक्रधरपुर थाना परिसर में जीआरपी जवान कृष्णा तामसोय के पार्थिव शरीर को तमाम पुलिस कर्मी व पुलिस अधिकारियों ने सलामी और भावपूर्ण अंतिम विदाई दी.

सरहुल के अवसर पर आदिवासी बॉयज हॉस्टल पहुंचे CM हेमंत सोरेन

सरहुल के अवसर पर आदिवासी बॉयज हॉस्टल पहुँचे सीएम हेमंत सोरेन. पहले की पूजा फिर सखुआ पौधे को परिसर में लगाया. कार्यक्रम में पहुँचे सीएम ने सभी को सरहुल की शुभकामनाएं दी.

लोहरदगा में टांगी से मारकर की बहन की हत्या

लोहरदगा. भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया टाना टोली में लल्लू टाना के 20 वर्षीय पुत्र सुनील टाना ने अपनी सगी बहन सुमति कुमारी उम्र 16 की टांगी से मारकर हत्या कर दिया. भंडरा पुलिस ने हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किये गए टांगी को बरामद कर जब्त कर लिया है.

कैबिनेट की बैठक 27 को होगी

रांची. झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को होगी. दिन के 3.30 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली कैबिनेट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा.

आज निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा

आज सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. गुरुवार को किशोरों और युवाओं ने केकड़े और मछलियां पकड़ी, जिन्हें सुरक्षित 'रसवा घर' में रखा गया. पुरखों को बिना तेल के बनी चावल की रोटी, पानी और तपावन अर्पित की गयी. शाम में घड़े रख कर जल रखाई पूजा हुई. सिंगबोंगा व अन्य देवताओं तथा पुरखों को याद किया गया. शुक्रवार को घड़ों को देख कर पाहन बारिश और खेती की भविष्यवाणी करेंगे. पूजा के बाद सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें