26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 05:39 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 3.5 फीसदी हिस्सा बेचेगी सरकार

Advertisement

Breaking News Live updates: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट पेश किया. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये. सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज जारी करेगी 125 उम्मीदवारों की लिस्ट. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 3.5 फीसदी हिस्सा बेचेगी सरकार

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 2,450 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी, जिससे उसे करीब 2,800 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. एचएएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी.

कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म पुरस्कार

बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में देश के प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके अलावा, एसएम कृष्णा को पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया है.

पंजाब विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव नामंजूर

पंजाब विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलने के बाद पार्टी विधायकों के आसन के समक्ष आ जाने और अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्र सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाए जाने की शिअद द्वारा आलोचना किए जाने के कारण बुधवार को खूब हंगामा हुआ. विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के नेता व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अध्यक्ष से उनकी पार्टी द्वारा कानून-व्यवस्था पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव के बारे में पूछा. विधानसभा अध्यक्ष कुल्तार सिंह संधवान ने बताया कि प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया है. इस पर विरोध जताते हुए कांग्रेस के विधायक और आसन के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी करने लगे.

अमेरिका में गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

न्यूज चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली में किया है भारी निवेश : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्रों में भारी निवेश किया है. यह बजट स्वच्छ, सुंदर, आधुनिक दिल्ली पर केंद्रित है.

केरल में रोजाना हो रही कोरोना की समीक्षा : स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन कोविड मामलों की समीक्षा की जा रही है। राज्य में कोविड क्लस्टर नहीं बने हैं। जिला और अस्पताल अस्पतालों के लिए सर्ज प्लान तैयार करेंगे। और जीनोम अध्ययन किए जाएंगे.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर शाम साढ़े चार बजे समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के सबवैरिएंट के बढ़ते मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियों केअलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी वाले केस में राहत नहीं मिली है. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनके हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही थी. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.

दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटाए गए

2 राजाजी मार्ग स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के बाहर से बैरिकेड्स हटा दिए गए.

अमृतपाल सिंह के घर पहुंची पंजाब पुलिस, मां और परिजन से पूछताछ

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस पकड़ से दूर है. जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के घर पर पहुंची है. जहां अमृतपाल की मां और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

अमृतपाल की प्लेटिना बाइक बरामद, 154 समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि पंजाब पुलिस ने जलांधर से उस प्लेटिना बाइक को बरामद कर लिया है, जिसकी मदद से अमृतपाल फरार हुआ था. बाइक की व्यवस्था करने वाले दो शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर का गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, आज के पावन दिन माता शारदा का मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. आज मैं वहां नहीं हूं लेकिन जब भी मैं जम्मू आऊंगा, मेरी यात्रा इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शुरू होगी.

अमृतपाल सिंह अब भी फरार, 70 लोगों को पुलिस ने बठिंडा से किया गिरफ्तार

सुरिंदर पाल सिंह परमार, एडीजीपी बठिंडा ने बताया, बठिंडा रेंज में हमने 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हम अलर्ट पर हैं. स्थिति शांतिपूर्ण है. लोगों में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. लोगों ने हमें बहुत समर्थन दिया है और आशा है कि वे हमारा सहयोग करते रहेंगे.

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया दिल्ली का बजट, केजरीवाल मॉडल को बताया आशा की किरण

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने अपने बजट भाषण में केजरीवाल मॉडल को आशा की नयी किरण बताया. उन्होंने कहा, महंगाई के दौर में केजरीवाल मॉडल कामयाब हुआ. बजट भाषण में उन्होंने कहा, 8 साल में दिल्ली में अभूतपूर्व प्रगति आयी है.

बिल्किस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए SC राजी

सुप्रीम कोर्ट 2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिल्किस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए एक बेंच गठित करने पर सहमत हो गया है.

पीएम मोदी पोस्टर मामले को लेकर जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ्तारी और 100 से अधिक एफआईआर दर्ज किया है. अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने की तैयारी में है. आप गुरुवार को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र, अमृतपाल पर NSA के तहत कार्रवाई की मांग की

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा ने अमृतपाल सिंह मामले में डीजीपी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, निर्दोष लोगों को निशाना न बनाया जाए. उन्होंने कहा, कांग्रेस देश विरोधी लोगों के साथ नहीं है. उन्होंने अमृतपाल पर NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार, कांग्रेस ने पंजाब और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा, पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी. मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है. इसके पीछे कोई साजिश है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और खालिस्तान की बात करनी चाहिए लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.

बजट टैब के साथ दिल्ली विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट टैब लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंच गये हैं. वह आज बजट पेश करेंगे.

गुजरात के भरूच में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग, मौके पर दमकल की 5 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद

गुजरात के भरूच जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 5 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं.

हिमाचल प्रदेश में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

देवेंद्र फडणवीस ने गुड़ीपड़वा की शुभकामनाएं दी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को गुड़ीपड़वा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस मौके पर कहा, कोविड के बाद हम इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं, मैं सभी को गुड़ीपड़वा की शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी के खिलाफ लगाये आपत्तिजनक पोस्टर, 6 लोग गिरफ्तार

एएनआई के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया, दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था. प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

विवादों के बाद आज पेश होगा दिल्ली का बजट

भारी विवादों के बाद आज दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि केंद्र ने दिल्ली के बजट को रोकने की साजिश रची और कहा कि 21 मार्च काला दिन है.

पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें