16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:12 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: बोकारो के जारंगडीह में कोयला व्यवसायी को गोली लगी, कथारा-फुसरो रोड जाम

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: पलामू के पूर्व आईएफएस अधिकारी व्यास सिंह का शनिवार को रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया. गुमला के देवाकी गांव में आग, एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान. गोड्डा में किशोर ने गर्लफ्रेंड को मार डाला, किसी और से बात करने से था नाराज. झारखंड में कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को शाम 5 बजे. झारखंड की प्रीति ने नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बोकारो के जारंगडीह में कोयला व्यवसायी को लगी गोली, कथारा-फुसरो रोड जाम

जारंगडीह (बोकारो) : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर समीप शनिवार की देर रात 46 वर्षीय कोयला व्यवसायी शांति पद गोराई को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शांति पद को तत्काल बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बोकारो रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल, गांधीनगर और कथारा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग को जामकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना के संबंध में बताया गया कि एक बाइक में सवार तीन युवक काफी समय से आपस में ही विवाद कर रहे थे‍. जिसे सुनकर कई लोग वहां पहुंचे तथा तीनों को घर जाने की बात कहने पर तीनों युवक चले गए, लेकिन कुछ समय बाद फिर वापस आकर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दिया. उसी समय शांति पद गोराई अपने आवास से बड़े भाई महादेव गोराई के घर जा रहा था. इसी बीच एक गोली उसके कमर के नीचे जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, पुलिस जाम करने वालों को समझाने में जुटी है.

- Advertisement -

रांची के हटिया में सिलेंडर ब्लास्ट, आठ लोग झुलसे

रांची : राजधानी रांची के हटिया क्षेत्र में सिलेंडर फटने से आठ लोग झुलस गये. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला स्थित अजमेरी खातून के घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि एस्बेस्टस छत क्षतिग्रस्त हो गया‍. इस हादसे में आठ लोग झुलस गये. घायल सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रविवार को गोड्डा-सियालदह पैसेंजर ट्रेन रद्द

गोड्डा : ट्रेन संख्या (03112) गोड्डा-सियालदह पैसेंजर का परिचालन रविवार को रद्द रहेगी. यातायात नियंत्रक पवन कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के निहट्टी में नन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण रविवार को ट्रेन सियालदह नहीं जायेगी. दिनभर के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है.

गुमला में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी फरार

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र की बिलिंगबिरा पंचायत स्थित भौंराटोली गांव में गणेश सिंह (75 वर्ष) ने अपनी पत्नी मैना देवी (67 वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था जिससे उसकी जान चली गयी. घटना के पीछे पति-पत्नी में आपसी विवाद बताया जा रहा है. पत्नी की हत्या करने के बाद गणेश सिंह फरार है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया. पुलिस के अनुसार, मैना देवी शुक्रवार की शाम पांच बजे बकरी चराकर घर लौटी थी. तभी पति गणेश सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गणेश ने पत्नी मैना देवी को घर में रखे कुल्हाड़ी से सिर में वार कर दिया. आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल मैना देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, गुमला में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

देवघर और धनबाद सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना, रहें अलर्ट

रांची : झारखंड के देवघर और धनबाद सहित बोकारो, गिरिडीह, दुमका और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम केंद्र, रांची ने राज्य के कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना भी जतायी है.

पूर्व आईएफएस अधिकारी व्यास सिंह का रांची में निधन

पलामू के पूर्व आईएफएस अधिकारी व्यास सिंह का शनिवार को रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया. व्यास सिंह पलामू टाइगर रिजर्व के कुशल वन पदाधिकारी के रूप में देश भर में जाने जाते थे. पिछले कुछ महीनों से वह बीमार चल रहे थे. रांची में ही उनका इलाज चल रहा था. उनके पुत्र ज्योतिरीश्वर सिंह भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं.

गुमला के देवाकी गांव में आग, एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान

गुमला जिला के देवाकी ग्राम निवासी मांगा उरांव के घर में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिन में करीब 11 बजे अचानक घर में आग लग गयी. उस वक्त घर पर कोई नहीं था. ग्रामीणों ने आग की लपटें देखी, तो उसे अपने स्तर से बुझाने की कोशिश शुरू की. 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

लोहरदगा में अवैध बालू के खनन में आठ ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू के खनन तथा परिवहन पर शनिवार को प्रशासन ने चाबुक चलाते हुए बालू के अवैध खनन तथा परिवहन कर रहे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया. कुछ ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक साल से लगातार अवैध खनन पर हो रहे कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

किसी और से बात करने पर किशोर ने गर्लफ्रेंड को मार डाला

झारखंड के गोड्डा जिले में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के किसी अन्य लड़के से बात करने की जानकारी मिलने के बाद 17 साल के एक किशोर ने कथित रूप से उसे मार डाला. पुलिस ने बताया कि होली के दिन यह लड़की लापता हो गयी थी और बृहस्पतिवार सुबह एक खेत में उसका शव मिला. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के और लड़की ऊर्जानगर के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ते थे और उनके बीच प्रेम संबंध था.

इंडियन राउंड मिक्स टीम सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में

सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड की इंडियन राउंड मिक्स टीम अनिल लोहरा और वर्षा खलखो की जोड़ी ने राजस्थान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अनिल लोहरा एवं वर्षा खालको की जोड़ी की फाइनल में ऑल इंडिया पुलिस टीम से भिड़ंत होगी.

Jharkhand Breaking News: बोकारो के जारंगडीह में कोयला व्यवसायी को गोली लगी, कथारा-फुसरो रोड जाम
Jharkhand breaking news: बोकारो के जारंगडीह में कोयला व्यवसायी को गोली लगी, कथारा-फुसरो रोड जाम 1

झारखंड में कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को शाम 5 बजे

झारखंड में कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को शाम 5 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक बुधवार दिनांक 15 मार्च 2023 को अपराह्न 5:00 बजे अथवा विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद रांची में होगी. बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

झारखंड की प्रीति ने नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत

झारखंड की प्रीति लकड़ा ने 18वें नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक जीता है. कर्नाटक में आयोजित यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में झारखंड को रजत पदक दिलाने वाली प्रीति लकड़ा गर्ल्स रेसिडेंशियल सेंटर हजारीबाग की छात्रा है. हालांकि, वह सिमडेगा जिले की रहने वाली है. उसकी दो बहनें हॉकी प्लेयर हैं.

Jharkhand Breaking News: बोकारो के जारंगडीह में कोयला व्यवसायी को गोली लगी, कथारा-फुसरो रोड जाम
Jharkhand breaking news: बोकारो के जारंगडीह में कोयला व्यवसायी को गोली लगी, कथारा-फुसरो रोड जाम 2

हल्दीपोखर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

पूर्वी सिंहभूम के पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के हाता-हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर कौशल विकास केंद्र के समीप बस के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक का नाम रवि गोप है, जबकि घायल का नाम जीतेन भगत है. दोनों गितिलता के निवासी हैं. जीतेन भगत की पुत्री का विवाह 13 मार्च को होना है. बेटी की शादी की खरीदारी के लिए वह मोटरसाइकिल से हल्दीपोखर हाट गये थे. वहां से लौटने के क्रम में कौशल विकास केंद्र के समीप ओडिशा की ओर से जमशेदपुर जा रही बस ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे रवि गोप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जीतेन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये.

हज यात्रा के लिए आवेदन की तारीख 20 मार्च तक बढ़ी

हज यात्रा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 20 मार्च की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च तक निर्धारित थी. आवेदन कम आने व अन्य कारणों से इसकी तिथि बढ़ायी गयी है. राज्य से अब तक 2100 लोगों ने आवेदन किया है. राज्य हज समिति ने अब तक 300 से अधिक लोगों को जेआरएफ नंबर जारी किया है.

13 मार्च को प्रदेश कांग्रेस का राजभवन मार्च

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 13 मार्च को कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे़ केंद्र पर अडानी के पक्ष में नीति बनाने का आरोप लेकर राजभवन तक मार्च करेंगे़ शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राजभवन घेराव को लेकर कार्यकारी अध्यक्षों व जिलाध्यक्षों को साथ वर्चुअल बैठक की. सभी जिलाध्यक्षों को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 11 मार्च को अपने प्रभार जिला में प्रदेश को महासचिव जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष व कांग्रेसजनों के साथ बैठक करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें