21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: मेघालय- कल राज्यपाल से मिलेंगे कोनराड संगमा, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

Advertisement

Breaking News: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में सांस के संक्रमण से सात बच्चों की मौत, अडानी-हिंडनबर्ग मामले जांच को लेकर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट. नई दिल्ली में जी20 समिट को लेकर विदेश मंत्रियों की बैठक मे पीमोदी ने कहा-'ग्लोबल सोच के साथ आगे बढ़ रहा है' . देश-विदेश की बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

राज्यपाल से मिलेंगे कोनराड संगमा

पूर्वोत्तर राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में कोनराड संगमा कल सरकार गठन को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं. राज्यपाल से मिलकर वो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

- Advertisement -

पूर्व प्रधान न्यायाधीश जस्टिस अजीज मुशब्बर अहमदी का निधन

भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश जस्टिस अजीज मुशब्बर अहमदी का उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से आज यानी गुरुवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उनके परिवार के एक करीबी अधिवक्ता ने यह जानकारी दी. अधिवक्ता महमूद प्राचा ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में न्यायमूर्ति अहमदी का निधन हो गया. (भाषा)

साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे

पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव परिणामों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और एक समृद्ध त्रिपुरा का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं त्रिपुरा को फिर से बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह विकास समर्थक राजनीति की जीत है जिसे बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में दिया है.

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूरे देश में जश्न मना रहे हैं. थोडी देर में बीजेपी के मुख्यालय में पीएम मोदी पहुंचने वाले है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

जीत से बीजेपी खेमें में जश्न, पीएम ने दिया धन्यवाद

पूर्वोत्तर में बीजेपी को मिली बड़ी जीत से बीजेपी खेमें में जश्न है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.

सरकारी स्कूल के क्लर्क ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

उत्तर प्रदेश के नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के क्लर्क ने गुरुवार को स्कूल परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग में 80 प्रतिशत झुलसे क्लर्क को उपचार के लिये अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि क्लर्क ने स्कूल प्रिंसिपल सीमा चंदेल और स्टाफ के अन्य लोगों के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित के पर्चा बयान में बाद मामला दर्ज किया जायेगा. (भाषा)

शराब कारोबारी अमनदीप ढाल को पांच दिन की ईडी रिमांड

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब कारोबारी अमनदीप ढाल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. ढाल को दिल्ली आबकारी नीति में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. वह इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए 10वें व्यक्ति हैं.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में आप ने कहा, अदालती आदेश मोदी सरकार पर ‘जोरदार तमाचा’

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट समेत शेयर बाजार के विभिन्न नियामकीय पहलुओं की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से समिति गठित करने का आदेश नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘जोरदार तमाचा’ है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि इससे आज साबित हो गया कि मोदी सरकार भ्रष्ट और नकारा है. उन्होंने दावा किया कि अदाणी को बचाने के लिए मोदी किसी भी हद तक जा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर दुर्घटना जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मिनी बस के पलटने से दो यात्रियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को एक मिनी बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 12 घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि बुढाल से कांडी जा रही मिनी बस फनी त्राण गांव के पास पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे पलट गई.

इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को बताया दुनिया भर में सबसे प्रिय नेता

इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा- 'पीएम मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय हैं. यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता रहे हैं और इसके लिए बधाई'

पीएम मोदी ने इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी को लेकर खुशी जाहिर की

पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं. यह बहुत ख़ुशी की बात है कि इटली ने इंडो पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव में शामिल होने का निर्णय लिया है

दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग की भारत यात्रा के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग की भारत यात्रा के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय चौक पर प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. महिला कांग्रेस प्रमुख नीता डिसूजा ने कहा, "हम चीन का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमारी सेना को मारा है."

पश्चिम बंगाल : सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आगे

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के अब तक के रूझान के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. बिस्वास को वाम दलों का समर्थन है, वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी से 2,814 मतों से आगे हैं. बिस्वास को 22,234 वोट और बनर्जी को 19,420 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के दिलीप साहा ने 6,305 वोट हासिल किए हैं

तमिलनाडु उपचुनाव : इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन को बढ़त बरकरार

तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन को बढ़त बरकरार रखी है.

मेघालय के नर्तियांग विधानसभा सीट पर NPP का कब्जा, कांग्रेस की करारी हार

मेघालय में एक सीट का परिणाम आया, एनपीपी के स्निआवभालंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 मतों से हरा कर नर्तियांग विधानसभा सीट जीती.

दिल्ली: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने कारोबारी अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिंडको सेल्स के निदेशक एवं शराब कारोबारी अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया

तमिलनाडु उपचुनाव : इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव के वास्ते जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलनगोवन 5,556 मतों से आगे चल रहे हैं.

कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान 'महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें कानून से परे जाकर देखना होगा'

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू एनएचआरसी सम्मेलन में कहा कि, 'महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें कानूनी प्रावधानों के परे जाकर देखना होगा तथा समाज को एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, बाल यौन शोषण सबसे गंभीर और परेशान करने वाली चुनौती अपराध तो सभी बुरे हैं, लेकिन बच्चों के खिलाफ ऐसे अपराध जिन्हें बर्दाश्त कर पाना मुश्किल है, उनसे अलग तरीके से निपटने की जरूरत है'.

'CBI निदेशक के तर्ज पर हो चीफ एलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति'- SC

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने भारत के चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया में सुधार की मांग करने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की चुनाव आयोग को स्वतंत्र होना चाहिए और यह संविधान के प्रावधानों और न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और कानूनी तरीके से कार्य करने के लिए बाध्य है. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पीएम, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता वाली समिति की सिफारिश पर होगी.

अदाणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया एक्शन, 6 सदस्यीय कमिटी का गठन, सेबी को भी गड़बड़ी की जांच का निर्देश

अदाणी मामले में सुप्रीम कोर्ट एक्शन लेते हुए 6 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है साथ ही, सेबी को भी गड़बड़ी की जांच का निर्देश दिए, सेबी को 2 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

रामगढ़ उपचुनाव: तीसरे राउंड में 11,821 वोट से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी

रामगढ़ उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है, तीसरे राउंड में 11,821 वोट से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो 7072 के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

महाराष्ट्र उपचुनाव : कसबा में कांग्रेस उम्मीदवार आगे, भाजपा प्रत्याशी ने चिंचवड़ में बढ़त बनाई

महाराष्ट्र के पुणे जिले की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रूझान के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर कसबा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने चिंचवड़ सीट पर बढ़त हासिल कर ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाएं होने के नाते, हमारी उन देशों के प्रति भी जिम्मेदारी बनती है, जो इस कक्ष में मौजूद नहीं हैं. भू-राजनीतिक तनाव को कैसे कम किया जाए, इसे लेकर हम सभी का अपना रुख और नजरिया है. पिछले कुछ वर्षों के अनुभव-वित्तीय संकट, वैश्विक महामारी, आतंकवाद और युद्ध दिखाता है कि वैश्विक शासन प्रणाली अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि हम जिन मुद्दों को हल नहीं कर सकते, उन्हें उन मामलों के आड़े नहीं आने देने चाहिए, जिनका समाधान हम निकाल सकते हैं.

झारखंड की रामगढ़ विधानसभा चुनाव, बैलेट पेपर पर NDA प्रत्याशी को बढ़त 

झारखंड की रामगढ़ विधानसभा चुनाव, बैलेट पेपर पर NDA प्रत्याशी को बढ़त देखने को मिल रहा है.

G20 विदेश मंत्रियों का सम्मेलन, पीएम  मोदी का संदेश 

G20 विदेश मंत्रियों का सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा की समावेशी सोच के साथ हमें आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा की ग्लोबल सोच के साथ आगे बढ़ रहा है भारत. मैं G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत में आपका स्वागत करता हूं. यह एकता, एक उद्देश्य और कार्रवाई की एकता की आवश्यकता का संकेत देता है. मुझे उम्मीद है कि आज की आपकी बैठक आम और ठोस उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एक साथ आने की भावना को दर्शाए.

महाराष्ट्र : कसबा, चिंचवड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी

महाराष्ट्र के पुणे जिले की कसबा और चिंचवड़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के प्रतिनिधित्व वाली सीट पर उपचुनाव 26 फरवरी को हुआ था, जिसमें औसतन 50 प्रतिशत मतदान हुआ.

अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद: विशेषज्ञों के पैनल पर आज फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट  

हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद अडाणी समूह के शेयरों में हाल में आई गिरावट पर दाखिल जनहित याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बृहस्पतिवार को फैसला सुना सकता है. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा तथा न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ शेयर बाजार के लिए मौजूदा नियामक उपायों को मजबूत करने के मकसद से विषय विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के संबंध में अपना फैसला सुना सकती है.

त्रिपुरा और नागालैंड मे बीजेपी की वापसी, मेघालय मे एनपीपी का बेहतरीन प्रदर्शन

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है. वहीं, मेघालय में मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है

नई दिल्ली में जी20 समिट को लेकर विदेश मंत्रियों की बैठक आज

सऊदी अरब, चीन, इंडोनेशिया, स्पेन, क्रोएशिया के विदेश मंत्री जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत पहुंचे.

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला शख्स, आरोपी ने लगभग 500 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए

भोपाल पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में आयुष्मान की विडाल एजेंसी में काम करता था। काम छोड़ने के बाद भी उसकी आईडी सक्रिय थी, जिसकी मदद से उसने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए. आरोपी ने लगभग 500 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। इसमें 3-4 लोग और शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। जांच जारी है

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं, इनमें 800 से ज्‍यादा प्रत्याशियों की किस्‍मत दांव पर लगी है, तीनों राज्‍यों को कुल 178 सीटें हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी, वहीं मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें